Today Current Affairs in Hindi 14 December 2023 (हिंदी करेंट अफेयर्स)

Today Current Affairs in Hindi 14 December 2023 : इस लेख में एग्जाम की तैयारी के लिए Today Current Affairs in Hindi 14 December 2023 के महत्वपूर्ण सवाल दिए गए हैं। इस लेख के माध्यम से आप डेली करेंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।

डेली करेंट अफेयर्स के माध्यम से आप प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा जैसे एसएससी, यूपीएससी, आरबीआई, टेट, आईबीपीएस क्लर्क, पुलिस, बैंक और ऐसी ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं ।

करेंट अफेयर्स की जानकारी से हमें देश-विदेश, राज्य, शहर, गांव और समाज में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इसलिए इस लेख में दैनिक करेंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का साझा किया गया है जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं ।

Today Current Affairs in Hindi 14 December 2023 Quiz Questions

Today Current Affairs in Hindi 14 December 2023
Today Current Affairs in Hindi 14 December 2023

यहां पर Today Current Affairs in Hindi 14 December 2023 के प्रमुख Quiz Questions दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी को देखते हुए बनाए गए हैं। प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ें और ऑप्शन में आंसर देने की कोशिश अवश्य करें:-

Q1. प्रत्येक वर्ष नेशनल कोको डे दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 दिसंबर
(B) 12 दिसंबर
(C) 13 दिसंबर
(D) 14 दिसंबर

Ans:- (C) 13 दिसंबर

Q2. नवंबर 2023 के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड किसे दिया गया है ?
(A) हरमनप्रीत कौर
(B) एनाबेल सदरलैंड
(C) दीप्ति शर्मा
(D) नाहिदा अख्तर

Ans:- (D) नाहिदा अख्तर

Q3. हाल ही में किस बैंक ने महिलाओं के लिए ‘नारी शक्ति बचत खाता’ लांच किया है ?
(A) SBI
(B) BOl
(C) PNB
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B) BOl

Q4. हाल ही में नवंबर माह का ‘ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ’ किसे चुना गया है ?
(A) क्रिस वोक्स
(B) ट्रेविस हेड
(C) विराट कोहली
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (B) ट्रेविस हेड

Q5. हाल ही में किस देश के क्रिकेटर असद शफीक ने सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है ?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) बांग्लादेश

Ans:- (A) पाकिस्तान

Today Current Affairs in Hindi 14 December 2023

यहां टुडे करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर 2023 की जानकारी दी जा रही है । यहां से आप 14 दिसंबर 2023 का करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं:-

  1. पहले Indian Art, Architecture & Design Biennale (IAADB) 2023 का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया।
  2. ‘अंतर्राष्ट्रीय लैंगिक समानता पुरस्कार’ 2023 से अफगानिस्तान देश की एनजीओ को सम्मानित किया गया है।
  3. डोडो विलोपन परियोजना (Dodo de-extinction project) मॉरीशस देश ने शुरू की है ?
  4. सियाचिन ग्लेशियर के ‘ऑपरेशनल पोस्ट’ पर तैनात होने वाली पहली महिला मेडिकल ऑफिसर फातिमा वसीम बनी है।
  5. हाल ही में डॉ अतुल शाह को COP28 शिखर सम्मेलन में गेम चेंजिंग इनोवेटर अवार्ड मिला है ।
  6. हाल ही में व्यास सम्मान, 2023 के लिए पुष्पा भारती को चुना गया है ।
  7. हाल ही में रूस के द्वारा Emperor Alexander III पनडुब्बी को लांच किया गया है।
  8. हाल ही में ‘गाओ याओजी’ का निधन हुआ है वे डॉक्टर थीं ।
  9. हाल ही में कबीर बेदी अभिनेता को इटली के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है ।
  10. हाल ही में खबरों में रहे परनीत कौर और प्रथमेश जावकर तीरंदाजी खेल से जुड़े हैं ।
  11. कैश-फॉर-क्वेरी (सवाल पूछने के बदले कैश) मामले में महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता लोकसभा ने समाप्त की ।
  12. आईएमएफ ने अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए श्रीलंका को 337 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान करेगा।
  13. हाल ही में रेज पॉवर इंफ्रा उत्तराखंड राज्य में 500 मेगावाट का सोलर पार्क बनाएगी।
  14. The City of Lakes’ project दिल्ली में लॉन्च किया गया।
  15. विश्व में सबसे तेज चलने वाला इंटरनेट चीन देश ने लांच किया है।

मैं आशा करता हूं कि टुडे करेंट अफेयर्स 14 दिसंबर 2023 का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। तो मित्रों, आप इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते हो जिससे आप उनकी मदद कर सकते हो। परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Gk Right के साथ बने रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ