लुप्त संख्या ज्ञात करने की सबसे आसान ट्रिक | The easiest trick to find the missing number

आज इस पोस्ट में Math Reasaning में लुप्त संख्या दी गई है उस लुप्त संख्या को हमें Find करना है इस तरह के Questions में हम आपको ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी Math Reasaning (Lupt Sankhya) को हल कर सकते हैं। 

इस पोस्ट में हम सीखेंगे Lupt Sankhya ज्ञात कैसे की जाती है?

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपको बहुत ही आसानी से किसी भी Math Reasaning (Lupt Sankhya) को हल करने ऐसी Trick आपको बहुत पसंद आएगी।

लुप्त संख्या आसान ट्रिक से ज्ञात करना

इस प्रकार की Reasaning आपको किसी भी Comititiv Exam में मिल सकती है जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी ।

तो अब हम देखते हैं Math Reasaning को हल करने की आसान Trick

यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।

आज हमें इस method  में बहुत ही easy method  का use करना है वह क्या है  चलिए देखते है | इस method में हमें subtraction और addition का use करना है , तो चलिए अब हम इसको solve करेंगे ।

लुप्त संख्या ज्ञात करने की आसान ट्रिक

लुप्त संख्या ज्ञात करने की सबसे आसान ट्रिक | The easiest trick to find the missing number

सबसे पहले हमें 1st column ऊपर से नीचे यानी 4 ,2 ,8 = 10 कैसे आया ?

तो देखिए हमने सबसे पहले इसे 4 को 2 से  subtract किया है और फिर जो इसका answer आया उसको 8 से addition किया है और फिर हमारा answer आ जाएगा जोकि हमने इसका answer पहले से ही लिखा हुआ था ।

अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे । 

                 4 – 2 + 8

                   2 + 8

                    = 10

अब हम 2nd column ऊपर से नीचे यानी 6, 3, 11=14 कैसे आया 

तो देखिए हमने सबसे पहले इसे 6 को 3 से subtract किया है और फिर जो इसका answer आया उसको 11 से addition किया है ओर फिर हमारा answer आ जाएगा जोकि हमने इसका answer भी पहले से ही लिखा हुआ था ।

अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे ।

                 6 – 3 + 11

                   3 + 11

                    = 14

अब हम 3rd column ऊपर से नीचे यानी 8 ,4 ,14= ? क्या होगा । 

तो देखिए हमें यह solve करने के लिए दिया हुआ था , तो चलिए अब हम इसे solve करते हैं ।

सबसे पहल हमें  इसे 8 को 4 से subtract  करना है और जो इसका answer आएगा उसको 14 से addition करना है हमारा answer आ जाएगा ।

अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे । 

                 8 – 4 + 14

                   4 + 14

                    = 18

तो देखिए हमारा इसका answer 

4, 8 ,14 =18  आ जाएगा ।

तो यहां पर Lupt Sankhya =  18 आएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ