Today Current Affairs in Hindi 12 December 2023 (हिंदी करेंट अफेयर्स)

Today Current Affairs in Hindi 12 December 2023 : इस लेख में एग्जाम की तैयारी के लिए Today Current Affairs in Hindi 12 December 2023 के महत्वपूर्ण सवाल दिए गए हैं। इस लेख के माध्यम से आप डेली करेंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।

डेली करेंट अफेयर्स के माध्यम से आप प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा जैसे एसएससी, यूपीएससी, आरबीआई, टेट, आईबीपीएस क्लर्क, पुलिस, बैंक और ऐसी ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं ।

करेंट अफेयर्स की जानकारी से हमें देश-विदेश, राज्य, शहर, गांव और समाज में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इसलिए इस लेख में दैनिक करेंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का साझा किया गया है जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं ।

Today Current Affairs in Hindi 12 December 2023 Quiz Questions

oday Current Affairs in Hindi 12 December 2023
oday Current Affairs in Hindi 12 December 2023

यहां पर Today Current Affairs in Hindi 12 December 2023 के प्रमुख Quiz Questions दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी को देखते हुए बनाए गए हैं। प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ें और ऑप्शन में आंसर देने की कोशिश अवश्य करें:-

Q1. प्रत्येक वर्ष यूनिसेफ दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 09 दिसंबर
(B) 10 दिसंबर
(C) 11 दिसंबर
(D) 12 दिसंबर

Ans:- (C) 11 दिसंबर

Q2. हाल ही में किस तमिल कवि के जन्मदिन अवसर पर “भारतीय भाषा दिवस” के रूप में मनाने का प्रस्ताव किया है ?
(A) चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती
(B) आर माध्वेंद्रण
(C) के सुब्रमन्यम
(D) उपरोक्त सभी

Ans:- (A) चिन्नास्वामी सुब्रमण्यम भारती

Q3. हाल ही में Early Warnings for All पहल निम्नलिखित में से किसके द्वारा लांच की गई है ?
A) IMF & UNDP
(B) WMO & UNDRR
(C) World Bank & UNICEF
(D) ISA & UNEP

Ans:- (B) WMO & UNDRR

Q4. हाल ही में ‘GPAI Summit 2023’ कहाँ आयोजित की जायेगी ?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) अहमदाबाद
(D) नई दिल्ली

Ans:- (D) नई दिल्ली

Q5. हाल ही में मुंबई सिटी एफसी ने किसे क्लब का नया मुख्य कोच घोषित किया है ?
(A) पेट्र क्रैटकी
(B) एंड्र क्रैटकी
(C) अमित क्रैटकी
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) पेट्र क्रैटकी

Today Current Affairs in Hindi 12 December 2023

यहां टुडे करेंट अफेयर्स 12 दिसंबर 2023 की जानकारी दी जा रही है । यहां से आप 12 दिसंबर 2023 का करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं:-

  1. हाल ही में आदित्य एल-1 ने सूर्य की पहली फुल डिस्क तस्वीर ली है ।
  2. विकसित भारत 2047: वॉयस ऑफ यूथ‘ पहल की शुरुआत नरेंद्र मोदी ने की है ।
  3. हाल ही में सीमा पर अशांति बढ़ने पर थाईलैंड और म्यांमार देश द्वारा एक टास्क फोर्स गठित किया जाएगा ।
  4. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव को चुना गया है ।
  5. हाल ही में यूरेशियन इकोनॉमिक यूनियन (ईएईयू) ईरान के साथ संघ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेगा ।
  6. हाल ही में चीन देश ने एक नया रिमोट सेंसिंग उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है ।
  7. हाल ही में चीन के सिचुआन प्रान्त की राजधानी चेंगदू में 2027 कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी की जाएगी ?
  8. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘चेंजमेकर्स आफ द ईयर-2023’ की सची में स्थान अर्जित किया है ।
  9. हाल ही में चीन देश ने जुके-2 वाई-3 राकेट को सफलता पूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है ।
  10. हाल ही में भारतीय सेना ने दिल्ली में कारगिल युद्ध की जीत के उपलक्ष्य में ‘ऑनर रन’ का आयोजन किया ।
  11. हाल ही में स्वच्छता ओलम्पियाड डेटॉल हाईजीन ओलम्पियाड के दूसरे संस्करण के विजेताओं में अवरीत कौर को राष्ट्रीय विजेता चुना गया है ।
  12. हाल ही में चर्चा में रही ‘कोया‘ जनजाति आंध्रप्रदेश राज्य से संबंधित है ।
  13. यूरोपीय संघ संगठन ने दुनिया का पहला व्यापक AI नियम तैयार किया है ।
  14. हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य के राजमुंदरी हवाई अड्डे पर एक टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी गयी है ।
  15. ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी’ का विश्व निवेश सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है ।

मैं आशा करता हूं कि टुडे करेंट अफेयर्स 12 दिसंबर 2023 का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। तो मित्रों, आप इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते हो जिससे आप उनकी मदद कर सकते हो। परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Gk Right के साथ बने रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ