Today Current Affairs in Hindi 18 December 2023 (हिंदी करेंट अफेयर्स)

Today Current Affairs in Hindi 18 December 2023 : इस लेख में एग्जाम की तैयारी के लिए Today Current Affairs in Hindi 18 December 2023 के महत्वपूर्ण सवाल दिए गए हैं। इस लेख के माध्यम से आप डेली करेंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।

डेली करेंट अफेयर्स के माध्यम से आप प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा जैसे एसएससी, यूपीएससी, आरबीआई, टेट, आईबीपीएस क्लर्क, पुलिस, बैंक और ऐसी ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं ।

करेंट अफेयर्स की जानकारी से हमें देश-विदेश, राज्य, शहर, गांव और समाज में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इसलिए इस लेख में दैनिक करेंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का साझा किया गया है जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं ।

Today Current Affairs in Hindi 18 December 2023 Quiz Questions

Today Current Affairs in Hindi 18 December 2023
Today Current Affairs in Hindi 18 December 2023

यहां पर Hindi Current Affair 18 December 2023 के महत्वपूर्ण Quiz Questions दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी को देखते हुए बनाए गए हैं। प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ें और ऑप्शन में आंसर देने की कोशिश अवश्य करें:-

Q1. प्रत्येक वर्ष पेंशनर्स दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 दिसंबर
(B) 15 दिसंबर
(C) 16 दिसंबर
(D) 17 दिसंबर

Ans:- (D) 17 दिसंबर

Q2. हाल ही में किस देश ने पृथ्वी पर सबसे गहरा लैब लॉन्च किया ?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) रूस

Ans:- (A) चीन

Q3. हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया ?
(A) विजयवाड़ा हवाई अड्डा
(B) दरभंगा हवाई अड्डा
(C) हुबली हवाई अड्डा
(D) सूरत हवाई अड्डा

Ans:- (D) सूरत हवाई अड्डा

Q4. हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय ने AI संचालित क्षेत्रीय भाषा अनुवाद उपकरण लांच किया है ?
(A) SAMPURNA
(B) SAKSHAM
(C) SUVAS
(D) SAANS

Ans:- (C) SUVAS

Q5. IPL की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने किसे अपनी टीम का कप्तान बनाया ?
(A) सूर्य कुमार यादव
(B) हार्दिक पांड्या
(C) कैमरन ग्रीन
(D) टिम डेविड

Ans:- (B) हार्दिक पांड्या

Today Current Affairs in Hindi 18 December 2023

यहां टुडे करेंट अफेयर्स 18 दिसंबर 2023 की जानकारी दी जा रही है । यहां से आप 18 दिसंबर 2023 का करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं:-

  1. हाल ही में जारी हुरुन इंडिया की ‘टॉप 100 अंडर 30’ की सूची में शीर्ष पर कैवल्य वोहरा और आदित पालीचा हैं ।
  2. हाल ही में कोकाकोला की बॉटलिंग यूनिट गुजरात राज्य में तीन हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी ।
  3. हाल ही में भारतीय नौसेना ने IIT कानपुर के साथ नवाचार और अनुसंधान के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  4. यूनाइटेड किंगडम की सरकार 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है ?
  5. हाल ही में सविता लाडेज को रॉयल सोसाइटी ऑफ़ केमिस्ट्री पुरस्कार मिलेगा ।
  6. हाल ही में तेलंगाना राज्य में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने का विधेयक संसद ने पास कर दिया है ।
  7. हाल ही में भारत ने कर्नाटक से स्वदेशी हाई-स्पीड फ्लाइंग-विंग UAV का सफल परीक्षण किया ।
  8. हाल ही में 8वां ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल गुवाहाटी में शुरू हुआ है ।
  9. हाल ही में म्यांमार देश दुनियां का सबसे बड़ा अफीम उत्पादक बना है ।
  10. हाल ही में पेड्रो हेनरिक का निधन हुआ है वे गायक थे ।
  11. हाल ही में भाविश अग्रवाल ने मेड फॉर इंडिया AI ‘KRUTRIM’ का अनावरण किया ।
  12. हाल ही में भारत की पहली सोडियम आयन बैटरी को KPIT Technologies ने लांच किया है ।
  13. हाल ही में ‘कल के रहने योग्य शहर’ विषय पर वैश्विक शिखर सम्मेलन गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा ।
  14. हाल ही में भारतीय वन और लकड़ी प्रमाणन योजना पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने शुरू की है।
  15. हाल ही में 67वें राष्ट्रीय स्कूल खेल नई दिल्ली में शुरू हुए हैं ।
  16. हाल ही में दुनियां का सबसे बड़ा ‘कॉर्पोरेट कार्यालय‘ सूरत में बनकर तैयार हुआ है ।

मैं आशा करता हूं कि टुडे करेंट अफेयर्स 18 दिसंबर 2023 का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। तो मित्रों, आप इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते हो जिससे आप उनकी मदद कर सकते हो। परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Gk Right के साथ बने रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ