June month current affairs 2024: जून माह के करेंट अफेयर्स के इस लेख के द्वारा आप किसी भी गैर सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी या अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं तथा अपने सामान्य ज्ञान को और अधिक बढ़ा सकते हैं।
इस वेबसाइट के द्वारा आप मासिक, तथा वार्षिक करेंट अफेयर्स की पीडीएफ भी प्राप्त कर सकते हैं । इस लेख (करेंट अफेयर्स) में देश-विदेश की खबरों तथा उनमें होने वाली घटनाओं को जोड़ा गया है ताकि आप सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ बना सकें।
सरकारी परीक्षा की तैयारी हमारे मासिक करेंट अफेयर्स पीडीएफ के साथ करें। हमारी इस व्यापक गाइड में जून 2024 की महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया गया है । मई माह में हुई सभी घटनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का उल्लेख यहां पर किया गया है । यहां से आप परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हैं। June month current affairs 2024 के सभी प्रश्नों का रिवीजन आप पीडीएफ के द्वारा कर सकते हैं यदि आप रिवीजन के लिए पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Q1. 'ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024' का खिताब किस देश की टीम ने जीता है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C)भारत
(D) अफगानिस्तान
Ans:- (C)भारत
Q2. 50वें G7 शिखर सम्मेलन 2024' का आयोजन कहां किया गया है ?
(A) अबू धाबी (UAE)
(B) लिविंगस्टोन (ज़ाम्बिया)
(C) पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)
(D) फसानो (इटली)
Ans:- (D) फसानो (इटली)
Q3. वर्ष 2024 में किसे तीसरी बार भारत के 'राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA)' पद पर नियुक्त किया गया है ?
(A)दिनेश त्रिपाठी
(B)अजीत डोभाल
(C) उपेंद्र द्विवेदी
(D) संजीव बंसल
Ans:- (B)अजीत डोभाल
Q4. जून 2024 में कौनसा देश 'अंतराष्ट्रीय सौर संगठन (ISA)' का 100वां देश बन गया है ?
(A) रूस
(B) ओमान
(C)पैराग्वे
(D) मालदीव
Ans:- (C)पैराग्वे
Q5. किसे प्रतिष्ठित 'पेन पिंटर पुरस्कार 2024' से सम्मानित किया गया है ?
(A) विनोद गणात्रा
(B) आलोक शुक्ला
(C)अरुंधति रॉय
(D) पूर्णिमा बर्मन
Ans:- (C)अरुंधति रॉय
Q6. भारत के पहले AI विश्वविद्यालय 'यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी (UAIU)' के कुलपति पद पर किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) साइमन माक
(B) मनोज जैन
(C) नलिन प्रभात
(D) गीता सभरवाल
Ans:- (A) साइमन माक
Q7. किसे 'प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI)' के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B)कपिल देव
(C) राजीव सिंह
(D) युवराज सिंह
Ans:- (B)कपिल देव
Q8. जून 2024 में किसे लगातार दूसरी बार 'लोकसभा' के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) भर्तृहरि महताब
(C)ओम बिरला
(D) के. सुरेश
Ans:- (C)ओम बिरला
Q9. जून 2024 में किसे 'भारतीय सेना' के अगले उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) दिनेश त्रिपाठी
(B) विवेक राम चौधरी
(C) N.S. राजा सुब्रमणि
(D) मनोज पांडे
Ans:- (C) N.S. राजा सुब्रमणि
Q10. 'हेनले प्राइवेट वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट 2024' में करोड़पतियों के पलायन के मामले में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) पहला
(D) चौथा
Ans:- (B) तीसरा
Q11. किसे 'उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO)' के अगले महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) सार्क रूटे
(B) श्रेथा थाविसिन
(C) एंजेला मर्केल
(D) हुन सेन
Ans:- (A) सार्क रूटे
Q12. '10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 21 जून
(B) 20 जून
(C) 18 जून
(D) 15 जून
Ans:- (A) 21 जून
Q13. 'संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त कार्यालय (UNHCR)' ने किसे वैश्विक सद्भावना राजदूत नियुक्त किया है ?
(A) थियो जेम्स
(B) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(C) नवतेज सरना
(D) टी पी सीताराम
Ans:- (A) थियो जेम्स
Q14. जून 2024 में जारी SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार भारत में परमाणु हथियारों को संख्या कितनी हो गई है ?
(A) 500
(B) 280
(C) 320
(D) 172
Ans:- (D) 172
Q15. 'विश्व शरणार्थी दिवस (world refugee day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 18 जून
(B) 20 जून
(C) 10 जून
(D) 05 जून
Ans:- (B) 20 जून
Q16. किसने बिहार के राजगीर में नालंदा के प्राचीन खंडहरों के निकट अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थान 'नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया है ?
(A) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
(B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) नीतीश कुमार
Ans:- (B) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Q17. जून 2024 में 'पुरुष T20 विश्व कप' में एक स्पेल में चार मेडन ओवर फेंकने वाले पहले गेंदबाज कौन बने हैं ?
(A) जसप्रीत बुमराह
(B) शाहीन शाह अफरीदी
(C) लोकी फर्ग्यूसन
(D) ट्रेंट बोल्ट
Ans:- (C) लोकी फर्ग्यूसन
Q18. 'बॉन जलवायु सम्मेलन 2024' का आयोजन किस देश में किया गया है ?
(A) जर्मनी
(B) भारत
(C) रूस
(D) जापान
Ans:- (A) जर्मनी
Q19. जून 2024 में भारतीय रेलवे ने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल 'चिनाब रेलवे ब्रिज (Chenab Railway Bridge)' पर सफल निरीक्षण किया है, यह पुल कहां स्थित है ?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा
Ans:- (A) जम्मू कश्मीर
Q20. 'विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस (World Sickle Cell Awareness Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 15 जून
(B) 18 जून
(C) 19 जून
(D) 16 जून
Ans:- (C) 19 जून
Q21. किस देश के 'ली जी जिया (Lee Zii Jia)' ने 'BWF ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन चैंपियन 2024' का पुरुष एकल खिताब जीता है ?
(A) जापान
(B) रूस
(C) मलेशिया
(D) अफगानिस्तान
Ans:- (C) मलेशिया
Q22. 'सौर घूर्णन' में एक नया पैटर्न खोजने के लिए चीनी वैज्ञानिकों द्वारा उपयोग किए गए उपग्रह का नाम क्या है ?
(A) SOLAR
(B) RISE
(C) CHASE
(D) LASER
Ans:- (C) CHASE
Q23. 'The Adventures of Ed-a-Mamma: Ed Finds a Home (द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्माः एड फाइंड्स ए होम)' नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) आलिया भट्ट
(C) कैटरीना कैफ
(D) श्रद्धा कपूर
Ans:- (B) आलिया भट्ट
Q24. जून 2024 में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल 'मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे' का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) ओडिशा
(D) हरियाणा
Ans:- (C) ओडिशा
Q25. अपने स्वयं के 'गहरे समुद्र मिशन (Deep Sea Mission)' शुरू करने वाले देशों की सूची में भारत कौनसे स्थान पर आ गया है ?
(A) छठा
(B) पांचवा
(C) चौथा
(D) तीसरा
Ans:- (A) छठा
Q26. जून 2024 में किसने 'स्लोवाकिया' के राष्ट्रपति के रूप के शपथ ली है ?
(A) जोस राउल मुलिनो
(B) प्रबोवो सुबियांतो
(C) आसिफ अली जरदारी
(D) पीटर पेलेग्रिनी
Ans:- (D) पीटर पेलेग्रिनी
Q27. 'ऑटिस्टिक प्राइड डे (Autistic Pride Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 17 जून
(B) 18 जून
(C) 16 जून
(D) 14 जून
Ans:- (B) 18 जून
Q28. जून 2024 मे वैश्विक पवन दिवस के अवसर पर 'सर्वाधिक पवन ऊर्जा स्थापित क्षमता' के लिए किस राज्य को प्रथम पुरस्कार मिला है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Ans:- (A) गुजरात
Q29. जून 2024 में किसने फिर से 'दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
(A) क्लाउडिया शिनबाम
(B) गीतानस नौसेदा
(C) टू लैम
(D) सिरिल रामाफोसा
Ans:- (D) सिरिल रामाफोसा
Q30. 'विश्व मरुस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 14 जून
(B) 12 जून
(C) 11 जून
(D) 17 जून
Ans:- (D) 17 जून
Q31. जून 2024 में लॉन्च हुई पुस्तक 'I have the streets : A kutty cricket story (आई हैव द स्ट्रीट्सः ए कुट्टी क्रिकेट स्टोरी)' किसकी आत्मकथा है ?
(A) आर. अश्विन
(B) अमृत माथुर
(C) जयदीप मुखर्जी
(D) सुरेश रैना
Ans:- (A) आर. अश्विन
Q32. 'ग्लोबल कार्बन प्रोजेक्ट' के अनुसार नाइट्रस ऑक्साइड के उत्सर्जन में निरंतर वृद्धि में भारत का कौनसा स्थान है ?
(A) पहला
(B) चौथा
(C) दूसरा
(D) तीसरा
Ans:- (C) दूसरा
Q33. जून 2024 में उत्तराखंड राज्य के 'जोशीमठ नगर' तथा 'कोश्याकुटौली तहसील' का नाम बदलकर क्या किया गया है?
(A) ज्योतिनगर, कैंचीजोश
(B) ज्योतिर्मठ, कैंचीधाम
(C) ज्योतिघर, कोशियाधाम
(D) जोशीमठ, कुलचीनगर
Ans:- (B) ज्योतिर्मठ, कैंचीधाम
Q34. जून 2024 में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 'मंगल ग्रह' पर बर्फ की खोज की है ?
(A) ESA (यूरोप)
(B) NASA
(C) ISRO
(D) JAXA
Ans:- (A) ESA (यूरोप)
Q35. 'विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day 2024)' कब मनाया गया है ?
(A) 15 जून
(B) 12 जून
(C) 11 जून
(Dl 8 जून
Ans:- (A) 15 जून
Q36. किसे प्रधानमंत्री के 'प्रधान सचिव (Principal Secretary)' के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) अनमोल सिंह
(B) पी.के. मिश्रा
(C) अजीत डोभाल
(D) अमित शाह
Ans:- (B) पी.के. मिश्रा
Q37. जून 2024 में किस देश में, महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर वाले पुराने बैंक नोटों को बदलकर राजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर वाले नए नोट शुरू किए गए हैं ?
(A) जापान
(B) रूस
(C) चीन
(D) ब्रिटेन
Ans:- (D) ब्रिटेन
Q38. जून 2024 में किसे अगले 'विदेश सचिव (Foreign Secretary)' के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) वंदिता कौल
(B) अतुल कुमार चौधरी
(C) पी के मिश्रा
(D) विक्रम मिस्री
Ans:- (D) विक्रम मिस्री
Q39. जून 2024 में किसे '12वें विश्व हिंदी सम्मान 2023' से सम्मानित किया गया है ?
(A) पूर्णिमा बर्मन
(B) विनोद गणात्रा
(C) उषा ठाकुर
(D) आलोक शुक्ला
Ans:- (C) उषा ठाकुर
Q40. 'राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस (National Statistics Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 29 जून
(B) 27 जून
(C) 28 जून
(D) 25 जून
Ans:- (A) 29 जून
Q41. वर्ष 2024 में 'प्रथम अंतर्राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन (IDF) एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन' का आयोजन कहां हुआ है ?
(A) कोलंबो (श्रीलंका)
(B) टोक्यो (जापान)
(C) कोच्चि (केरल)
(D) थिम्फू (भूटान)
Ans:- (C) कोच्चि (केरल)
Q42. 'राष्ट्रमंडल लघु कथा पुरस्कार 2024' से किस भारतीय को सम्मानित किया गया है ?
(A) अरुंधति रॉय
(B) पूर्णिमा बर्मन
(C) स्वाति मेहता
(D) संजना ठाकुर
Ans:- (D) संजना ठाकुर
Q43. भारतीय लोक और जनजातीय कला प्रदर्शनी 'हुनर (Hunar)' कहां प्रारंभ हुई है ?
(A) थिम्फू (भूटान)
(B) टोक्यो (जापान)
(C) दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
(D) रियाद (सऊदी अरब)
Ans:- (C) दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)
Q44. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू ने भारत के पहले संग्रहालय 'चैडविक हाउसः नेविगेटिंग ऑडिट हेरिटेज' का उद्घाटन कहां किया है ?
(A) पानीपत (हरियाणा)
(B) कोलंबो (श्रीलंका)
(C) शिमला (हिमाचल प्रदेश)
(D) गुवाहाटी (असम)
Ans:- (C) शिमला (हिमाचल प्रदेश)
Q45. जून 2024 में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने किस कंपनी को 'मिनी रत्न' (श्रेणी-1) का दर्जा देने की घोषणा की है ?
(A) सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) (नई दिल्ली)
(B) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (TCS) (मुंबई)
(C) रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (मुंबई)
(D) भारती एयरटेल (नई दिल्ली)
Ans:- (A) सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (CEL) (नई दिल्ली)
Q46. गामा रे विस्फोटों का अध्य्यन करने के लिए किसने संयुक्त रूप से 'स्पेस वैरिएबल ऑब्जेक्ट्स मॉनिटर (SVOM) मिशन' लॉन्च किया है ?
(A) अमेरिका - श्रीलंका
(B) रूस - स्पेन
(C) चीन - फ्रांस
(D) जापान - चीन
Ans:- (C) चीन - फ्रांस
Q47. किसे 'SBI जनरल इंश्योरेंस' के नए MD और CEO के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) नवीन चंद्र झा
(B) गौरव बनर्जी
(C) अनुज त्यागी
(D) प्रदीप सिंह खरोला
Ans:- (A) नवीन चंद्र झा
Q48. 'क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2025' में कौनसे भारतीय शहर को शीर्ष स्थान मिला है ?
(A) चेन्नई
(B) दिल्ली
(C) इंदौर
(D) पुणे
Ans:- (B) दिल्ली
Q49. जून 2024 में T20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने हैं ?
(A) विराट कोहली
(B) शुभमन गिल
(C) रोहित शर्मा
(D) हार्दिक पांड्या
Ans:- (C) रोहित शर्मा
Q50. जून 2024 में किस राज्य की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव दूसरी बार पारित किया है ?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) झारखंड
Ans:- (A) केरल
Q51. जून 2024 में दुनिया के नंबर एक पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कौन बने हैं ?
(A) सुहास यथिराज
(B) लुकास माजुर
(C) फ्रेडी सेतियावान
(D) नीरज यादव
Ans:- (A) सुहास यथिराज
Q52. जून 2024 में किस राज्य को भारत का पहला ग्लोबल सेंटर फॉर 'एंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट (ERM)' स्थापित करने के लिए लाइसेंस प्रदान किया गया है ?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) श्रीलंका
Ans:- (C) ओडिशा
Q53. चर्चा में रहे पारस्परिक रसद समझौते 'रेसिप्रोकल एक्सचेंज ऑफ लॉजिस्टिक्स एग्रीमेंट (RELOS)' का संबंध किस देश से है?
(A) भारत-रूस
(B) भारत - अमेरिका
(C) फ्रांस - स्पेन
(D) श्रीलंका - ऑस्ट्रेलिया
Ans:- (A) भारत-रूस
Q54. जून 2024 में 'स्कूल इन ए बॉक्स (School in a box)' पहल किस राज्य सरकार के द्वारा लॉन्च की गई है ?
(A) केरल
(B) असम
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (B) असम
Q55. देश में पहली बार लीथियम खदान की नीलामी किस राज्य में की गई है ?
(A) ओडिशा
(B) राजस्थान
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (C) छत्तीसगढ़
Q56. जून 2024 में किस देश के चंद्र मिशन 'चांग 'ई 6 (Chang'e 6)' के द्वारा चंद्रमा के अंधेरे हिस्से से पृथ्वी पर मिट्टी के नमूने एकत्रित किए गए हैं ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) नेपाल
Ans:- (B) चीन
Q57. 'अंडर 17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024' में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
(A) 15
(B) 18
(C) 20
(D) 11
Ans:- (D) 11
Q58. 'अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (International MSME Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 27 जून
(B) 25 जून
(C) 22 जून
(D) 21 जून
Ans:- (A) 27 जून
Q59. जून 2024 में उत्तर प्रदेश के किस शहर में 750 करोड़ रुपए की लागत से 'मंदिरों का संग्रहालय (Museums of Temples)' बनाया जायेगा ?
(A) मथुरा
(B) अयोध्या
(C) वाराणसी
(D) प्रयागराज
Ans:- (B) अयोध्या
Q60. जून 2024 में 'राष्ट्रीय डायरिया रोको अभियान 2024' का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है ?
(A) जेपी नड्डा
(B) गिरिराज सिंह
(C) राजीव प्रताप रूडी
(D) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Ans:- (A) जेपी नड्डा
Q61. '2024 BRICS खेलों' में भारत को पदक तालिका में कौनसा स्थान मिला है?
(A) 7वां
(B) 9वां
(C) 8वां
(D) दसवां
Ans:- (C) 8वां
Q62. 'भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)' ने लगातार तीसरी बार 'रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल (RLV) पुष्पक (Pushpak)' का सफल परीक्षण कहां किया है ?
(A) चित्रदुर्ग (कर्नाटक)
(B) श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश)
(C) गुवाहाटी (असम)
(D) भुवनेश्वर (ओडिशा)
Ans:- (A) चित्रदुर्ग (कर्नाटक)
Q63. जून 2024 में भारत के पहले 'ओलंपिक अनुसंधान और शिक्षा केंद्र' का शुभारंभ कहां हुआ है ?
(A) नेल्लौर (आंध्र प्रदेश)
(B) कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
(C) गुवाहाटी (असम)
(D) गांधीनगर (गुजरात
Ans:- (D) गांधीनगर (गुजरात
Q64. जून 2024 में प्रसिद्ध 'अंबुबाची मेला (Ambubachi Mela) 2024' किस राज्य में प्रारंभ हुआ है ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) असम
(D) सिक्किम
Ans:- (C) असम
Q65. 'नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day against Drug Abuse and Illicit Trafficking) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 23 जून
(B) 24 जून
(C) 25 जून
(D) 26 जून
Ans:- (D) 26 जून
Q66. किसने 'Gateways to the Sea: Historic Ports and Docks of Mumbai Region (गेटवेज टू द सी: हिस्टोरिक पोट्र्ट्स एंड डॉक्स ऑफ मुंबई रीजन)' नामक पुस्तक का विमोचन किया है ?
(A) अनुसूया उईके
(B) रमेश बैस
(C) गुलाब चंद कटारिया
(D) बिस्वा भूषण हरिचंदन
Ans:- (B) रमेश बैस
Q67. किसे 'न्यू इंडिया एश्योरेंस (NIA)' के 'अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD)' के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) संदीप जैन
(B) गीता सभरवाल
(C) गिरिजा सुब्रमण्यन
(D) रघुवर दास
Ans:- (C) गिरिजा सुब्रमण्यन
68. जून 2024 में 64वीं अंतरराष्ट्रीय चीनी संगठन परिषद' की बैठक कहाँ आयोजित की गई है ?
(A) भारत मंडपम (नई दिल्ली)
(B) चित्रदुर्ग (कर्नाटक)
(C) चांदीपुर (ओडिशा)
(D) गुवाहाटी (असम
Ans:- (A) भारत मंडपम (नई दिल्ली)
Q69. 'विश्व निवेश रिपोर्ट (World investment Report) 2024' में भारत को कौनसा स्थान मिला है ?
(A) 18वां
(B) 15वां
(C) 12वां
(D) 22वां
Ans:- (B) 15वां
Q70. कौन 'विश्व टेबल टेनिस (WTT) कंटेडर लागोस प्रतियोगिता 2024' में महिला एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं ?
(A) श्रीजा अकुला
(B) अर्चना कामथ
(C) हरमीत देसाई
(D) दीया चितले
Ans:- (A) श्रीजा अकुला
Q71. 'ब्लू प्लैनेट पुरस्कार (Blue Planet Prize) 2024' से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) IMF
(B) IPBES
(C) UNICEF
(D) UNESCO
Ans:- (B) IPBES
Q72. जून 2024 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा घोषित आर्थिक निर्णयों के तहत किस राज्य में 'वधावन बंदरगाह' का निर्माण कहां किया जा रहा है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
Ans:- (C) महाराष्ट्र
Q73. किस IIT ने एक 'क्राउड आई (Crowd Eye)' उपकरण विकसित किया है जो तीर्थयात्रियों की संख्या तीर्थस्थलों की क्षमता से अधिक होने पर चेतावनी भेज सकता है ?
(A) IIT कानपुर
(B) IIT रुड़की
(C) IIT मद्रास
(D) IIT बॉम्बे
Ans:- (B) IIT रुड़की
Q74. 'ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 में दो मैचों में लगातार दो हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं ?
(A) विराट कोहली
(B) शाहिद अफरीदी
(C) पैट कमिंस
(D) क्रिस गेल
Ans:- (C) पैट कमिंस
Q75. वर्ष 2024 में 'राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)' द्वारा सर्वाधिक शिकायतें किस राज्य से प्राप्त की गई हैं ?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Ans:- (C) उत्तर प्रदेश
Q76. जून 2024 में किस उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक रोजगार में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए 1% आरक्षण सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है ?
(A) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(B) बॉम्बे उच्च न्यायालय
(C) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(D) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
Ans:- (C) कलकत्ता उच्च न्यायालय
Q77. भारत के किस क्षेत्र में 'डबल सन हेलो (Double sun Halo)' नामक एक दुर्लभ खगोलीय घटना देखी गई है ?
(A) अंडमान और निकोबार द्वीप
(B) लेह (लद्दाख)
(C) पश्चिमी घाट
(D) थार मरुस्थल
Ans:- (B) लेह (लद्दाख)
Q78. जून 2024 में 'हिंदी साहित्य सम्मेलन' कहां आयोजित किया जायेगा ?
(A) गुवाहाटी (असम)
(B) जोधपुर (राजस्थान)
(C) कोरापुट (ओडिशा)
(D) लखनऊ (उत्तर प्रदेश
Ans:- (C) कोरापुट (ओडिशा)
Q79. जून 2024 में समलैंगिक विवाह को मान्यता देना वाला पहला दक्षिण एशियाई देश कौनसा बन गया है ?
(A) मालदीव
(B) थाईलैंड
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका
Ans:- (B) थाईलैंड
Q80. वर्ष 2024 में '112वें अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन (ILC)' का आयोजन कहां किया गया है ?
(A) जिनेवा (स्विट्जरलैंड
(B) काठमांडू (नेपाल)
(C) नई दिल्ली (भारत)
(D) टोक्यो (जापान)
Ans:- (A) जिनेवा (स्विट्जरलैंड
Q81. किसे 'वैश्विक पवन ऊर्जा परिषद (GWEC) इंडिया' का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) उपेंद्र द्विवेदी
(B) मनोज कुमार
(C) सुनील शर्मा
(D) गिरीश तांती
Ans:- (D) गिरीश तांती
Q82. 'नेल्सन मंडेला लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2024' से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने है ?
(A) पूर्णिमा बर्मन
(B) विनोद गनात्रा
(C) मनोरंजन मिश्रा
(D) मनोज कुमार
Ans:- (B) विनोद गनात्रा
Q83. वर्ष 2024 में कौनसा देश अपने पहले बहुराष्ट्रीय अभ्यास 'तरंग शक्ति (Tarang Shakti)' का आयोजन करेगा ?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) अफगानिस्तान
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans:- (A) भारत
Q84. 'A fly on the RBI wall (ए फ्लाई ऑन द आरबीआई वॉल)' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) अरुंधति रॉय
(B) पी.एस. श्रीधरन
(C) अल्पना किलावाला
(D) चेतन भगत
Ans:- (C) अल्पना किलावाला
Q85. मई 2024 के लिए 'ICC प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार' से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) गुडाकेश मोती (पुरुष)
(B) चमारी अथापट्टू (महिला)
(C) और B दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (C) और B दोनों
Q86. किस राज्य सरकार ने 2027 तक राज्य से मलेरिया को समाप्त करने के लिए एक गहन अभियान शुरू किया है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (D) उत्तर प्रदेश
Q87. किसे 'भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL)' के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) संजीव बंसल
(B) विनीत जैन
(C) गिरीश तांती
(D) सुधाकरराव पापा
Ans:- (D) सुधाकरराव पापा
Q88. वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम ने किस राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार 'धारीदार सीसिलियन (Striped Caecilian)/ (Ichthyophis spp)' की उपस्थिति दर्ज की है ?
(A) मानस राष्ट्रीय उद्यान
(B) रायमोना राष्ट्रीय उद्यान
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(D) पेंच राष्ट्रीय उद्यान
Ans:- (C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
Q89. 'संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क (SSDN)' द्वारा जारी 'सतत् विकास रिपोर्ट (Sustainable Development Report) 2024' में शीर्ष स्थान किसे मिला है ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) नॉर्वे
(D) फिनलैंड
Ans:- (D) फिनलैंड
Q90. जून 2024 में 'अटल पेंशन योजना (APY)' के कार्यान्वयन के लिए किस कंपनी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
(B) कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
(C) आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
(D) सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
Ans:- (B) कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
Q91. 'स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट 2024 के अनुसार वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों में भारत का वैश्विक स्तर पर कौनसा स्थान है ?
(A) दूसरा
(B) चौथा
(C) तीसरा
(D) पहला
Ans:- (A) दूसरा
Q92. नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में आयोजित 'विश्व एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल गोल्ड टूर इवेंट 2024' में पावो नूरमी गेम्स में भाला फेंक स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है ?
(A) रजत पदक
(B) कांस्य पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (C) स्वर्ण पदक
Q93. जून 2024 में वैश्विक फर्म 'क्रोल (Kroll)' द्वारा जारी 'सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2023' के अनुसार भारत के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी ब्रांड के रूप में किसने शीर्ष स्थान हासिल किया है ?
(A) शाहरुख खान
(B) रणवीर सिंह
(C) विराट कोहली
(D) अक्षय कुमार
Ans:- (C) विराट कोहली
Q94. जून 2024 में पृथ्वी की 15,000 परिक्रमाएं पूरी करने वाले ध्रुव अंतरिक्ष 'थाइबोल्ट उपग्रह (Thybolt Satellite)' को किसके द्वारा निर्मित किया गया है ?
(A) ध्रुव स्पेस (हैदराबाद)
(B) अग्निकुल कोसमोस (चेन्नई)
(C) अदायह एयरोस्पेस (बेंगलुरु)
(D) बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस (बेंगलुरु)
Ans:- (A) ध्रुव स्पेस (हैदराबाद)
Q95. HR कंसल्टेंसी सर्विसेज मर्सर द्वारा जारी '2024 कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे' के अनुसार प्रवासियों के लिए भारत का सबसे महंगा शहर कौनसा है ?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) इंदौर
Ans:- (A) मुंबई
Q96. जून 2024 में जारी SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार 'परमाणु हथियार रखने वाले' देशों में भारत का कौनसा स्थान है ?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) पांचवा
(D) छठा
Ans:- (D) छठा
Q97. जून 2024 में 'राष्ट्रीय योग ओलंपियाड' का उद्घाटन किस राज्य में हुआ है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा
Ans:- (C) कर्नाटक
Q98. जून 2024 में 'बिनसर वन्यजीव अभ्यारण' में जंगल की आग को नियंत्रण करने के लिए 'Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर' किसने तैनात किया है ?
(A) भारतीय सेना
(B) भारतीय नौसेना
(C) भारतीय वायुसेना
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) भारतीय वायुसेना
Q99. जून 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवाने वाले कर्मचारियों के लिए 1 करोड़ रुपए का बीमा मुआवजा देने की घोषणा करने वाला पहला राज्य कौनसा बन गया है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (B) कर्नाटक
Q100. शिवानी वर्मा द्वारा स्थापित स्टार्ट अप इंजिनियस रिसर्च सॉल्यूशंस लिमिटेड ने AI टूल विकसित किया है, इसका क्या नाम है ?
(A) दिव्य दृष्टि
(B) दिव्य ज्योति
(C) दिव्य मिट्टी
(D) दिव्य विज्ञान
Ans:- (A) दिव्य दृष्टि
Q101. किस कंपनी ने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 'असमी (ASMI) सबमशीन गन' का निर्माण किया है ?
(A) कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (हैदराबाद)
(B) टाटा केमिकल्स लिमिटेड (मुंबई)
(C) लोकेश मशीन लिमिटेड कंपनी (हैदराबाद)
(D) रिलायंस इंडस्ट्रीज (मुंबई)
Ans:- (C) लोकेश मशीन लिमिटेड कंपनी (हैदराबाद)
Q102. जून 2024 में किस राज्य सरकार ने 'जनता भवन सौर परियोजना' का उद्घाटन किया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) असम
(D) मणिपुर
Ans:- (C) असम
Q103. जून 2024 में 'रेड फ्लैग एक्सरसाइज (Red Flag Excercise)' का दूसरा संस्करण कहां आयोजित किया गया है?
(A) टोक्यो (जापान)
(B) नई दिल्ली (भारत)
(C) बर्लिन (जर्मनी)
(D) अलास्का (अमेरिका)
Ans:- (D) अलास्का (अमेरिका)
Q104. किस संगठन ने सार्वजनिक सेवा कार्यक्रम में सबसे अधिक लोगों की भागीदारी के लिए अपना नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज कराया है ?
(A) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
(B) भारतीय डाक
(C) भारतीय रेलवे
(D भारतीय नौसेना
Ans:- (C) भारतीय रेलवे
Q105. 'यूक्रेन में शांति पर शिखर सम्मेलन' 2024 का आयोजन कहां किया गया है ?
(A) टोक्यो (जापान)
(B) नई दिल्ली (भारत)
(C) बर्गेनस्टॉक (स्विट्जरलैंड)
(D) बर्लिन (जर्मनी)
Ans:- (C) बर्गेनस्टॉक (स्विट्जरलैंड
Q106. 'मालाबार नदी महोत्सव (Malabar Diver Festival) 2024' कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(A) कोझिकोड (केरल)
(B) जोधपुर (राजस्थान)
(C) चांदीपुर (ओडिशा)
(D) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
Ans:- (A) कोझिकोड (केरल)
Q107. जून 2024 में भारत के किस राज्य में 'मिशन निश्चय' लॉन्च किया गया है ?
(A) हरियाणा
(B) केरल
(C)पंजाब
(D) राजस्थान
Ans:- (C)पंजाब
Q108. लंदन की सेंट्रल बैंकिंग द्वारा 'रिस्क मैनेजर ऑफ द ईयर 2024 पुरस्कार' से किस संस्था को सम्मानित किया गया है ?
(A) RBI
(B) SBI
(C) HDFC
(D) ICICI
Ans:- (A) RBI
Q109. 'अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषक दिवस (international Family Remittances Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 3 जून
(B) 5 जून
(C) 8 जून
(D) 16 जून
Ans:- (D) 16 जून
Q110. किस भारतीय महिला मुक्केबाज खिलाड़ी ने 'ग्रैंड प्रिक्स 2024 मुक्केबाजी टूर्नामेंट' में रजत पदक जीता है ?
(A) लवलीना बोरगोहेन
(B) निखत जरीन
(C) मीराबाई चानू
(D) प्रीति पवार
Ans:- (A) लवलीना बोरगोहेन
Q111. 'नाइट फ्रैंक' के 'प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स 2024' में शीर्ष 3 में शामिल एकमात्र भारतीय शहर कौनसा है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) इंदौर
(D) लखनऊ
Ans:- (A) मुंबई
Q112. जून 2024 में पूर्व भारतीय फुटबॉलर और मशहूर कोच 'टीके चथुन्नी' का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, ये किस राज्य से थे ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (A) केरल
Q113. खगोल भौतिकी में 'कावली पुरस्कार 2024' से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) सारा सीगर
(B) डेविड चारबोन्यू
(C) रॉबर्ट लैंगर
(D) A और B दोनों
Ans:- (D) A और B दोनों
Q114. '18वें अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024' में 'वी. शांताराम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2024' से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) पूर्णिमा बर्मन
(B) सुब्बैया नल्लामुथु
(C) चिरंजीवी घोष
(D) रतन टाटा
Ans:- (B) सुब्बैया नल्लामुथु
Q115. जून 2024 में भारतीय सेना को 'नागास्त्र-1 (Nagastra- 1)' आत्मघाती ड्रोन का पहला बैच प्राप्त हुआ है, इसे किसके द्वारा निर्मित किया गया है ?
(A) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (EEL) /(महाराष्ट्र)
(B) स्काईरूट एयरोस्पेस
(C) अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड
(D) DRDO (नई दिल्ली)
Ans:- (A) इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड (EEL) /(महाराष्ट्र)
Q116. जून 2024 में 'चंद्रयान- 1 मिशन' के निदेशक रहे 'श्रीनिवास हेगड़े' का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, यह मिशन किस वर्ष लॉन्च किया गया था ?
(A) 2007
(B) 2008
(C) 2010
(D) 2014
Ans:- (B) 2008
Q117. 'वैश्विक पवन दिवस (world Wind day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 15 जून
(B) 14 जून
(C) 10 जून
(D) 12 जून
Ans:- (A) 15 जून
Q118. भारत के 'खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (Ministry of Food Processing Industries)' के नए मंत्री कौन बने हैं ?
(A) पीयूष गोयल
(B) चिराग पासवान
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) अमित शाह
Ans:- (B) चिराग पासवान
Q119. तीन दिवसीय 'रजो उत्सव (Rajo Festival) 2024' किस राज्य में मनाया गया है ?
(A) तमिलनाडु
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) ओडिशा
Ans:- (D) ओडिशा
Q120. जून 2024 में मंगल ग्रह पर खोजे गए तीन क्रेटरों में से एक का नाम 'मुरसान' रखा गया है, यह किस राज्य में स्थित है ?
(A) हरियाणा
(B) सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (D) उत्तर प्रदेश
Q121. जून 2024 में 'पवन कल्याण' किस राज्य के नए उपमुख्यमंत्री बने हैं ?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Ans:- (A) आंध्रप्रदेश
Q122. भारतीय तैराकों लिकिथ एसपी और धिनिधि देसिंधु ने ने 'सिंगापुर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2024 में कौनसा पदक जीता है ?
(A) रजत
(B) स्वर्ण
(C) कांस्य
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (C) कांस्य
Q123. 'थ्री स्टार ग्रां प्री प्रतियोगिता 2024' जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनी हैं ?
(A) दीप्ति मिश्रा
(B) श्रुति वोहरा
(C) पूजा तोमर
(D) रश्मि कुमारी
Ans:- (B) श्रुति वोहरा
Q124. जून 2024 में 'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' का उद्घाटन किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है ?
(A) सिक्किम
(B) गुजरात
(C) मध्यप्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (C) मध्यप्रदेश
Q125. जून 2024 में 'वकर उज जमान' किस देश के सेना प्रमुख बने हैं ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) अफगानिस्तान
Ans:- (C) बांग्लादेश
Q126. 'संयुक्त राष्ट्र (UN)' के अनुसार वर्ष 2023 से मई 2024 तक लगभग कितने लोग विस्थापित अवस्था में रह रहे हैं ?
(A) 120 मिलियन
(B) 100 मिलियन
(C) 150 मिलियन
(D) 300 मिलियन
Ans:- (A) 120 मिलियन
Q127. भारत के नए 'सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (Minister of Micro, Small and Medium Enterprises)' कौन बने हैं ?
(A) प्रहलाद जोशी
(B) जीतन राम मांझी
(C) अश्विनी वैष्णव
(D) भूपेंद्र यादव
Ans:- (B) जीतन राम मांझी
Q128. 'अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस (International Day of the Seafarer) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 23 जून
(B) 24 जून
(C) 25 जून
(D) 26 जून
Ans:- (C) 25 जून
Q129. 'ऊर्जा एवं शहरी मामलों का मंत्रालय (Power and Urban affairs Ministry)' के नए मंत्री कौन बने हैं ?
(A) मनोहर लाल खट्टर
(B) जीतन राम मांझी
(C) चिराग पासवान
(D) सी.आर. पाटिल
Ans:- (A) मनोहर लाल खट्टर
Q130. वर्ष 2023 के लिए चीन के शीर्ष 'विज्ञान – तकनीक - पुरस्कार' से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) ली डेरेन
(B) जू किकुन
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) ली डेरेन
Q131. किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में 'प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविधालय (PM College of excellence)' की स्थापना को मंजूरी दी है ?
(A) गुजरात
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा
Ans:- (C) मध्य प्रदेश
Q132. जून 2024 में किसे '16वीं आंध्र प्रदेश विधानसभा' का अध्यक्ष चुना गया है ?
(A) सी. अय्याना पात्रुडु
(B) जी बुचैया चौधरी
(C) पवन कल्याण
(D) नारा लोकेश
Ans:- (A) सी. अय्याना पात्रुडु
Q133. जून 2024 में 'विश्व शिल्प शहर (WCC)' का दर्जा प्राप्त करने वाला भारत का चौथा शहर कौनसा बना है ?
(A) जोधपुर
(B) पानीपत
(C) श्रीनगर
(D) नई दिल्ली
Ans:- (C) श्रीनगर
Q134. कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि स्वरूप भारतीय सेना ने कहाँ खालुबार युद्ध स्मारक को पर्यटकों के लिए खोला है?
(A) बेंगलुरु
(B) लद्दाख
(C) चंडीगढ़
(D) नई दिल्ली
Ans:- (B) लद्दाख
Q135. भारत 6 जी एलायंस ने नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किस देश के 'ओउलू (Oulu) विश्वविद्यालय' में 6G फ्लैगशिप के साथ समझौता किया है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) श्रीलंका
(D) फिनलैंड
Ans:- (D) फिनलैंड
Q136. 'भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI)' के नए सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) नलिन प्रभात
(B) गिरीश तांती
(C) अतुल कुमार चौधरी
(D) राजीव अग्रवाल
Ans:- (C) अतुल कुमार चौधरी
Q137. जून 2024 में 18वीं लोकसभा में 'विपक्ष के नेता (Leader of Opposition)' कौन बने हैं ?
(A) ओम बिरला
(B) राहुल गांधी
(C) शिवराज सिंह
(D) नीतीश कुमार
Ans:- (B) राहुल गांधी
Q138. जून 2024 में DLS मैथड बनाने वाले 'फ्रेंक डकवर्थ' का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, ये किस देश से थे ?
(A) इंग्लैंड
(B) रूस
(C) श्रीलंका
(D) ऑस्ट्रेलिया
Ans:- (A) इंग्लैंड
Q139. 'अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (International Olympic day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 21 जून
(B) 20 जून
(C) 23 जून
(D) 18 जून
Ans:- (C) 23 जून
Q140. वर्ष 2024 में भारत के नए 'विदेश मंत्री (Foreign Minister)' कौन बने हैं ?
(A) गजेंद्र सिंह शेखावत
(B) डॉ एस जयशंकर
(C) मनसुख मंडाविया
(D) अश्विनी वैष्णव
Ans:- (B) डॉ एस जयशंकर
Q141. 18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2024' का आयोजन किसके द्वारा किया गया है ?
(A) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(B) वित्त मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) ग्रह मंत्रालय
Ans:- (A) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
Q142. जून 2024 में (53वीं GST परिषद बैठक' का आयोजन कहां हुआ है ?
(A) जोधपुर
(B) नई दिल्ली
(C) पटना
(D) उदयपुर
Ans:- (B) नई दिल्ली
Q143. किसे 'भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI)' के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) ज्योति विज
(B) राज प्रिय सिंह
(C) नलिन प्रभात
(D) वंदिता कौल
Ans:- (A) ज्योति विज
Q144. 'वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक (Global Gender Gap Index) 2024' में भारत का क्या स्थान है ?
(A) 125वां
(B) 139वां
(C) 119वां
(D) 129वां
Ans:- (D) 129वां
Q145. जून 2024 में कौन लगातार तीसरी बार 'अरुणाचल प्रदेश' के मुख्यमंत्री बने हैं ?
(A) प्रेम सिंह तमांग
(B) मोहन चरण माझी
(C)चंद्रबाबू नायडू
(D) पेमा खांडू
Ans:- (D) पेमा खांडू
Q146. 'वैश्विक शांति सूचकांक (Global Peace Index) 2024' में भारत कौनसे स्थान पर है ?
(A) 125 वें
(B) 120वें
(C) 116वें
(D) 139वें
Ans:- (C) 116वें
Q147. जून 2024 में भारत और किस देश द्वारा समुद्री सुरक्षा सहयोग के लिए 'समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC)' की शुरुआत की गई है ?
(A) मालदीव
(B) श्रीलंका
(C) चीन
(D) जापान
Ans:- (B) श्रीलंका
Q148. भारत के नए 'वित्त मंत्री (finance Minister)' और 'कॉरपोरेट मामलों के मंत्री (Corporate Affairs Minister)' कौन बने हैं ?
(A) अन्नपूर्णा देवी
(B) निर्मला सीतारमण
(C) गजेंद्र सिंह शेखावत
(D) हरदीप सिंह पुरी
Ans:- (B) निर्मला सीतारमण
Q149. 'विश्व संगीत दिवस (World Music Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 19 जून
(B) 22 जून
(C) 21 जून
(D) 28 जून
Ans:- (C) 21 जून
Q150. वर्ष 2024 में 'पीएम मोदी 3.0 मंत्रिमंडल' में सबसे अमीर मंत्री कौन हैं ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) अमित शाह
(C) चंद्रशेखर पेम्मासानी
(D) अश्विनी वैष्णव
Ans:- (C) चंद्रशेखर पेम्मासानी
0 टिप्पणियाँ