May month current affairs 2024 | Monthly current affairs pdf 2024

May month current affairs 2024 | Monthly current affairs pdf 2024

May month current affairs 2024: मई माह के करेंट अफेयर्स के इस लेख के द्वारा आप किसी भी गैर सरकारी नौकरी, सरकारी नौकरी या अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं तथा अपने सामान्य ज्ञान को और अधिक बढ़ा सकते हैं।

इस वेबसाइट के द्वारा आप मासिक, तथा वार्षिक करेंट अफेयर्स की पीडीएफ भी प्राप्त कर सकते हैं । इस लेख (करेंट अफेयर्स) में देश-विदेश की खबरों तथा उनमें होने वाली घटनाओं को जोड़ा गया है ताकि आप सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ बना सकें। 

Monthly current affairs pdf 2024

सरकारी परीक्षा की तैयारी हमारे मासिक करेंट अफेयर्स पीडीएफ के साथ करें। हमारी इस व्यापक गाइड में मई 2024 की महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया गया है । मई माह में हुई सभी घटनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का उल्लेख यहां पर किया गया है । यहां से आप परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हैं। करेंट अफेयर्स इन हिंदी मई 2024 के सभी प्रश्नों का रिवीजन आप पीडीएफ के द्वारा कर सकते हैं यदि आप रिवीजन के लिए पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

May month current affairs 2024


May month current affairs 2024
May month current affairs 2024


Q1. किसे 'लार्सन एंड टुब्रो (L&T)' का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) नरसिंह यादव
(B) अतनु चक्रवर्ती
(C) संजय नायर
(D) आर. शंकर रमन 

Ans:- D) आर. शंकर रमन

Q2. किसे जम्मू कश्मीर में 'ग्रैपलिंग खेल समुदाय' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) सानिया कादरी 
(B) दिनेश कुमार त्रिपाठी
(C) नलिन प्रभात
(D) सुनील कुमार यादव

Ans:- (A) सानिया कादरी

Q3. किसे 'ग्लोबल प्राइड ऑफ सिंधी अवॉर्ड 2024' से सम्मानित किया गया है ?
(A) पवन सिंधी 
(B) अशोक शुक्ला
(C) मोहम्मद सलेम
(D) पावुलुरी सुब्बा राव

Ans:- (A) पवन सिंधी

Q4. डिजिटल भुगतान प्लेटफ़ॉर्म 'वीज़ा (Visa)' ने किसे भा के लिए देश प्रबंधक नियुक्त किया है ?
(A) अद्वैत नायर
(B) मनोज कुमार
(C) सुजई रैना 
(D) सुनील कुमार यादव

Ans:- (C) सुजई रैना

Q5. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुपरस्टार चिरंजीवी और वैजयंती माला को किस 'पद्म पुरस्कार' से सम्मानित किया है ?
(A) पद्म विभूषण 
(B) पद्म भूषण
(C) पद्मा श्री
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) पद्म विभूषण

Q6. फिल्म 'टाइटैनिक' में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ का रोल प्ले करने वाले एक्टर 'बर्नार्ड हिल' का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, ये किस देश से थे
(A) ब्रिटेन 
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) बांग्लादेश

Ans:- (A) ब्रिटेन

Q7. किसे 'यूनेस्को / ग्लिर्मो कैनो वर्ल्ड फ्रीडम पुरस्कार 2024' से सम्मानित किया गया है ?
(A) अमेरिकी पत्रकारों
(B) भारतीय पत्रकारों
(C) फिलिस्तीनी पत्रकारों
(D) कनाडा पत्रकारों

Ans:- (C) फिलिस्तीनी पत्रकारों

Q8. किसे 'पर्यटन मंत्रालय' में उपसचिव के पद पर नियुक्त किया गया है ?
(A) कौशल शर्मा
(B) नीति गुप्ता
(C) संजय कुमार मिश्रा
(D) ललिताम्बिगई के 

Ans:- (D) ललिताम्बिगई के

Q9. अगली पीढ़ी के 'अपतटीय गश्ती जहाज (Offshore Patrol Vessel)' 'YD -1280' का उद्घाटन गोवा में हुआ है, इसे किसने विकसित किया है ?
(A) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (वास्को द गामा, गोवा)
(B) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (कोलकाता, पश्चिम बंगाल)
(C) A और B दोनों 
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) A और B दोनों

10. भारत ने 'संयुक्त राष्ट्र (UN)' में किन देशों के विवाद की समाप्ति के लिए दो राज्य समाधान की वकालत की है ?
(A) दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया
(B) इजरायल फिलिस्तीन 
(C) नेपाल भूटान
(D) म्यांमार चीन

Ans:- (B) इजरायल फिलिस्तीन

Q11. वर्ष 2024 में जारी 'टाइम – 100 हेल्थ लिस्ट' में भारत या भारतीय मूल के कितने लोगों को शामिल किया गया है ?
(A) 10
(B) 05 
(C) 9
(D) 20

Ans:- (B) 05

Q12. मई 2024 में 'राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA)' ने किस भारतीय पहलवान को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है ?
(A) अलका तोमर
(B) योगेश्वर दत्त
(C) बजरंग पुनिया 
(D) साक्षी मलिक

Ans:- (C) बजरंग पुनिया

Q13. 2024 ATP मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट' का महिला और पुरुष एकल खिताब किसने जीता है ?
(A) इगा स्विएटेक
(B) एंड्रे रुबलेव
(C) A और B दोनों 
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) A और B दोनों

Q14. सबसे अमीर शहरों की रिपोर्ट (Wealthiest Cities Report) 2024' में किस भारतीय शहर को दुनिया के 'शीर्ष 50 सबसे अमीर शहरों' में शामिल किया गया है ?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) उपयुक्त A और B 
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) उपयुक्त A और B

Q15. 'संयुक्त राष्ट्र (UN)' द्वारा किस दिन को 'विश्व फुटबॉल दिवस (world Football Day)' के रूप में घोषित किया गया है?
(A) 10 जून
(B) 25 मई 
(C) 20 मई
(D) 25 मई

Ans:- (B) 25 मई

Q16. किस देश में 'मातातीर्थ औंसी उत्सव (Matatirtha Aunsi Festival) 2024' मनाया गया है ?
(A) नेपाल 
(B) भारत
(C) म्यांमार
(D) चीन

Ans:- (A) नेपाल

Q17. वर्ष 2024 में 'महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने' के लिए पहला कानून किसने अपनाया है ?
(A) अफ्रीकी संघ
(B) यूरोपीय संघ 
(C) ब्रिक्स
(D) सार्क

Ans:- (B) यूरोपीय संघ

Q18. मई 2024 में AI के लिए 'ISO 42001:2023 प्रमाणन' प्राप्त करने वाली दुनिया की 'पहली IT कंपनी' कौनसी बनी है?
(A) HCL टेक्नोलॉजीज
(B) इंफोसिस 
(C) विप्रो
(D) टाटा लिमिटेड

Ans:- (B) इंफोसिस

Q19. वर्ष 2024 में 'सिंगापुर - भारत समुद्री द्विपक्षीय अभ्यास (SIMBEX)' का कौनसा संस्करण आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा ?
(A) 31वां 
(B) 10वां
(C) 20वां
(D) 25वां

Ans:- (A) 31वां

Q20. उन्नत वायु-श्वास इंजन के लिए 'तरल रैमजेट ईंधन (liquid Ramjet fuel)' का सफल परीक्षण किसके द्वारा किया गया है ?
(A) DMSRDE 
(B) ISRO
(C) BPCL
(D) TATA

Ans:- (A) DMSRDE

Q21. 'कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय (MoA&FW)' ने किस स्थान पर 'कृषि एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र (ICCC)' का उद्घाटन किया है ?
(A) नई दिल्ली 
(B) राजस्थान
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) पंजाब

Ans:- (A) नई दिल्ली

Q22. मई 2024 में फिल्म निर्माता संगीथ सिवन का 61 साल की उम्र में निधन हो गया है, ये किस राज्य से थे ?
(A) केरल 
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) गोवा
(D) सिक्किम

Ans:- (A) केरल

Q23. उत्तर प्रदेश का 'पहला रेल कोच रेस्टोरेंट (Rail Coach Restaurant)' कहां पर शुरू किया जायेगा ?
(A) वाराणसी
(B) प्रयागराज 
(C) अलीगढ़
(D) मथुरा

Ans:- (B) प्रयागराज

Q24. 'विश्व ल्यूपस दिवस (World Lupus Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 10 मई 
(B) 8 मई
(C) 7 मई
(D) 3 मई

Ans:- (A) 10 मई

Q25. समाचारों में देखा गया 'रिटाकुबा ब्लैंको ग्लेशियर (Ritacuba Blanco Glacier)' किस देश में स्थित है?
(A) ब्राज़िल
(B) कोलंबिया 
(C) अमेरिका
(D) जापान

Ans:- (B) कोलंबिया

Q26. किस राज्य के सोमनाथ जिले के 'गिर वन' मतदान केंद्र पर 100% मतदान हुआ है ?
(A) गुजरात 
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) उड़ीसा

Ans:- (A) गुजरात

Q27. वर्ष 2024 में डिजिटल भंडारण का विस्तार करते हुए 'गूगल वॉलेट ऐप (Google Wallet App)' किस देश में उपलब्ध कराया गया है ?
(A) बांग्लादेश
(B) इंडोनेशिया
(C) नेपाल
(D) भारत 

Ans:- (D) भारत

Q28. 'प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC -PM)' की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हिंदुओं की संख्या कितने प्रतिशत कम हुई है ?
(A) 7.82% 
(B) 7.5%
(C) 6.8%
(D) 5.9%

Ans:- (A) 7.82%

Q29. वर्ष 2024 में 'HDFC लाइफ इंश्योरेंस' के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) केकी मिस्त्री 
(B) मनोज कुमार
(C) विनीत जैन
(D) रमन सिंह

Ans:- (A) केकी मिस्त्री

Q30. 'विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2024' का खिताब किसने जीता है?
(A) जैक जोन्स
(B) मार्क एलन
(C) काइरेन विल्सन 
(D) लैंडो नौरेस

Ans:- (C) काइरेन विल्सन

Q31. 'भारतीय सेना' और 'भारतीय वायु सेना (IAF)' ने संयुक्त 'गगन स्ट्राइक-II अभ्यास' का आयोजन कहां किया है ?
(A) पंजाब 
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

Ans:- (A) पंजाब

Q32. मई 2024 में जारी 5वीं 'ग्लोबल इलेक्ट्रिसिटी रिव्यू रिपोर्ट' के अनुसार, 2023 में सौर ऊर्जा उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
(A) तीसरा 
(B) दूसरा
(C) पहला
(D) पांचवा

Ans:- (A) तीसरा

Q33. मई 2024 में किस राज्य सरकार ने 'पिरूल लाओ-पैसे पाओ' अभियान शुरू किया है ?
(A) राजस्थान
(B) उत्तराखंड 
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश

Ans:- (B) उत्तराखंड

Q34. किस देश ने पवन ऊर्जा स्टेशनों के लिए भारत की कंपनी 'अदाणी ग्रीन एनर्जी' के साथ 20 साल के लिए 'बिजली खरीद समझौता' किया है ?
(A) भूटान
(B) श्रीलंका 
(C) चीन
(D) बांग्लादेश

Ans:- (B) श्रीलंका

Q35. 'भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)' ने 'सेमी क्रायोजेनिक 'प्री - बर्नर इग्निशन टेस्ट आर्टिकल (PITA)' का सफल परीक्षण कहां किया है ?
(A) कोझिकोड (केरल)
(B) महेंद्रगिरी (तमिलनाडु) 
(C) गुवाहाटी (असम)
(D) गंगटोक (सिक्किम)

Ans:- (B) महेंद्रगिरी (तमिलनाडु)

Q36. भारत द्वारा चीन सीमा की निगरानी के लिए अमरीकी प्रीडेटर 'MQ-9B ड्रोन' को कहाँ तैनात किया जाएगा ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश 
(C) असम
(D) सिक्किम

Ans:- B) उत्तर प्रदेश

Q37. मई 2024 में किस बैंक ने NRI कस्टमर्स के लिए अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों से 'UPI सुविधा' शुरू की है ?
(A) ICICI बैंक 
(B) HDFC बैंक
(C) RBI बैंक
(D) SBI बैंक

Ans:- (A) ICICI बैंक

Q38. अग्रणी भारतीय फिनटेक कंपनी 'सेतु' ने भारत के पहले 'बड़े भाषा मॉडल (LLM) का अनावरण किया है, इसका नाम क्या है ?
(A) सेसम (Sesame) 
(B) देविका
(C) सारा
(D) इरा

Ans:- (A) सेसम (Sesame)

Q39. वर्ष 2024 में भारत की 'सीनियर पुरुष बास्केटबॉल टीम' का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) स्कॉट फ्लेमिंग 
(B) हरेंद्र सिंह
(C) अमोल मजूमदार
(D) राहुल द्रविड़

Ans:- (A) स्कॉट फ्लेमिंग

Q40. वर्ष 2024 में किस देश ने 'जू फेइहोंग' को भारत में अपना राजदूत नियुक्त किया है ?
(A) मलेशिया
(B) सिंगापुर
(C) चीन 
(D) भूटान

Ans:- (C) चीन

Q41..भारत और किस देश के बीच पांचवी 'सीमा संयुक्त शुल्क समूह (JGC)' की बैठक लद्दाख के लेह में आयोजित हुई है ?
(A) चीन
(B) भूटान 
(C) इंडोनेशिया
(D) नेपाल

Ans:- (B) भूटान

Q42. इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM)' की 'ग्लोबल माइग्रेशन रिपोर्ट 2024' के अनुसार प्रवासी देशवासियों से '100 बिलियन डॉलर से अधिक' प्राप्त करने वाला पहला देश कौनसा बन गया है ?
(A) मैक्सिको
(B) चीन
(C) भारत 
(D) रूस

Ans:- (C) भारत

Q43. मई 2024 में किस देश ने पश्चिमी 'खतरों' के बीच 'सामरिक परमाणु हथियार अभ्यास' की घोषणा की है ?
(A) चीन
(B) बांग्लादेश
(C) रूस 
(D) इंडोनेशिया

Ans:- (C) रूस

Q44. किस विश्वविद्यालय द्वारा 'रन फॉर विकसित भारत 2024' मैराथन का आयोजन किया गया है ?
(A) दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) 
(B) मुंबई विश्वविद्यालय
(C) पंजाब विश्वविद्यालय
(D) इनमें से कोई नही

Ans:- (A) दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)

Q45. 'सीमा सड़क संगठन (BRO)' ने 'शिंकू-ला टनल (Shinku-La Tunnel)' का निर्माण शुरू किया है, यह टनल किस राज्य में स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) असम
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश 

Ans:- (D) हिमाचल प्रदेश

Q46. 'महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) 2024' कब मनाई गई है ?
(A) 9 मई 
(B) 10 मई
(C) 12 मई
(D) 5 मई

Ans:- (A) 9 मई

Q47. कजाकिस्तान के अस्ताना में आयोजित 'एशियाई U-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप' में भारतीय मुक्केबाजों ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
(A) 50
(B) 42
(C) 43 
(D) 30

Ans:- (C) 43

Q48. 'ग्लाइप्टोथोरैक्स पुण्यब्रताई (Glyptothorax punyabratai)' जो समाचारों में देखी गई है, किस प्रजाति से संबंधित है?
(A) मकड़ी
(B) कैटफ़िश 
(C) मेंढक
(D) साँप

Ans:- (B) कैटफ़िश

Q49. 'विश्व डिम्बग्रंथि कैंसर दिवस (World Ovarian Cancer Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 8 मई 
(B) 5 मई
(C) 2 मई
(D) 1 मई

Ans:- (A) 8 मई

Q50. भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति 2024' का 7वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
(A) उमरोई (मेघालय) 
(B) पादुर (कर्नाटक)
(C) गंगटोक (सिक्किम)
(D) गुवाहाटी (असम)

Ans:- (A) उमरोई (मेघालय)

Q51. मई 2024 में सशस्त्र बलों के लिए भारत का पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन 'लोइटरिंग एरियल म्यूनिशन (LAM)' किसने लॉन्च की है ?
(A) कैडेट डिफेंस सिस्टम्स (KDS) 
(B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) कैडेट डिफेंस सिस्टम्स (KDS

Q52. 'भारतीय वायुसेना (IAF)' के 'एवरो 748 बेड़े' को बदलने के लिए भारत ने कितने 'एयरबस C - 295 विमान' खरीदें हैं ?
(A) 56 
(B) 90
(C) 100
(D) 42

Ans:- (A) 56

Q53. मई 2024 को भारत ने किस देश को '14,000 टन गैर बासमती चावल' के निर्यात को अनुमति दी है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भूटान
(C) मॉरीशस 
(D) चीन

Ans:- (C) मॉरीशस

Q54. तमिलनाडु के दक्षिण पूर्व तट पर 'मरीन टार्डिग्रेड (marine tardigrade)' की नई प्रजाति 'बैटिलिप्स चंद्रायणी (Batillipes Chandrayaani)' मिली है, इसका नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
(A) चंद्रयान - 3 
(B) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(C) नरेंद्र मोदी
(D) द्रौपदी मुर्मू

Ans:- (A) चंद्रयान - 3

Q55. भारत के 'तेजस्विन शंकर' ने अमेरिका के टकसन में 'USATF थ्रो फेस्टिवल' में पुरुषों की हाई जंप स्पर्धा में किस स्थान पर रहे ?
(A) पहला 
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) पहला

Q56. सार्वजनिक सेवा के लिए '2024 पुलित्जर पुरस्कार' से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) प्रो-पब्लिका संस्था 
(B) न्यूयॉर्क टाइम्स
(C) फ्रंटलाइन
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) प्रो-पब्लिका संस्था

Q57. '31वें अरेबियन ट्रैवल मार्ट (ATM) 2024' का आयोजन कहां किया गया है ?
(A) दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) 
(B) नई दिल्ली (भारत)
(C) बीजिंग (चीन)
(D) न्यूयॉर्क (अमेरिका)

Ans:- (A) दुबई (संयुक्त अरब अमीरात)

Q58. भारत की पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई माइक्रो चिप 'सिक्योर IoT' को किस कंपनी ने लॉन्च किया है ?
(A) इंफोसिस
(B) माइंडग्रोव टेक्नोलॉजी 
(C) टाटा कंसल्टेंसी
(D) कोल पावर लिमिटेड

Ans:- (B) माइंडग्रोव टेक्नोलॉजी

Q59. वित्त वर्ष 2025 में 'इंडिया रेटिंग' ने भारत की GDP दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(A) 6.1%
(B) 7.1% 
(C) 8.1%
(D) 5.6%

Ans:- (B) 7.1%

Q60. मई 2024 में 'वेस्ट नाइल वायरस बुखार' के मामले किस राज्य में देखे गए हैं ?
(A) राजस्थान
(B) केरल 
(C) असम
(D) पंजाब

Ans:- (B) केरल

Q61. मई 2024 में, प्रसिद्ध उर्दू लेखक 'सलाम बिन रज्जाक' का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वह किस राज्य से थे ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र 
(C) ओडिशा
(D) सिक्किम

Ans:- (B) महाराष्ट्र

Q62. मई 2024 में जारी 'राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO)' की रिपोर्ट के अनुसार किस देश की जनसंख्या में पिछले 8 दशकों में सबसे कम वृद्धि देखी गई है ?
(A) नेपाल 
(B) बांग्लादेश
(C) भारत
(D) इंडोनेशिया

Ans:- (A) नेपाल

Q63. वर्ष 2024 में 'रबींद्रनाथ टैगोर' की '163वीं जयंती' कब मनाई गई है ?
(A) 8 मई 
(B) 7 मई
(C) 5 मई
(D) 1 मई

Ans:- (A) 8 मई

Q64. किस कंपनी ने भारत में 'राजस्व-आधारित वित्त (RBF)' स्टार्ट-अप के लिए पहला NBFC लाइसेंस हासिल किया है ?
(A) Get Vantage 
(B) Chiratae Ventures
(C) Varanium
(D) InCred

Ans:- (A) Get Vantage

Q65. वर्ष 2024 में 'GIFT सिटी' में सहायक कंपनी स्थापित करने के लिए किस संगठन को RBI की मंजूरी मिली है ?
(A) NTPC
(B) Powergrid
(C) REC 
(D) India Power

Ans:- (C) REC

Q66. वर्ष 2024 में 'पनामा' के नए राष्ट्रपति कौन चुने गए हैं ?
(A) लुइस मोंटेनेग्रो
(B) जोस राउल मुलिनो 
(C) प्रबोबो सुबियांतो
(D) शाहबाज शरीफ

Ans:- (B) जोस राउल मुलिनो

Q67. 'विश्व रेड क्रॉस दिवस (world Red Cross day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 1 मई
(B) 2 मई
(C) 3 मई
(D) 8 मई 

Ans:- (D) 8 मई

Q68. 'ICC महिला T20 विश्व कप 2024' का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?
(A) नेपाल
(B) बांग्लादेश 
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) चीन

Ans:- (B) बांग्लादेश

Q69. 'ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर पुरस्कार 2024' से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) मधुमिता सहगल
(B) अरुंधति रॉय
(C) भावी मेहता 
(D) अमिताभ भट्टाचार्य

Ans:- (C) भावी मेहता

Q70. 'फॉर्मूला 1 2024 मियामी ग्रैंड प्रिक्स' का खिताब किसने जीता है ?
(A) मैक्स वेरस्टैपेन
(B) लैंडो नॉरिस 
(C) कार्लोस सैन्ज़
(D) नोवाक जोकोविच

Ans:- (B) लैंडो नॉरिस

Q71. वर्ष 2024 में भारतीय मूल की कौनसी अंतरिक्ष यात्री 'तीसरी बार' अंतरिक्ष की यात्रा करने जा रही है ?
(A) सुनीता विलियम्स 
(B) जूडिथ सुमिनवा तुलुका
(C) सुमन कुमारी
(D) व्योममित्र

Ans:- (A) सुनीता विलियम्स

Q72. किस देश के 100 रुपए के नए नोट में बने नक्शे में 'भारत के तीन इलाकों' को दर्शाया गया हैं ?
(A) भूटान
(B) नेपाल 
(C) बांग्लादेश
(D) म्यांमार

Ans:- (B) नेपाल

Q73. 'ला लीगा 2023-24' का 36वां खिताब जीतकर किस टीम ने रिकॉर्ड बनाया है ?
(A) रियल मैड्रिड 
(B) कैडिज़
(C) बार्सिलोना
(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans:- (A) रियल मैड्रिड

Q74. वर्ष 2024 में 'सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation)' का 65वां स्थापना दिवस किस दिन मनाया गया है ?
(A) 5 मई
(B) 7 मई 
(C) 10 मई
(D) 4 मई

Ans:- (B) 7 मई

Q75. वर्ष 2024 में 'स्कूल ऑन व्हील परियोजना' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
(A) राजस्थान
(B) मणिपुर 
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा

Ans:- (B) मणिपुर

Q76. वर्ष 2024 में किस देश ने विमानवाहक पोत 'फुजियान (Fujian)' का सफल परीक्षण किया है ?
(A) इंडोनेशिया
(B) ब्राजील
(C) भारत
(D) चीन 

Ans:- (D) चीन

Q77. बिजनेस मैनेजमेंट में 'हार्वर्ड विश्वविद्यालय' का पाठ्यक्रम पेश करने वाला भारत का 'पहला विश्वविद्यालय' कौनसा है ?
(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय 
(C) जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय

Q78. केंद्र सरकार के पेंशन विभाग ने 'सरकारी सेवानिवृत्त' लोगों के लिए कौनसा एकीकृत पोर्टल लॉन्च किया है ?
(A) भविष्य पोर्टल 
(B) सुविधा पोर्टल
(C) सुरक्षित पोर्टल
(D) समाधान पोर्टल

Ans:- (A) भविष्य पोर्टल

Q79. 'विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 10 मई
(B) 7 मई 
(C) 8 मई
(D) 4 मई

Ans:- (B) 7 मई

Q80. भारत और किस देश ने 'इंटरबैंक भुगतान प्रणालियों' पर 'एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI)' लॉन्च करने के लिए सहमति व्यक्त की है ?
(A) बांग्लादेश
(B) घाना 
(C) नेपाल
(D) म्यांमार

Ans:- (B) घाना

Q81. किस राज्य सरकार ने बाघों की संख्या को पुनर्जीवित करने के लिए 'ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व (TATR)' से 'सह्याद्री बाघ अभ्यारण्य (Sahyadri Tiger Reserve)' में बाघों के स्थानांतरण करने का निर्णय लिया है?
(A) असम
(B) मध्यप्रदेश
(C) महाराष्ट्र 
(D) तमिलनाडु

Ans:- (C) महाराष्ट्र

Q82. पैराफिन ईंधन से संचालित रॉकेट 'SR75' का पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सफल प्रक्षेपण किया गया है, इसे किस कंपनी ने लॉन्च किया है ?
(A) हाईइंपल्स कंपनी (जर्मनी) 
(B) स्काईरूट एयरोस्पेस (भारत)
(C) हनीवेल इंटरनेशनल (अमेरिका)
(D) सफ़रान एयरोस्पेस (फ्रांस)

Ans:- (A) हाईइंपल्स कंपनी (जर्मनी)

Q83. मई 2024 में कोविड 19 वेरिएंट 'फ्लू-लाइक रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट (FLIRT)' के मामले किस देश में देखने को मिले है ?
(A) अमेरिका 
(B) ब्राजील
(C) चीन
(D) बीरात

Ans:- (A) अमेरिका

Q84. 'अंतर्राष्ट्रीय थैलेसीमिया दिवस (International Thalassaemia Day) 2024' कब मनाया गया है ?
(A) 8 मई 
(B) 5 मई
(C) 3 मई
(D) 2 मई

Ans:- (A) 8 मई

Q85. किसे 'स्कॉटलैंड' के प्रथम मंत्री के रूप में नियुक्त किया जाएगा ?
(A) जॉन मैकार्थी
(B) जॉन स्वाइनी 
(C) एंड्रेज मैनुअल
(D) लियो वराडकर

Ans:- (B) जॉन स्वाइनी

Q86. 'इंडियन सुपर लीग (ISL) 2023-24' का फाइनल खिताब किसने जीता है ?
(A) मोहन बागान सुपर जाइंट
(B) मुंबई सिटी FC 
(C) ईस्ट बंगाल
(D) हैदराबाद

Ans:- (B) मुंबई सिटी FC

Q87. वर्ष 2024 में 'व्लादिमिर पुतिन' ने कौनसी बार रूस के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है ?
(A) पांचवी 
(B) आठवीं
(C) सातवीं
(D) दूसरी

Ans:- (A) पांचवी

Q88. 'आसियान - भारत वरिष्ठ अधिकारियों की 26वीं बैठक (AISOM)' कहां आयोजित की गई है ?
(A) थिम्फू (भूटान)
(B) नई दिल्ली (भारत) 
(C) काठमांडू (नेपाल)
(D) ढाका (बांग्लादेश)

Ans:- (B) नई दिल्ली (भारत)

Q89. गुरुग्राम प्रशासन ने 'लोकसभा चुनाव हेतु' किस भारतीय खिलाड़ी को अपना 'ब्रांड एंबेसडर' बनाया है ?
(A) नीरज चोपड़ा
(B) सौरव गांगुली
(C) महेंद्र सिंह धोनी
(D) युजवेंद्र चहल 

Ans:- (D) युजवेंद्र चहल

Q90. भारत की किस कंपनी ने दुनिया की पहली 'CNG संचालित मोटरसाइकिल' 'बुज़र 125' लॉन्च करने की घोषणा की है ?
(A) बजाज ऑटो लिमिटेड 
(B) सुजुकी मारुति
(C) टाटा मोटर्स
(D) होंडा मोटर्स

Ans:- (A) बजाज ऑटो लिमिटेड

Q91. किस देश की बैडमिंटन टीम ने '2024 थॉमस और उबेर कप' का खिताब जीता है ?
(A) भारत
(B) चीन 
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका

Ans:- (B) चीन

Q92. मई 2024 में 'यूनिसेफ इंडिया' ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ?
(A) आलिया भट्ट
(B) रणवीर सिंह
(C) करीना कपूर खान 
(D) शिल्पा शेट्टी

Ans:- (C) करीना कपूर खान

Q93. किसे 'आयुष मंत्रालय' में निदेशक नियुक्त किया गया है ?
(A) दिनेश कुमार
(B) नलिन नेगी
(C) हरेन्द्र सिंह
(D) सुबोध कुमार 

Ans:- (D) सुबोध कुमार

Q94. वर्ष 2024 में 'भारत-नाइजीरिया संयुक्त व्यापार समिति' का दूसरा सत्र कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) नई दिल्ली (भारत)
(B) अबुजा (नाइजीरिया) 
(C) थिंपू (भूटान)
(D) काठमांडू (नेपाल)

Ans:- (B) अबुजा (नाइजीरिया)

Q95. भारत के 'नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG)' और किस देश के महालेखा परीक्षक ने ऑडिटिंग सहयोग के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) बांग्लादेश
(B) ब्राजील
(C) नेपाल 
(D) म्यांमार

Ans:- (C) नेपाल

Q96. वर्ष 2024 में 'भारतीय महिला हॉकी टीम' की नई कप्तान कौन बनी हैं ?
(A) शेफाली शरण
(B) जयश्री दास
(C) रितु बाहरी
(D) सलीमा टेटे 

Ans:- (D) सलीमा टेटे

Q97. 'डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर' पर 'संयुक्त राष्ट्र (UN)' का पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किसके नेतृत्व में आयोजित हुआ है?
(A) ब्रिटेन
(B) यूएसए
(C) कैनाडा
(D) भारत 

Ans:- (D) भारत

Q98. दुनिया की पहली 'AI राजनयिक विक्टोरिया शी (Victoria Shi)' को किस देश द्वारा विकसित किया गया है ?
(A) रूस
(B) यूक्रेन 
(C) भारत
(D) ऑस्ट्रेलिया

Ans:- (B) यूक्रेन

Q99. भारत के पहले स्वदेशी बमवर्षक 'मानव रहित विमान (UAV)' 'FWD – 200B' का अनावरण बेंगलुरु में हुआ है, इसे किसने विकसित किया है ?
(A) फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस (बेंगलुरु) 
(B) DRDO (नई दिल्ली)
(C) एयर इंडिया एक्सप्रेस (गुरुग्राम)
(D) ISRO (बेंगलुरू)

Ans:- (A) फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस (बेंगलुरु)

Q100. 'T20 पुरुष विश्व कप 2024' के लिए ICC ने किस भारतीय को मैच रेफरी नियुक्त किया है ?
(A) दीपक सिंह
(B) दीपेंद्र कुमार
(C) अभिजीत गडवाल
(D) जवागल श्रीनाथ ol

Ans:- (D) जवागल श्रीनाथ

Q101. 'उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक' के MD & CEO कौन नियुक्त हुए हैं ?
(A) राजीव मेहता
(B) संजीव नौटियाल 
(C) संजय कुमार मिश्रा
(D) विनीत जैन

Ans:- (B) संजीव नौटियाल

Q102. किसे 'वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT)' का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(A) संजय कुमार मिश्रा
(B) नईमा खातून
(C) नलिन प्रभात
(D) संजना सांघी

Ans:- (A) संजय कुमार मिश्रा

Q103. मई 2024 में किसे 'कान्स फिल्म महोत्सव' के उद्घाटन समारोह में विशेष 'पाम डी'ओर' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
(A) गीता कपूर
(B) मेरिल स्ट्रीप
(C) मिशेल टेलाग्रांड
(D) प्रतिमा सिंह

Ans:- (B) मेरिल स्ट्रीप

Q104. 'विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक (World Press Freedom Index) 2024' में भारत कौनसे स्थान पर है ?
(A) 160वें
(B) 159वें 
(C) 172वें
(D) 122वें

Ans:- (B) 159वें

Q105. किसे 'राष्ट्रीय जूट बोर्ड (NJB)' के सचिव के रूप में नियुक्त किया गाया है ?
(A) आलोक शुक्ला
(B) हितेश सेठिया
(C) रश्मिता झा
(D) शशि भूषण सिंह 

Ans:- (D) शशि भूषण सिंह

Q106. भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता 'अमूल' 'T20 विश्व कप 2024' के लिए किस टीम का प्रायोजक बना है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) अमेरिका
(C) ब्राजील
(D) A और B दोनों 

Ans:- (D) A और B दोनों

Q107. '2024 पुरुष AFC U-23 एशियाई कप' का खिताब किस देश ने जीता है?
(A) इंडोनेशिया
(B) उज़्बेकिस्तान
(C) जापान 
(D) भारत

Ans:- (C) जापान

Q108. 8 ट्रिलियन रुपए से अधिक के मार्केट कैप के साथ भारत की शीर्ष 5 कंपनियों में शामिल होने की उपलब्धि किस बैंक ने हासिल की है ?
(A) RBI बैंक
(B) Canara बैंक
(C) ICICI बैंक okll
(D) कोल लिमिटेड

Ans:- (C) ICICI बैंक

Q109. 'कोयला खनिक दिवस (Coal Miners Day) 2024' कब मनाया गया है?
(A) 1 मई
(B) 2 मई
(C) 3 मई
(D) 4 मई 

Ans:- (D) 4 मई

Q110. वर्ष 2024 में 'स्वच्छ खेलों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए' 'Play True अभियान' का आयोजन किसने किया है ?
(A) राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) 
(B) चुनाव आयोग
(C) सुप्रीम कोर्ट
(D) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

Ans:- (A) राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA)

Q111. पहली बार दिल्ली दुबई रूट पर 'एयरबस A350 - 900' के साथ अंतराष्ट्रीय यात्रा की शुरुआत किसने की है ?
(A) इंडिगो
(B) स्पाइस जेट
(C) विस्तारा
(D) एयर इंडिया 

Ans:- (D) एयर इंडिया

Q112. वर्ष 2034 में परिपक्व होने वाले 'फ्लोटिंग रेट बॉन्ड (FRB)' किसने लॉन्च किए है ?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 
(B) SBI
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) HDFC बैंक

Ans:- (A) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

Q113. 'अमेरिकन एक्सप्रेस' ने दुनिया भर में अपना सबसे बड़ा कार्यालय कहां खोला है ?
(A) नोएडा (उत्तर प्रदेश)
(B) गुरुग्राम (हरियाणा) 
(C) जोधपुर (राजस्थान)
(D) चांदीपुर (ओडिशा)

Ans:- (B) गुरुग्राम (हरियाणा)

Q114. किस राज्य सरकार ने भारत का पहला खगोल पर्यटन अभियान 'नक्षत्र सभा' लॉन्च किया है ?
(A) उत्तराखंड 
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) गोवा

Ans:- (A) उत्तराखंड

Q115. '7वीं भारत-इंडोनेशिया संयुक्त रक्षा सहयोग समिति' की बैठक कहां आयोजित हुई है ?
(A) नई दिल्ली (भारत) ol
(B) जकार्ता (इंडोनेशिया)
(C) थिंपू (भूटान)
(D) जोधपुर (भारत)

Ans:- (A) नई दिल्ली (भारत)

Q116. ICC ने वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज 'डेवोन थॉमस' को क्रिकेट से कितने वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है
(A) 5 वर्ष 
(B) 10 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Ans:- (A) 5 वर्ष

Q117. चंद्रमा के सुदूर हिस्से में नमूने एकत्र करने के लिए 'चांगई - 6 मिशन (Chang'e-6 मून मिशन)' किस देश ने लॉन्च किया है ?
(A) चीन 
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) जापान

Ans:- (A) चीन

Q118. 'आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD)' ने अगले 2 वर्षों के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
(A) 8%
(B) 6.6% 
(C) 9.2%
(D) 5.4%

Ans:- (B) 6.6%

Q119. वर्ष 2024 में पूर्व केंद्रीय मंत्री 'वी. श्रीनिवास प्रसाद' का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, ये किस राज्य से थे ?
(A) कर्नाटक 
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Ans:- (A) कर्नाटक

Q120. किसे फिर से तीन वर्षों के लिए 'HDFC बैंक' के अंशकालिक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) सुनील कुमार यादव
(B) अरुण सहगल
(C) अतनु चक्रवर्ती 
(D) विनीत जैन

Ans:- (C) अतनु चक्रवर्ती

May Month Current Affairs 2024 PDF Download

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ