Science GK Questions in Hindi: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए Science GK Questions in Hindi पर जाकर विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर देख सकते हैं यहां से आपको परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न देखने के लिए मिल जाएंगे।
विज्ञान की तीन शाखाएं जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान जिनके बारे में हमने अलग-अलग सभी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर को जाना है लेकिन आज हम विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर को जानेंगे।
इस पेज में दिए गए Science GK Questions in Hindi आपके जनरल नॉलेज स्तर को बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए आपका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगा।
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है यहां से आप वे सभी प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यहां से आप परीक्षा की अच्छी तैयारी कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज का ज्ञान स्तर बढ़ा सकते हैं।
Science GK Questions in Hindi PDF

यदि आप Science GK Questions in Hindi की PDF प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर जाकर क्लिक करके वहां से PDF डाउनलोड करके कभी भी रिवीजन कर सकते हैं। पीडीएफ डाउनलोड आपके लिए बिल्कुल फ्री है। आज ही प्रैक्टिस प्रारंभ करें।
Science GK Questions in Hindi

Q1. मनुष्य का सामान्य तापक्रम कितना होता है ?
(A) 54.7 F
(B) 98.6 F
(C) 100.1 F
(D) 102.6 F
Ans:- (B) 98.6 F
Q2. मनुष्य के शरीर में प्रचुर मात्रा में पाया जाना वाला तत्व कौनसा है ?
(A) नाइट्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कैल्शियम
(D) लोहा
Ans:- (B) ऑक्सीजन
Q3. मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौनसा है ?
(A) प्रमस्तिष्क
(B) मध्यमस्तिष्क
(C) अनुमस्तिष्क
(D) शंखपाल
Ans:- (A) प्रमस्तिष्क
Q4. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है ?
(A) हृदय
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) मस्तिष्क
Ans:- (B) यकृत
Q5. परमाणु रिएक्टर में मंदक और प्रशीतक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) भारी जल
(B) प्रोटोन
(C) ठंडा पानी
(D) कार्बन
Ans:- (A) भारी जल
Q6. मानव रक्त का pH कितना होता है ?
(A) 7.4
(B) 7.1
(C) 5.9
(D) 6.5
Ans:- (A) 7.4
Q7. मनुष्य में रक्तचाप किस ग्रंथि के द्वारा नियंत्रण होता है ?
(A) एड्रीनल ग्रंथि
(B) थाइरॉइड ग्रंथि
(C) थाइमस ग्रंथि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) एड्रीनल ग्रंथि
Q8. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी होती है ?
(A) स्टेपीस
(B) फीमर
(C) टिबिया हड्डी
(D) कपाल हड्डी
Ans:- (A) स्टेपीस
Q9. मनुष्य के शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कौन सी होती है ?
(A) स्टेपीस
(B) फीमर
(C) टिबिया हड्डी
(D) कपाल हड्डी
Ans:- (B) फीमर
Q10. बुढापे में कौन सी ग्रंथि लुप्त हो जाती है ?
(A) एड्रीनल ग्रंथि
(B) थाइमस ग्रंथि
(C) पीयूष ग्रंथि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) थाइमस ग्रंथि
Q11. मनुष्य के रक्त में कौनसा धातु पाया जाता है ?
(A) कॉपर
(B) जस्ता
(C) लोहा
(D) चांदी
Ans:- (C) लोहा
Q12. मानव शरीर में क्रोमोसोम (गुणसूत्रों) की संख्या कितनी होती है ?
(A) 23
(B) 46
(C) 49
(D) 4
Ans:- (B) 46
Q13. मानव शरीर की सबसे बड़ी कोशिका का क्या नाम है ?
(A) यकृत
(B) तंत्रिका कोशिका
(C) हृदय
(D) ओवम
Ans:- (B) तंत्रिका कोशिका
Q14. मनुष्य के सामान्य रक्तचाप कितना होता है ?
(A) 120/80mm Hg
(B) 150/80mm Hg
(C) 150/90mm Hg
(D) इनमें से कोई नही
Ans:- (A) 120/80mm Hg
Q15. मानव शरीर का रक्त बैंक किसे कहते है ?
(A) प्लीहा
(B) यकृत
(C) हृदय
(D) यकृत
Ans:- (A) प्लीहा
Q16. मनुष्य के शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौनसी होती है ?
(A) थाइरॉइड ग्रंथि
(B) पिट्युटरी ग्रंथि
(C) यकृत
(D) थाइमस ग्रंथि
Ans:- (B) पिट्युटरी ग्रंथि
Q17. मानव शरीर में जल की मात्रा कितनी होती है ?
(A) 80
(B) 75
(C) 87
(D) 56
Ans:- (A) 80
Q18. मनुष्य के शरीर में पाचन मुख्यत: कहाँ पर होता है ?
(A) बड़ी आंत
(B) छोटी आंत
(C) यकृत
(D) वृक्क
Ans:- (B) छोटी आंत
Q19. मनुष्य के शरीर में पित्त कहाँ उत्पन्न होता है ?
(A) छोटी आंत
(B) हृदय
(C) यकृत
(D) बड़ी आंत
Ans:- (C) यकृत
Q20. मनुष्य में कौन सा रक्त सर्वदाता रुधिर वर्ग कहलाता है ?
(A) O
(B) A
(C) B
(D) AB
Ans:- (A) O
Q21. मनुष्य में कौन सा रक्त सर्वग्राही रक्त समूह कहलाता है ?
(A) O
(B) AB
(C) A
(D) B
Ans:- (B) AB
Q22. इन्सुलिन की कमी से कौन सा रोग होता है ?
(A) घेगा रोग
(B) डाइबिटीज़
(C) एनीमिया
(D) AIDS
Ans:- (B) डाइबिटीज़
Q23. मनुष्य के शरीर में इंसुलिन का निर्माण कहाँ पर होता है ?
(A) यकृत
(B) पिट्युटरी ग्रंथि
(C) अग्नाशय (Pancreas)
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) अग्नाशय (Pancreas)
Q24. मनुष्य के शरीर मे लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ पर होता है ?
(A) प्लीहा में
(B) हृदय में
(C) अस्थिमज्जा
(D) यकृत
Ans:- (C) अस्थिमज्जा
Q25. तापमान बढ़ने पर जब बर्फ पिघलता है तब बर्फ पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
(A) घनत्व बढ़ता है
(B) आयतन घटता है
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) कोई प्रभाव नहीं पड़ता
Ans:- (C) उपर्युक्त दोनों
Q26. भोजन का पाचन मनुष्य के किस अंग से प्रारंभ होता है ?
(A) मुँह
(B) यकृत
(C) छोटी आंत
(D) बड़ी आंत
Ans:- (A) मुँह
Q27. मानव शरीर के किस अंग को हमारे शरीर का रासायनिक कारखाना कहा जाता है ?
(A) गुर्दे
(B) लिवर
(C) फेफड़े
(D) किडनी
Ans:- (B) लिवर
Q28. मानव शरीर के किस अंग से नेफ्रोन का संबंध है ?
(A) जनन प्रणाली
(B) उत्सर्जन प्रणाली
(C) परिसंचरण प्रणाली
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) उत्सर्जन प्रणाली
Q29. निम्न में कौन मानव त्वचा को रंग प्रदान करता है ?
(A) मेलेनिन
(B) हिमोग्लोबिन
(C) केरोटीन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) मेलेनिन
Q30. हीमोग्लोबिन _ का मुख्य घटक है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) प्लेटेलेस्ट
(D) प्लाज्मा
Ans:- (A) RBC
Q31. “विटामिन” शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
(A) सी. फंक
(B) जगदीश चन्द्र बसु
(C) निकोला टेस्ला
(D) चार्ल्स बेबेज
Ans:- (A) सी. फंक
Q32. विटामिन को किन दो प्रकार में वर्गीकृत किया गया है ?
(A) पानी में घुलनशील वोटमिन
(B) वसा में घुलनशील विटामिन
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) उपयुक्त दोनों
Q33. कौनसा विटामिन ‘वसा में घुलनशील’ होता है ?
(A) विटामिन K
(B) विटामिन E
(C) विटामिन D
(D) विटामिन A
(E) उपयुक्त सभीं
Ans:- E. उपयुक्त सभीं
Q34. कौनसा विटामिन ‘जल में घुलनशील’ होता है ?
(A) विटामिन B
(B) विटामिन C
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C. उपयुक्त दोनों
Q35. ‘विटामिन के अध्ययन’ को क्या कहा जाता है ?
(A) विटामिनोलॉजी
(B) एस्ट्रोनॉमी
(C) एंथोलॉजी
(D) ओडोनटोलॉजी
Ans:- A. विटामिनोलॉजी
Q36. ‘विटामिन – A’ का रासायनिक नाम क्या होता है ?
(A) रेटिनॉल
(B) केल्सिफेरोल
(C) टोकोफेरोल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A. रेटिनॉल
Q37. कौनसा विटामिन ‘रक्त का थक्का’ बनाने में मदद करता है ?
(A) विटामिन K
(B) विटामिन E
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Ans:- A. विटामिन K
Q38. किस विटामिन में ‘कोबाल्ट’ पाया जाता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B12
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Ans:- B. विटामिन B12
Q39. ‘विटामिन ‘ क्या होते है ?
(A) कार्बनिक यौगिक
(B) अकार्बनिक यौगिक
(C) जीवित जीव
(D) रक्त का प्रकार
Ans:- A. कार्बनिक यौगिक
Q40. ‘गोल्डन धान’ में सर्वाधिक मात्रा में कौनसी विटामिन पायी जाती है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Ans:- A. विटामिन A
Q41. निम्नलिखित में से योगिकों के किस समूह को ‘सहायक आहार कारक’ कहा जाता है ?
(A) प्रोटीन
(B) हॉर्मोन
(C) विटामिन
(D) वसा
Ans:- C. विटामिन
Q42. सूर्य का प्रकाश त्वचा में उपस्थित ‘इरगेस्टिरॉल’ को किस विटामिन में परिवर्तित करता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Ans:- D. विटामिन D
Q43. ‘विटामिन E’ का महत्वपूर्ण स्रोत निम्नलिखित में कौनसा है?
(A) ताड़ का तेल
(B) नारियल का तेल
(C) गेहूँ अंकुर का तेल
(D) सरसों का तेल
Ans:- C. गेहूँ अंकुर का तेल
Q44. ‘विटामिन ‘ किस भाषा का शब्द है ?
(A) लेटिन
(B) अंग्रेज़ी
(C) हिंदी
(D) उर्दू
Ans:- A. लेटिन
Q45. हमारी शरीर में किस ‘विटामिन का उत्पादन उच्च दर’ पर होता है?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन A
(C) विटामिन B
(D) विटामिन C
Ans:- A. विटामिन D
Q46. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन ‘ हमारे शरीर में संश्लेषित’ होता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन K
(D) कोई भी विटामिन नहीं
Ans:- D. कोई भी विटामिन नहीं
Q47. मानव शरीर में ‘विटामिन A’ कहाँ संचित होता है ?
(A) यकृत
(B) वृक्क
(C) फेफड़ा
(D) हृदय
Ans:- A. यकृत
Q48. किस विटामिन की कमी के कारण बाल सफेद हो जाते है ?
(A) विटामिन B6
(B) विटामिन B12
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C. उपयुक्त दोनों
Q49. ‘कपास के बीज’ किस विटामिन से भरपूर होते हैं ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन E
(C) विटामिन D
(D) विटामिन K
Ans:- B. विटामिन E
Q50. ‘विटामिन B6′ का रासायनिक नाम क्या होता है ?
(A) थाइमिन
(B) पायरिडोक्सिन
(C) राइबोफ्लेविन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- B. पायरिडोक्सिन
Q51. ‘विटामिन B7’ का रासायनिक नाम क्या होता है ?
(A) केलसिफेरोल
(B) कोबलामिन
(C) बायोटिन
(D) नियासिन
Ans:- C. बायोटिन
Q52. ‘विटामिन C’ का रासायनिक नाम क्या होता है ?
(A) टोकोफेरोल
(B) नियासिन
(C) एस्कॉर्बिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- C. एस्कॉर्बिक अम्ल
Q53. ‘सूर्य के प्रकाश’ से कौनसा विटामिन मिलता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Ans:- D. विटामिन D
Q54. ‘पुरुषों एवं महिला में जनन की बीमारी’ किस विटामिन की कमी से होता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन C
Ans:- C. विटामिन E
Q55. ‘छिली हुई सब्जी’ को धोने से कौनसा विटामिन निकल जाता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन
Ans:- C. विटामिन C
Q56. ‘कैल्शियम की कमी’ मुख्य रूप से किस विटामिन के अभाव में होती है ?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन A
Ans:- A. विटामिन D
Q57. किस विटामिन को ‘एंटी कैंसर विटामिन ‘ भी कहते है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Ans:- A. विटामिन A
Q58. हमारे शरीर में कौनसा ‘विटामिन सबसे तीव्रता’ से बनता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन D
Ans:- D. विटामिन D
Q59. किस विटामिन को ‘सौंदर्य विटामिन ‘ भी कहते है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन C
(D) विटामिन E
Ans:- D. विटामिन E
Q60. साइनोकोबालमिन क्या है ?
(A) विटामिन B12
(B) विटामिन C
(C) विटामिन D
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- A. विटामिन B12
Q61. उस ग्रन्थि का नाम बताएं जो अन्य अंत स्त्रावी ग्रन्थियों के कार्यों को नियंत्रित करता है ?
(A) पिट्यूटरी ग्रन्थि
(B) अधिवृक्क ग्रन्थि
(C) अग्नाशय
(D) वृक्क
Ans:- (A) पिट्यूटरी ग्रन्थि
Q62. मानव शरीर की कौनसी कोशिकाएं प्राय मानव शरीर के सैनिक कहलाते है ?
(A) RBC
(B) WBC
(C) प्लेटलेट्स
(D) प्लाज़्मा
Ans:- (B) WBC
Q63. माइक्रोस्कोप के माध्यम से देखे जाने वाले कोशिकाओं, उत्तकों और अंगों के माइक्रोएनाटॉमी का अध्ययन क्या कहलाता है ?
(A) उत्तक विज्ञान
(B) हिस्टोलॉजी
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) उपयुक्त दोनों
Q64. बेरिएट्रिक सर्जरी किसी व्यक्ति के __ में परिवर्तित करते है ?
(A) नाक
(B) हृदय
(C) पाचन तंत्र
(D) फेफड़े
Ans:- (C) पाचन तंत्र
Q65. मादा पुष्प के किस भाग में निषेचन (fertilisation) होता है ?
(A) स्टिग्मा R
(B) अंडाशय
(C) रेशा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) अंडाशय
Q66. DNA मुख्य रूप से कोशिका के __ में संग्रहित होती है ?
(A) नाभिक
(B) गोलगी बॉडी
(C) प्लाज़्मा झिल्ली
(D) कोशिका द्रव्य
Ans:- (A) नाभिक
Q67. कौनसा उत्तक भोजन को एक पौधे के विभिन्न अंग तक पहुँचाता है ?
(A) फ्लोएम
(B) जाइलम
(C) नाभिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) फ्लोएम
Q68. विषाणु में क्या पाया जाता है ?
(A) न्यूक्लिक एसिड
(B) प्रोटीन
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) उपयुक्त दोनों
Q69. तेल टैंकर में प्रयोग होने वाला शब्द बैरल कितने लीटर के बराबर होता है ?
(A) 159 लीटर
(B) 200 लीटर
(C) 355 लीटर
(D) 500 लीटर
Ans:- (A) 159 लीटर
Q70. न्यूक्लियस के बाहर DNA कहाँ पाया जाता है ?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) राइबोसोम
(C) गोलगी बॉडी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) माइटोकॉन्ड्रिया
Q71. नवजात बच्चे को BCG का टीका कब दिया जाता है ?
(A) 6 महीने के भीतर
(B) जन्म के तुरंत बाद
(C) 48 घन्टे के भीतर
(D) सात दिन के भीतर
Ans:- (C) 48 घन्टे के भीतर
Q72. ग्लूकोमा रोग का संबंध मानव शरीर के किस अंग से है ?
(A) मस्तिष्क
(B) हृदय
(C) किडनी
(D) आँख
Ans:- (D) आँख
Q73. मानव वृक्क विकार किसके प्रदूषण के कारण होता है ?
(A) शीशा
(B) लोहा
(C) कैडमियम
(D) कार्बन
Ans:- (C) कैडमियम
Q74. किस वैज्ञानिक ने DNA का विश्लेषण सबसे पहले किया था ?
(A) हरगोविंद खुराना
(B) वाटसन और क्रीक
(C) फंक
(D) मेंडेल
Ans:- (B) वाटसन और क्रीक
Q75. जन्म से पहले बच्चे में लिंग का निर्धारण किया जाता है ?
(A) पिता का शुक्राणु
(B) माँ का भ्रूण
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) माँ का भ्रूण
Q76. थाइरोइड ग्रंथि का खराब होने का मुख्य कारण क्या है ?
(A) विटामिन A की कमी
(B) प्रोटीन की कमी
(C) आयरन की कमी
(D) आयोडिन की कमी
Ans:- (D) आयोडिन की कमी
Q77. वात परागण (anemophily pollination) किसके द्वारा होता है ?
(A) पक्षियों द्वारा
(B) कीटों द्वारा
(C) वायु द्वारा
(D) तितलियों द्वारा
Ans:- (C) वायु द्वारा
Q78. निम्न में से किसमें प्रति ग्राम प्रोटीन की मात्रा सबसे अधिक होती है ?
(A) सेब
(B) मूंगफली
(C) सोयाबीन
(D) आलू
Ans:- (C) सोयाबीन
Q79. कौनसा होर्मोन स्तन से दूध निकालने में मदद करता है, जब बच्चा स्तन से दूध निकालने में मदद करता है ?
(A) प्रोलैक्टिन
(B) एस्ट्रोजन
(C) प्रोजेस्टेरोन
(D) टेस्टोस्टेरोन
Ans:- (A) प्रोलैक्टिन
Q80. उभयचरों / जलथलचर (Amphibians) के अध्ययन सम्बंधित विज्ञान को क्या कहते है ?
(A) उभयसूर्पविज्ञान
(B) बायोलॉजी
(C) आकृतिविज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) उभयसूर्पविज्ञान
Q81. किस पोषक तत्व की कमी से आँखों की बीमारी रतौन्धी होती है ?
(A) प्रोटीन
(B) वसा
(C) विटामिन A
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) विटामिन A
Q82. किसी इंसान को हाइपरमेट्रोपिया है, नेत्र रोग विशेषज्ञ उसकी दृष्टि को ठीक करने के लिए किस प्रकार के लेंस का सुझाव देंगे ?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) बाईफ़ोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) उत्तल
Q83. हीमोग्लोबिन और मायोग्लोबिन दोनों के गठन के लिए _ की आवश्यकता होती है ?
(A) कैल्शियम
(B) विटामिन A
(C) आइरन
(D) प्रोटीन
Ans:- (C) आइरन
Q84. मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते है जिसमें तटीय प्रदेशों और शुष्क प्रदेशों में पवन गति को रोकने के लिए वृक्ष कतारों में लगाएं जाते है, ताकि मृदा आवरण को बचाया जा सके ?
(A) रक्षक मेखलाएँ
(B) चट्टान बाँध
(C) उपयुक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) रक्षक मेखलाएँ
Q85. नेरिस फेरेटिमा (केंचुआ) तथा हीरूडिनेरिया (रक्तचूषक जोक) किस संघ का उदाहरण है ?
(A) ऑर्थोपोडा
(B) एनेलिडा
(C) सिलेनट्रेटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) एनेलिडा
Q86. दूध का रंग किस प्रोटीन के कारण होता है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) मेलानिन
(C) केसिन
(D) क्लोरोफिल
Ans:- (C) केसिन
Q87. जीवाणु की खोज किसने की थी ?
(A) एंटोनी ल्यूवेनहोक
(B) रॉबर्ट कोच
(C) रोबर्ट हुक
(D) मेंडेल
Ans:- (A) एंटोनी ल्यूवेनहोक
Q88. एक विशेष कार्य करने वाले समान कोशिकाओं के समूह को क्या कहा जाता है ?
(A) उत्तक
(B) अंग
(C) हृदय
(D) मस्तिष्क
Ans:- (A) उत्तक
Q89. जब कोई मनुष्य सोया होता है तब RBC की संख्या पर क्या असर होता है ?
(A) कम हो जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) कोई फर्क नई पड़ता
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (A) कम हो जाता है
Q90. श्वेत प्लेग को आमतौर किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) क्षय रोग
(C) AIDS
(D) टाइफाइड
Ans:- (B) क्षय रोग
Q91. प्रकाश संश्लेषण वनस्पति कोशिका में स्थित __ में होता है ?
(A) राइबोसोम
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) न्यूक्लियस
(D) माइटोकॉन्ड्रिया
Ans:- (B) क्लोरोप्लास्ट
Q92. कौनसी कोशिकाएं पौधों के विभिन्न अंगों को जन्म देती है और पौधों को बढ़ने में मदद करती है ?
(A) ऑक्सीन
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) मेरिस्टेमेटिक
(D) साइटोकैनेसिस
Ans:- (C) मेरिस्टेमेटिक
Q93. कौन सा प्रोटीन रक्त का थक्का बनने में मदद करता है ?
(A) लेयुकोसाइट
(B) फ़िब्रोनोजेन
(C) हेपरिन
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (B) फ़िब्रोनोजेन
Q94. जिन प्राणियों में कोशिकाओं तीन भ्रूणीय स्तरों में व्यवस्थित होती है उन्हें __ कहते है ?
(A) द्विकोरिक
(B) त्रिकोरकी
(C) अंत त्वचा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) त्रिकोरकी
Q95. किसी जीवित शरीर के अंदर कोशिका या उत्तक की मृत्यु को क्या कहते है ?
(A) न्यूट्रोफिलिया
(B) नेक्रोसिस
(C) नियोप्लेसिया
(D) इनमें से कोई नही
Ans:- (B) नेक्रोसिस
Q96. जँभाई (yawning) क्यों आती है ?
(A) फेफड़े में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ने के कारण
(B) हृदय में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ने के कारण
(C) फेफड़े में ऑक्सीजन बढ़ने के कारण
(D) हृदय में ऑक्सीजन बढ़ने के कारण
Ans:- (A) फेफड़े में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ने के कारण
Q97. कौनसा विटामिन रक्त स्कंदन में मदद करता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन K
(C) विटामिन C
(D) विटामिन B
Ans:- (B) विटामिन K
Q98. मनुष्य के आंखों के रंग कौन निर्धारित करता है ?
(A) नेत्रपटल
(B) परितारिका
(C) कॉर्निया
(D) रेटिना
Ans:- (B) परितारिका
Q99. प्लाज़मा का रंग कौन सा होता है ?
(A) पीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) नीला
Ans:- (A) पीला
Q100. जीव कोशिकाओं में अनुवांशिक लक्षणों के नियंत्रण में कौन उत्तरदायी है ?
(A) DNA
(B) RNA
(C) होर्मोन
(D) एंजाइम
Ans:- (A) DNA
Q101. वयस्क मनुष्य में कितने लीटर खून होता है ?
(A) 7 से 8 लीटर
(B) 3 से 4 लीटर
(C) 8 से 9 लीटर
(D) 5 से 6 लीटर
Ans :- (D) 5 से 6 लीटर
Q102. मानव शरीर के रक्त का pH मान कितना होता है ?
(A) 6.8
(B) 7.1
(C) 7.4
(D) 8.2
Ans :- (C) 7.4
Q103. RBC का कब्रिस्तान किसे कहा जाता है ?
(A) अस्थिमज्जा
(B) इनेमल
(C) प्लीहा
(D) स्टेपीज़
Ans :- (C) प्लीहा
Science GK Questions in Hindi with Answer

Q1. नॉन स्टिक के बर्तनों की परत किसकी बनी होती है ?
Ans:- टेपलॉन की
Q2. वायुमंडल में कौन सी अक्रिय गैस नहीं पाई जाती है ?
Ans:- रेडॉन
Q3. गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग किया जाता है ?
Ans:- हीलियम गैस
Q4. फोटोग्राफी में किसका उपयोग होता है ?
Ans:- सिल्वर ब्रोमाइड
Q5. जल की अस्थाई कठोरता का कारण क्या है ?
Ans:- कैल्शियम और मैग्नीशियम के बाईकार्बोनेट का धुले रहना
Q6. लोहे को जंग से बचाने के लिए किसकी परत चढ़ाई जाती है ?
Ans:- जिंक की परत
Q7. शुद्धतम सोना की शुद्धता कितने कैरेट की होती है ?
Ans:- 24 कैरेट
Q8. लोहे का सबसे शुद्धतम रूप क्या है ?
Ans:- पिटवा लोहा
Q9. सबसे कठोर पदार्थ कौन सा होता है ?
Ans:- हीरा
Q10. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है ?
Ans:- आइसोप्रीन का
Q11. मानव द्वारा संश्लिष्ट पहला रेशा क्या था ?
Ans:- नायलान
Q12. सबसे उत्तम कोयला कौन सा होता है ?
Ans:- एन्थ्रासाइट
Q13. विद्युत धारा किससे मापी जाती है ?
Ans:- अमीटर से
Q14. अदिश राशियां कौन-कौन सी होती हैं ?
Ans:- कार्य, ऊर्जा, ताप, समय, चाल
Q15. रक्त में RBC के बढ़ने से कौनसी स्थिति बन जाती है ?
Ans:- पॉलीसाईथेमिया
Q16. टमाटर सॉस में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
Ans:- ऐसीटिक अम्ल
Q17. ऊन के लिए विख्यात पशु ‘पश्मीना’ क्या है ?
Ans:- बकरी
Q18. किस स्तनधारी के दूध में जल की मात्रा सबसे कम होती है ?
Ans:- मादा हाथी
Q19. मनुष्य के शरीर में ‘एण्टअमीबा हिस्टोलिटिका’ कहाँ पाया जाता है ?
Ans:- आंत
Q20. वस्यक व्यक्तियों में अस्थियों की संख्या कितनी होती हैं ?
Ans:- 206
Q21. मनुष्य की खोपड़ी में अस्थियों की संख्या कितनी होती है ?
Ans:- 22
Q22. व्यस्क मनुष्य की कशेरुकाओ की संख्या कितनी होती है ?
Ans:- 33
Q23. मनुष्य की पसलियों की संख्या कितनी होती है ?
Ans:- 24
Q24. मनुष्य की गर्दन में कशेरुकाएं की संख्या कितनी होती है ?
Ans:- 7
Q25. मनुष्य के श्वसन की गति कितनी होती है ?
Ans:- 16 बार प्रति मिनिट
Q26. मनुष्य के हृदय की गति कितनी होती है ?
Ans:- 72 बार प्रति मिनिट
Q27. व्यस्क मनुष्य का रक्तदाब कितना होता है ?
Ans:- 120/80
Q28. वयस्क मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है ?
Ans:- 37 डीग्री 98.4 फ़ारेनहाइट
Q29. मनुष्य के लाल रक्त कणिकाओं की आयु कितने दिन की होती है ?
Ans:- 120 दिन
Q30. मनुष्य के लाल श्वेत रक्त कणिकाओ की आयु कितने दिन की होती है ?
Ans:- 1 से 3 दिन
Q31. मनुष्य के चेहरे की अस्थियों की संख्या कितनी होती है ?
Ans:- 14
Q32. मनुष्य की हथेली की अस्थियों की संख्या कितनी होती है ?
Ans:- 14
Q33. मनुष्य के पंजे की अस्थियों की संख्या कितनी होती है ?
Ans:- 5
Q34. मनुष्य के हृदय की दो धड़कनों के बीच का समय कितना होता है ?
Ans:- 0.8 से.
Q35. मनुष्य के एक श्वास में खीची गई वायु कितनी होती है ?
Ans:- 500 मि.मी.
Q36. मनुष्य के सुनने की क्षमता कितनी होती है ?
Ans:- 20 से 120 डेसीबल
Q37. मानव शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 65%
Q38. मानव शरीर में कार्बन की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 18%
Q39. मानव शरीर में हायड्रोजन की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 10%
Q40. मानव शरीर में नाइट्रोजन की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 3%
Q41. मानव शरीर में कैल्शियम की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 2%
Q42. मानव शरीर में फास्फोरस की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 1%
Q43. मानव शरीर में पोटेशियम की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 0.35%
Q44. मानव शरीर में सल्फर की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 0.25%
Q45. मानव शरीर में सोडियम की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 0.15%
Q46. मानव शरीर में क्लोरीन की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 0.15%
Q47. मानव शरीर में मैग्नीशियम की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 0.05%
Q48. मानव शरीर में कॉपर की मात्रा कितनी होती है ?
Ans:- 0.05%
Q49. वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ?
Ans:- हाइड्रोजन
Q50. एक अश्वशक्ति कितने वाट के बराबर होती है ?
Ans:- 746 वाट
Q51. पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण होता है ?
Ans:- पृष्ठीय तनाव
Q52. स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी कितनी होनी चाहिए ?
Ans:- 17 मीटर
Q53. किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ?
Ans:- निर्वात
Q54. किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?
Ans:- बैंगनी
Q55. वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
Ans:- अवतल
Q56. आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं ?
Ans:- प्रकाश के अपवर्तन के कारण
Q57. प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है ?
Ans:- लाल, हरा, नीला
Q58. किन विद्युतचुम्बकीय तरंगो का पता लगाने के लिए गीगर ट्यूब का प्रयोग किया जाता है ?
Ans:- गामा किरणें
Q59. टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है ?
Ans:- टिन व सीसा
Q60. कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है ?
Ans:- कोयला खान
Q61. वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है, वह क्या कहलाता है ?
Ans:- जीवविज्ञान
Q62. फाइकोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans:- शैवाल का
Q63. पर्यावरण का अध्ययन जीव विज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है ?
Ans:- पारिस्थितिकी
Q64. तपेदिक (TB) उत्पन्न करने वाला जीवाणु कौन सा है ?
Ans:- माइकोबैक्टीरियम
Q65. Exo-biology में किसका अध्ययन किया जाता है ?
Ans:- बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन
Q66. ‘जीवविज्ञान के जनक’ के नाम से किसे जाना जाता है ?
Ans:- अरस्तू
Q67. जन्तुविज्ञान के जनक कौन कहलाते हैं ?
Ans:- अरस्तू
Q68. वनस्पतिविज्ञान के जनक कौन हैं ?
Ans:- थियोफ्रेस्टम
Q69. ‘चिकित्सा शास्त्र का जनक’ किसे कहा जाता हैं ?
Ans:- हिप्पोक्रेटस
Q70. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया किससे प्राप्त होते हैं ?
Ans:- जीवाणुओं से
Q71. यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनट में विभाजित होती है तो दो घण्टे में कितने जीवाणु बनेंगे ?
Ans:- 64
Q72. नाइट्रोजन यौगिकीकरण में कौन सी फसल सहायक है ?
Ans:- फली
Q73. मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है ?
Ans:- विटामिन K
Q74. मनुष्य के नेत्रों के स्वस्थ संचालन के लिए किस विटामिन का सम्बन्ध होता है ?
Ans:- विटामिन A
Q75. कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है ?
Ans:- विटामिन B
Q76. विटामिन A की कमी के कारण कौन सा रोग होता है ?
Ans:- नाइट ब्लाइंडनेस
Q77. छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन-सा विटामिन निकल जाता है ?
Ans:- विटामिन C
Q78. गोल्डन धान में सर्वाधिक मात्रा किस विटामिन की होती है ?
Ans:- विटामिन A की
Q79. ‘जीवविज्ञान’ (Bilology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
Ans:- लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
Q80. किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन है ?
Ans:- विटामिन D
Q81. प्रातः कालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उत्पन्न होता है ?
Ans:- विटामिन D
Q82. मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
Ans:- विटामिन D
Q83. विटामिन D के सर्जन में क्या पाया जाता है ?
Ans:- कैल्सिफेरॉल
Q84. विटामिन E का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans:- टोकोफेरॉल
Q85. विटामिन E विशेषत: किसके लिए महत्वपूर्ण है ?
Ans:- लिंग ग्रन्थियों की सामान्य क्रिया में
Q86. किस वैज्ञानिक ने प्रकाश के तरंग सिद्धांत (wave theory of light) को प्रस्तावित किया था ?
Ans:- क्रिशियन हाइगेन्स
Q87. विटामिन B2 का अन्य नाम क्या है ?
Ans:- राइबोफ्लेविन
Q88. एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरुष को दैनिक ऊर्जा की कितनी आवश्यकता होती है ?
Ans:- 4000 Kcal
Q89. साइनोकोबालामिन क्या है ?
Ans:- विटामिन B12
Q90. विटामिन C सबसे उत्त्म स्रोत है ?
Ans:- आँवला
Q91. खट्टे फल तथा चर्म को स्वस्थ रखने के लिए कौन-सा विटामिन जरूरी होता है ?
Ans:- विटामिन C
Q92. किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है ?
Ans:- विटामिन C
Q93. विटामिन C का रासायनिक नाम है ?
Ans:- एस्कॉर्बिक अम्ल
Q94. दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिती के कारण होता है ?
Ans:- कैसीम
Q95. सन्तुलित आहार में सन्निकटत: क्या होना चाहिए ?
Ans:- 1/5 प्रोटीन, 1/5 वसा और 3/5 कार्बोहाइड्रेट
Q96. पौधों और जन्तुओं में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होते है ?
Ans:- स्टार्च और ग्लूकोस
Q97. दिल का दौरा किस कारण से होता है ?
Ans:- हृदय में रक्त आपूर्ति की कमी
Q98. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी कौनसी होती है ?
Ans:- महाधमनी
Q99. कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है ?
Ans:- इटाई- इटाई
Q100. डायोड (diode) का प्रयोग किसके लिए होता है ?
Ans:- परिशोधन
Science GK Questions in Hindi Class 8

- मानव शरीर के सबसे बड़ी पेशी कौन सी होती है ? Ans:- सारटोरियस
- मानव शरीर में किन अंगो को लाल रक्त कण (RBC) का कब्र कहा जाता है ? Ans:- यकृत और प्लीहा में
- रक्त का थक्का बनाने में सहायक प्रोटीन कौन सा है ? Ans:- फाइब्रिनोजन
- Rh – तत्व किस जंतु से जुड़ा है ? Ans:- बंदर
- मानव शरीर मे कोन सा प्रोटीन शरीर के अन्दर रक्त को जमने से रोकता है ? Ans:- हिपेरिन
- जन्म के बाद मानव के किस उत्तक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता ? Ans:- तंत्रिका कोशिकाए (Nerve Cell)
- मनुष्य के सौन्दर्य का अध्ययन क्या कहलाता है ? Ans:- केलोलोजी’
- किसी जीवित देह के भीतर कोशिका या उत्तक की मृत्यु को क्या कहा जाता है ? Ans:- नेक्रासिस
- श्वसन मार्ग का वह भाग जो ग्रसनी को ट्रेकिया से जोड़ता है उसे क्या कहते है ? Ans:- लैरिंक्स या स्वर तंत्र
- मानव शरीर की सबसे छोठी मॉसपेशी कौन सी है ? Ans:- स्टेपीडियस
- उचित दर्शन के लिए न्यूनतम दुरी कितनी होती है ? Ans:- 25 से.मी
- मानव शरीर में कौन सी अंत: स्त्राव गर्दन में स्तिथ है ? Ans:- अवटु ग्रंथि (थाइरोइड)
- शरीर में सबसे मांसपेशी कौन सी होती है ? Ans:- ग्लुटस मक्सिमस
- मानव शरीर की सबसे पतली त्वचा कौन सी होती है ? Ans:- पलकें
- मनुष्य की त्वचा सबसे मोटी कहा होती है ? Ans:- पैर के तलवे पर
- लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ? Ans:- टायलिन
- मानव शरीर में कुल कितनी जोड़ी पसलियाँ होती है ? Ans:- 12 जोड़े या (24)
- अवग्रह ब्रहदांत्र (sigmoid colon) किसका भाग होता है ? Ans:- बड़ी आंत
- आखों का रंग हेतु उत्तरदाई रंजक (pigment) कहाँ पर होता है ? Ans:- आँख की पुतली या आईरिस
- मनुष्य की मृत्यु हो जाने के बाद क्या बढ़ते रहते है ? Ans:- बाल और नाख़ून
- मानव शरीर का नियंत्रण केंद्र जो मुख, प्यास, संतुलन तथा शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है ? Ans:- हाइपोथेलेमस ग्रंथि
- हमारे शरीर में अस्थियाँ तथा दांत किसके बने होते है ? Ans:- ट्राईकैल्शियम फॉस्फेट
- मानव जीवन काल में कितने दांत दो बार निकलते है ? Ans:- 20 दांत
- मानव जीवन काल में कितने दांत केवल एक ही बार निकलते है ? Ans:- 12
- किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है ? Ans:- वायरस
- कालाजार का रोगवाहक कौन है ? Ans:- सिकटा मक्खी
- कार्बन मोनोऑक्साइ प्रदूषक क्यों होता है ? Ans :- यह हीमोग्लोबिन के साथ प्रतिक्रिया करता है
- मानव शरीर के किस अंग को मानव शरीर का जैवरसायन प्रयोगशाला भी कहा जाता है ? Ans :- यकृत (जिगर)
- सुपर कूलिंग का अभि प्राय तरल के किस बिंदु पर शीतलता से है ? Ans :- हिमांक से नीचे
- पानी मे से पैदा होने वाले बुलबुले में जो चमक होती है, वह किस प्रिक्रिया के कारण होती है ? Ans :- प्रकाश के संपूर्ण आन्तरिक परावर्तन
- किसी तरंग की प्रबलता उसके, निम्न में से किसके अनुपात में होती है ? Ans :- आयाम का वर्ग
- प्रकाश की दिशा में होने वाले परिवर्तन की घटना जब वह एक माध्यम से अन्य माध्यम में होकर गुजरता है, क्या कहलाती है ? Ans :- अपवर्तन
- किन विद्युतचुम्बकीय तरंगो का पता लगाने के लिए बिंदु संपर्क डायोड का प्रयोग किया जाता है ? Ans :- सूक्ष्म तरंगे
- किस वैज्ञानिक ने कहा था किसी जंक्शन में प्रवेश करने वाली कुल धारा उस जंक्शन को छोड़ने वाली कुल धारा के बराबर होती है ? Ans :- किरचौफ़ का प्रथम नियम
- हृदय की धड़कन की गति किससे बढती है ? Ans :- अनुकम्पी तंत्रिका
- AB रक्त समूह में क्या नहीं पाए जाते है ? Ans :- एंटीबॉडी
- मानव शरीर में कौनसा हॉर्मोन रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रण करता है ? Ans :- इंसुलिन
- मानव शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया को रक्तोत्पति (Haematopoiesis) कहते है, ये प्रक्रिया कहाँ होती है ? Ans :- अस्थिमज्जा
- अगर किस प्रणाली पर कार्य करने वाले टॉर्क (आघूर्ण बल) के सदिश योग्य (vector sum) शून्य है, तो वह वस्तु …. में है ? Ans :- घूर्णीय संतुलन
- एक घूर्णन वस्तु पर …. हर बिंदु पर एक समान होता है ? Ans :- कोणीय वेग
- जब तरल और उसके आसपास के बीच का तापमान अंतर दुगुना हो जाता है तो ऊष्मा की हानि की दर कितनी हो जाएगी ? Ans :- दुगुनी
- प्रत्यावर्ती धारा (AC) को दिष्ट धारा (DC) में बदलने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ? Ans :- रेक्टिफायर
- समय मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग होता है ? Ans :- क्रोनोमीटर
- बैरोमीटर की रीडिंग में अचानक गिरावट का तात्पर्य क्या होता है ? Ans :- तूफान
- प्रकाश की तीव्रता किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ? Ans :- ल्यूसीमीटर
- किस भौतिक मात्रा को सीमेंस (siemens) में मापा जाता है ? Ans :- विद्युत चालकता
- हॉर्मोन शब्द का नामकरण किसने किया था? Ans :- बेलिस एवं स्टारलिंग
- भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ? Ans :- अपचयन
- पौधे में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं? Ans :- वाष्पोत्सर्जन
- मछलियों में उत्सर्जी पदार्थ क्या है? Ans :- अमोनिया
- उच्च रक्तचाप की अवस्था को क्या कहते हैं ? Ans :- हाइपोटेंशन
Science GK Questions in Hindi (विज्ञान के प्रश्न उत्तर हिंदी में)
- पर्वतीय क्षेत्रों में जल का क्वथनांक क्या होगा ?
Ans:- जितना समुद्र तल पर होगा उससे कम- कांटैक्ट लेंस का अविष्कार किसने किया था ?
Ans:- एडोल्फ गैस्टन यूजैन फिक- चेचक के टीके का आविष्कार किसने किया था ?
Ans:- लुड्र पाश्चर- श्वेत फुस्फुस रोग किन लोगों मे पाया जाता है ?
Ans:- सीमेंट उपयोग के कर्मचारियों में- कमानी तुला (Spring balance) किस सिध्दांत पर काम करती है ?
Ans:- हुक नियम- एस्बेस्टस के कारण होना वाला प्रमुख रोग कौन सा है ?
Ans:- एम्फेसेमा- स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी क्या है ?
Ans:- आँवला- ‘काली मौत’ (Black death) किसे कहते हैं ?
Ans:- प्लेग- डेंगू बुखार के कारण मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है ?
Ans:- प्लेटलेट्स की- गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है ?
Ans:- विटामिन्स A- मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला कौन सा विटामिन है ?
Ans:- विटामिन A- थायमिन किसे कहते है ?
Ans:- विटामिन B- जिस विटामिन में कोबाल्ट होता है, वह विटामिन कौन सा है ?
Ans:- विटामिन B12- बच्चों में अंगों की अस्थियाँ किस विटामिन की कमी से मुड़ जाती है ?
Ans:- विटामिन D की- कोलेस्ट्रॉल क्या है ?
Ans:- जन्तु वसा में उपस्थित वसीय ऐल्कोहॉल- आहार में लवण का मुख्य उपयोग क्या है ?
Ans:- भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लघु मात्रा में पैदा करना- वसा में घुलनशील विटामिन कौन-कौन से हैं ?
Ans:- कैल्शिफेरॉल , करोटिन , टोकोफेरॉल- एक कार्यशील महिला को प्रतिदिन कितना प्रोटीन लेना चाहिए ?
Ans:- 45 ग्राम- एनोस्मिया किसे कहते हैं ?
Ans:- घ्राण संवेदना की कमी को- विटामिन B6 की कमी से पुरूष में हो जाता है –
Ans:- अरक्तता- राष्ट्रीय पोषण संस्थान एक अनुसंधान है वह किस राज्य में स्थित है ?
Ans:- आंध्र प्रदेश- जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक क्या होता है ?
Ans:- विषाणु- दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है इसमें निहित प्रक्रम क्या है ?
Ans:- परासरण- EEG से किस अंग की कार्य प्रणाली प्रकट होती है ?
Ans:- मस्तिष्क- “कमला रोग” किस बीमारी को कहते हैं ?
Ans:- पीलिया- किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग हो जाता है ?
Ans:- आयोडीन- किसकी उपस्थिती से दूध में मिठास आ जाती है ?
Ans:- लैक्टोस- ‘घात करो और छिप जाओ’ नाम से विख्यात विषाणु है –
Ans:- आर. एस. वी. विषाणु- पीलिया शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
Ans:- यकृत- चेचक के प्रति टीकाकरण में किनका समावेश किया जाता है ?
Ans:- जीवित प्रतिरक्षियों का- जिस बीमारी में रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है, उसका क्या नाम है ?
Ans:- डायबिटीज मेलिटस- मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य’ विषाक्तन द्वारा सामान्यतत: कौन-सा अंग प्रभावित होता है ?
Ans:- यकृत- मिनीमाता रोग का क्या कारण है ?
Ans:- पारा- आनुवांशिक रोगों में कौन यौन-सम्बन्धित है ?
Ans:- हीमोफीलिया- शरीर की विभिन्न गतिविधियों के लिए ऊर्जा का स्त्रोत क्या है ?
Ans:- कार्बोहाइड्रेट- 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के विकास के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण क्या है ?
Ans:- प्रोटीन- पीत ज्वर संचारित किसके द्वारा किया जाता है ?
Ans:- एड्डीज द्वारा- ECG किसे कहते है ?
Ans:- इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ- कौन-सा रोग रक्ताधान द्वारा फैलता है ?
Ans:- टायफाइड- ब्लड (रक्त) कैंसर को किस नाम से जाना जाता है ?
Ans:- ल्यूकेमिया- शरीर में रक्त को शुद्ध कौन करता है ?
Ans:- किडनी- मनुष्य के लार में कौनसा एंजाइम होता है ?
Ans:- टाईलिन- शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन सी होती है ?
Ans:- तंत्रिका कोशिका- मानव शरीर में किस ग्रंथि को ‘सुपर मास्टर ( head master )’ कहा जाता है ?
Ans:- हाइपोथेलेमस ग्रंथि को- रक्त का लाल रंग किस प्रोटीन द्वारा होता है ?
Ans:- हीमोग्लोबिन- किस हॉर्मोन को लड़ो-उड़ो हॉर्मोन कहा जाता है ?
Ans:- एड्रिनेलिन- मनुष्य की आंत में कोन सा जीवाणु पाया जाता है ?
Ans:- एशरिकिया कोली (E.Coli)- मानव शरीर में पाचन का अधिकाँश भाग किस अंग में संपन्न होता है ?
Ans:- छोटी आंत- तंत्रिका उत्तक की इकाई को क्या कहा जाता है ?
Ans:- न्यूरॉन- मानव शरीर में भोजन का पाचन कहा प्रारम्भ होता है ?
Ans:- मुख से
दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको Science GK Questions in Hindi की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी । यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि वह भी इसका लाभ ले सके । PDF Download करने के लिए यहां पर क्लिक करें PDF Download
0 टिप्पणियाँ