Daily Current Affairs in Hindi 7 January 2024 : डेली करेंट अफेयर्स इन हिंदी 7 जनवरी 2024 के इस लेख के माध्यम से आप डेली करेंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।
डेली करेंट अफेयर्स इन हिंदी के माध्यम से आप प्रत्येक सरकारी, गैर सरकारी प्रतियोगी परीक्षा जैसे एसएससी, यूपीएससी, आरबीआई, टेट, आईबीपीएस क्लर्क, पुलिस, बैंक और ऐसी ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं ।
करेंट अफेयर्स की जानकारी से हमें देश-विदेश, राज्य, शहर, गांव और समाज में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इसलिए इस लेख में दैनिक करेंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का साझा किया गया है जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं ।
Daily Current Affairs in Hindi 7 January 2024

यहां डेली करेंट अफेयर्स 7 जनवरी 2024 की जानकारी दी जा रही है । यहां से आप 7 जनवरी 2024 का करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं:-
Q. हाल ही में विश्व युद्ध अनाथ दिवस कब मनाया गया है ?
Ans:- 6 जनवरी
Q. हाल ही में किस राज्य ने पोइला बैशाख को अपना राज्य दिवस घोषित किया है ?
Ans:- पश्चिम बंगाल
- पश्चिम बंगाल का गीत “बांग्लार माटी बांग्लार जल” को राज्य गीत घोषित किया गया ।
- “बांग्लार माटी बांग्लार जल” गीत रविंद्र नाथ टैगोर के द्वारा लिखा गया था ।
- “बांग्लार माटी बांग्लार जल” राज्य गीत गया जाने का समय लगभग 59 सेकंड अनुमानित किया गया है ।
Q. हाल ही में ‘दुर्घटना हॉटस्पॉट’ को मैप करने वाला पहला राज्य कौनसा बना है ?
Ans:- पंजाब
- पंजाब नेविगेशन सिस्टम मैपल्स ऐप पर ‘ब्लैक स्पॉट’ के रूप में सभी 784 दुर्घटना-संभावित क्षेत्रों का व्यापक मैपिंग करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है ।
- यह घोषणा 1 जनवरी 2024 को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव द्वारा पंजाब के की गयी है।
- नेविगेशन सिस्टम मैपल्स ऐप, MapMyIndia द्वारा विकसित किया गया है। यह पहल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्रमुख परियोजना, ‘सड़क सुरक्षा बल’ के हिस्से के रूप में शुरू की गई ।
Q. हाल ही में देश में पहली बार मल्टी स्पोर्ट्स बीच गेम्स कहाँ शुरू हुए है ?
Ans:- दीव
- मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स 11 जनवरी तक दीव में आयोजित किया जाएगा ।
- देव के घोघरा समुद्र तट पर मल्टी स्पोर्ट्स गेम की शुरुआत हुई ।
- मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स का उद्घाटन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा केंद्रीय युवा मामले ने किया ।
- मल्टी स्पोर्ट्स गेम्स में कुल 8 खेलों का आयोजन किया जा रहा है ।
Q. हाल ही में महाराष्ट्र की पहली महिला DGP किसे नियुक्त किया गया ?
Ans:- रश्मि शुक्ला
Q. हाल ही में किसे नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
Ans:- पी संतोष
Q. हाल ही में भारत विश्व की सबसे बड़ी रेडियो टेलिस्कोप परियोजना में शामिल हुआ, इसकी स्थापना कहाँ होगी ?
Ans:- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
Q. हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है ?
Ans:- मध्य प्रदेश
Q. हाल ही में किस राज्य की सिमिलिपाल काई चटनी को GI टैग मिला?
Ans:- ओडिसा
Q. हाल ही में किस राज्य के वांचो शिल्प को GI टैग मिला है ?
Ans:- अरुणाचल प्रदेश
Q. हाल ही में कहाँ 10वीं शताब्दी का कदंब शिलालेख मिला है ?
Ans:- गोवा
Q. हाल ही में प्युबिटी एथलीट ऑफ़ द ईयर 2023 किसे नामित किया गया ?
Ans:- विराट कोहली
Q. पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर के लिए कौन चुना गया है ?
Ans:- सौरभ गांगुली
Q. हाल ही में किस राज्य में ‘चंदबी उत्सव, मनाया गया है ?
Ans:- असम
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने गुणोत्सव 2024 कार्यक्रम शुरू किया है ?
Ans:- असम
Daily Current Affairs in Hindi 7 January 2024
यहां पर 7 January 2024 के महत्वपूर्ण Current Affairs Quiz in Hindi के Questions दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी को देखते हुए बनाए गए हैं। प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ें और ऑप्शन में आंसर देने की कोशिश अवश्य करें:-
Q. प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय औद्योगिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 3 जनवरी
(B) 4 जनवरी
(C) 5 जनवरी
(D) 6 जनवरी
Ans:- (D) 6 जनवरी
- 05 जनवरी :- राष्ट्रीय पक्षी दिवस
- 04 जनवरी :- विश्व ब्रेल दिवस
- 03 जनवरी :- फेस्टिवल ऑफ स्लीप डे
- 02 जनवरी :- अंतर्मुखी दिवस
- 01 जनवरी :- विश्व पारिवारिक दिवस
- 31 December :- राष्ट्रीय शैम्पेन दिवस
- 30 December :- राष्ट्रीय संकल्प योजना दिवस
- 29 December :- गुरु गोविंद सिंह जी (सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु) का प्रकाश पर्व
- 28 December :- कांग्रेस स्थापना दिवस
- 27 December :- महामारी की तैयारी का अंतरराष्ट्रीय दिवस
- 26 December :- वीर बाल दिवस
Q. हाल ही में BCCI ने ओडिशा के किस क्रिकेटर पर दो साल का प्रतिबंध लगाया है ?
(A) सुमित शर्मा
(B) अजय मुंडा
(C) राहुल कुमार
(D) जया वर्मा सिंह
Ans:- (A) सुमित शर्मा
Q. हाल ही में adidas किस राज्य में अपना ‘GCC’ स्थापित करेगा ?
(A) तमिलनाडु
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Ans:- (A) तमिलनाडु
Q. हाल ही में अखिल भारतीय रबर उद्योग संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(A) अनीश शाह
(B) रघु श्रीनिवासन
(C) शशि सिंह
(D) नितिन गुप्ता
Ans:- (C) शशि सिंह
- भारत के रबर उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाली अग्रणी संस्था, ऑल इंडिया रबर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (AIRIA) ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन की घोषणा की है ।
- रमेश केजरीवाल की जगह शशि सिंह को नया अध्यक्ष चुना गया है।
- यह परिवर्तन AIRIA के लिए एक नए युग का प्रतीक है, जिसमें सिंह एसोसिएशन के मिशन और लक्ष्यों को आगे बढ़ाना है ।
Q. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने कौनसा पोर्टल लांच किया है?
(A) गेहूं खरीद पोर्टल
(B) श्री अन्न खरीद पोर्टल
(C) तुअर दाल खरीद पोर्टल
(D) मूंगफली खरीद पोर्टल
Ans:- (C) तुअर दाल खरीद पोर्टल
मैं आशा करता हूं कि डेली करेंट अफेयर्स 7 जनवरी 2024 का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। तो मित्रों, आप इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते हो जिससे आप उनकी मदद कर सकते हो। परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Gk Right के साथ बने रहे।
0 टिप्पणियाँ