Top 100 Gk Questions In Hindi Online Mock Test Free
जुलाई 30, 2024
Top 100 Gk Questions In Hindi Online Mock Test: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यहां पर आपको सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न मिलेंगे। Top 100 Gk Questions In Hindi Online Mock Test के द्वारा फ्री में प्रैक्टिस कर सकते हैं।
Top 100 Gk Questions In Hindi Online Mock Test की मदद से आप अपने ज्ञान का आकलन कर सकते हैं। यहां से आप एग्जाम की तैयारी को और भी अच्छी बना सकते हैं। सामान्य ज्ञान की अच्छी तैयारी के लिए टॉप 100 जीके के प्रश्न उत्तर हिंदी में टेस्ट दें, ताकि यह जान सके की सामान्य ज्ञान की तैयारी कितनी है ।
यहां पर GK Question Answer in Hindi के 100 Questions हिंदी भाषा में (Top 100 Gk Questions In Hindi) दिए गए हैं जिनका Online Test बिल्कुल फ्री है यहां आप फ्री में सामान्य ज्ञान की तैयारी कर सकते हैं।
Top 100 Gk Questions In Hindi Online Mock Test
Q1. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) जॉर्ज विल्सन
(B) मोरारजी देसाई
(C) जीवी मावलंकर
(D) चौधरी चरण सिंह
Answer is :- (C) जीवी मावलंकर
Q2. कीर्तन लोक नृत्य किस राज्य का लोक नृत्य है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) महाराष्ट्र
(D) बिहार
Answer is:- (B) पश्चिम बंगाल
Q3. रिहंद घाटी परियोजना किस राज्य की परियोजना है?
(A) बिहार
(B) झारखंड
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
Answer is:- (D) उत्तर प्रदेश
Q4. हुमायूं का मकबरा कहां स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) सासाराम
(C) दौलताबाद
(D) आगरा
Answer is:- (A) दिल्ली
Q5. विदाउट फियर पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) कुलदीप नायक
(B) नारायण पंडित
(C) भगत सिंह
(D) विक्रम सेठ
Answer is:- (A) कुलदीप नायक
Q6. संगीत नाटक अकादमी की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1941
(B) 1953
(C) 1974
(D) 1981
Answer is:- (B) 1953
Q7. प्रोटीन के निर्माण की आधारभूत इकाई क्या है?
(A) ग्लूकोज
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) अमीनो अम्ल
Answer is:- (D) अमीनो अम्ल
Q8. निफ्टी में कितनी कंपनियां है?
(A) 30
(B) 40
(C) 50
(D) 60
Answer is:- (C) 50
Q9. चौगान खेल का आधुनिक रूप क्या है?
(A) पोलो
(B) हॉकी
(C) घुड़सवारी
(D) खो-खो
Answer is:- (A) पोलो
Q10. रघुवर सिंह मेमोरियल कप किस खेल से संबंधित है?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) शतरंज
Answer is:- (C) फुटबॉल
Q11. मिस यूनिवर्स बनने वाली प्रथम महिला कौन है?
(A) ऐश्वर्या राय
(B) मानुषी छिल्लर
(C) सुष्मिता सेन
(D) लारा दत्ता
Answer is :- (C) सुष्मिता सेन
Q12. वन महोत्सव दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 जनवरी
(B) 1 अप्रैल
(C) 1 जुलाई
(D) 1 अगस्त
Answer is:- (C) 1 जुलाई
Q13. करीबा बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) जांबेजी नदी
(B) अमेजन नदी
(C) नील नदी
(D) राइन नदी
Answer is:- (A) जांबेजी नदी
Q14. भारत सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया योजना कब शुरू की गई?
(A) 17 फरवरी 2015
(B) 01 जुलाई 2015
(C) 16 जुलाई 2015
(D) 12 जनवरी 2015
Answer is:- (B) 01 जुलाई
Q15. राष्ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer is:- (B) राज्य सूची
Q16. लक्षद्वीप कहां स्थित है?
(A) अरब सागर
(B) हिंद महासागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी
Answer is:- (A) अरब सागर
Q17. द्विदलीय पद्धति कहां पाई जाती है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) जापान
(D) यूएसए
Answer is:- (D) यूएसए
Q18. अल्कली मेटल को सामान्यतः कहाँ रखा जाता है?
(A) केरोसिन
(B) पेट्रोल
(C) जल
(D) तेल
Answer is:- (A) केरोसिन
Q19. इग्नाइटेड माइंड्स के लेखक कौन है?
(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
(D) अरुंधति राय
Answer is:- (A) एपीजे अब्दुल कलाम
Q20. नहरें बनाने वाला दिल्ली का पहला सुल्तान कौन था?
(A) बैरम खां
(B) इब्राहिम लोदी
(C) मीर अली अकबर
(D) गयासुद्दीन तुगलक
Answer is:- (D) गयासुद्दीन तुगलक
Q21. प्राचीन भूगोल का जनक किसे माना जाता है?
(A) हिकेटियस
(B) हेरोडोटस
(C) अरस्तु
(D) फ्रेडरिक रेटजेल
Answer is :- (A) हिकेटियस
Q22. थाली लोक नृत्य किस राज्य का लोक नृत्य है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
Answer is:- (C) उत्तर प्रदेश
Q23. भारतीय दर्शन की प्रारंभिक शाखा क्या है?
(A) योग दर्शन
(B) न्याय दर्शन
(C) वैशेषिक दर्शन
(D) सांख्य
Answer is:- (D) सांख्य
Q24. सबसे बड़ा रेल मार्ग कौन सा है?
(A) ट्रांस साइबेरियन
(B) लेनिनग्राड
(C) स्टर्लिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer is:- (A) ट्रांस साइबेरियन
Q25. दिल्ली सल्तनत का अंतिम शासक कौन था?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) महमूद लोदी
(C) नसरुद्दीन महमूद
(D) सिकंदर
Answer is:- (C) नसरुद्दीन महमूद
Q26. हरित क्रांति से सर्वाधिक प्रभावित होने वाली फसल कौन है?
(A) चावल
(B) गेहूं
(C) मक्का
(D) जौ
Answer is:- (B) गेहूं
Q27. जसवीर सिंह का संबंध किस खेल से है?
(A) मुक्केबाजी
(B) शतरंज
(C) कबड्डी
(D) कुश्ती
Answer is:- (C) कबड्डी
Q28. लूनर कास्टिक किसका अयस्क है?
(A) सिल्वर नाइट्रेट
(B) एलुमिनियम
(C) सोना
(D) तांबा
Answer is:- (A) सिल्वर नाइट्रेट
Q29. बिना अपील बिना वकील बिना दलील का कानून किसे कहा गया?
(A) अटलांटिक चार्टर रिपोर्ट
(B) साइमन कमीशन
(C) रौलट एक्ट
(D) नेहरू रिपोर्ट
Answer is:- (C) रौलट एक्ट
Q30. मिस वर्ल्ड बनने वाली प्रथम महिला कौन है?
(A) रीता फारिया
(B) ऐश्वर्या राय
(C) सुष्मिता सेन
(D) लारा दत्ता
Answer is:- (A) रीता फारिया
Q31. भारतीय नोट पर कितनी भाषाओं में लिखा होता है?
(A) 10
(B) 15
(C) 17
(D) 24
Answer is :- (C) 17
Q32. त्रिरत्न किस धर्म से संबंधित है?
(A) बौद्ध धर्म
(B) ईसाई धर्म
(C) यहूदी धर्म
(D) जैन धर्म
Answer is:- (A) बौद्ध धर्म
Q33. एयर कंडीशनर का आविष्कार किसने किया था?
(A) जेम्स वाट
(B) मारकोनी
(C) वाल्टेयर
(D) विलिस कैरियर
Answer is:- (D) विलिस कैरियर
Q34. पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 05 जून
(B) 10 जुलाई
(C) 11 जुलाई
(D) 10 जून
Answer is:- (A) 05 जून
Q35. वह कौन सा वंशानुगत रोग है जो रक्त को प्रवाहित करता है?
(A) थैलेसीमिया
(B) कलर ब्लाइंडनेस
(C) कालाजार
(D) ग्वाइटर
Answer is:- (A) थैलेसीमिया
Q36. चड्डा कप (राष्ट्रीय महिला चैंपियनशिप) किस खेल से संबंधित है?
(A) वॉलीबॉल
(B) टेबल टेनिस
(C) टेनिस
(D) बैडमिंटन
Answer is:- (D) बैडमिंटन
Q37. आकाश का नीला रंग किसके कारण दिखाई देता है?
(A) अपवर्तन
(B) परावर्तन
(C) प्रकार के प्रकीर्णन
(D) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Answer is:- (C) प्रकार के प्रकीर्णन
Q38. इलायची तथा काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(A) उड़ीसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Answer is:- (C) केरल
Q39. बिहार राज्य दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 09 नवंबर
(B) 22 मार्च
(C) 01 मई
(D) 30 मार्च
Answer is:- (B) 22 मार्च
Q40. भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(A) गोदावरी
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) नर्मदा
(D) गंगा
Answer is:- (A) गोदावरी
Q41. हमारे संविधान में आपातकालीन प्रावधान किस देश से लिया गया है?
(A) अमेरिका
(B) आयरलैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जर्मनी
Answer is :- जर्मनी
Q42. भारत सरकार द्वारा किसान विकास पत्र योजना कब शुरू की गई?
(A) 01 जुलाई 2015
(B) 25 सितंबर 2014
(C) 02 अक्टूबर 2014
(D) 03 मार्च 2015
Answer is:- 03 मार्च 2015
Q43. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत कब हुई थी ?
(A) 21 अगस्त 2014
(B) 21 अगस्त 2015
(C) 30 अगस्त 2015
(D) 21 अगस्त 2016
Answer is:- 21 अगस्त 2014
Q44. कजरी नृत्य भारत के किस राज्य का लोकप्रिय लोक नृत्य है ?
(A) असम
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गुजरात
Answer is:- उत्तर प्रदेश
Q45. भारत किस देश से अपने लिए सबसे अधिक हथियार खरीदना है ?
(A) रूस
(B) चीन
(C) जापान
(D) अमेरिका
Answer is:- रूस
Q46. मजदूर दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 01 मार्च
(B) 01 मई
(C) 08 सितंबर
(D) 14 नवंबर
Answer is:- 01 मई
Q47. सबसे अधिक प्रोटीन किसमें पाया जाता है?
(A) आंवला
(B) हरी सब्जी
(C) सोयाबीन
(D) आलू
Answer is:- सोयाबीन
Q48. 100. भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन है?
(A) हिमालय
(B) अरावली
(C) नीलगिरी
(D) सतपुड़ा
Answer is:- अरावली
Q49. राष्ट्रीय राजमार्ग NH-1 किन दो शहरों को जोड़ता है?
(A) दिल्ली – मुंबई
(B) दिल्ली अमृतसर
(C) मुंबई-कोलकाता
(D) मुंबई – मद्रास
Answer is:- दिल्ली अमृतसर
Q50. प्रधानमंत्री जन-धन योजना कब आरंभ की गई थी ?
(A) 28 अगस्त 2013
(B) 28 अगस्त 2014
(C) 30 अगस्त 2015
(D) 28 अगस्त 2016
Answer is:- 28 अगस्त 2014
Top GK Questions in Hindi
Q1. राष्ट्रीय राजमार्ग 1 किन दो शहरों को जोड़ता है?
Ans:- दिल्ली अमृतसर
Q2. कजरी नृत्य भारत के किस राज्य का लोकप्रिय लोक नृत्य है ?
Ans:- उत्तर प्रदेश
Q3. मजदूर दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
Ans:- 1 मई
Q4. ( शिक्षा का अधिकार) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद से संबंधित है?
Ans:- अनुच्छेद 21A
Q5. विद्युत धारा का एस आई मात्रक क्या होता है?
Ans:- एंपियर
Q6. लक्षद्वीप में कुल कितने द्वीप हैं?
Ans:- 36
Q7. वर्तमान समय में भारत सरकार को किस क्षेत्र से सबसे ज्यादा आय हो रही है?
Ans:- तृतीयक क्षेत्र
Q8. कौन से चैनल अंडमान और निकोबार द्वीप को एक दूसरे से अलग करती है?
Ans:- 10 डिग्री चैनल
Q9. स्प्रिंग घड़ी में कौन सी ऊर्जा होती है?
Ans:- स्थितिज ऊर्जा
Q10. गोविंद बल्लभ पंत सागर…. में स्थित एक मानव निर्मित जलाशय हैं?
Ans:- उत्तर प्रदेश
Q11. अकबर द्वारा फतेहपुर सीकरी की स्थापना किस वर्ष की गई?
Ans:- 1571
Q12. मैग्सेसे पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
Ans:- विनोबा भावे
Q13. भारत का पहला पायलट रहित यान का नाम क्या है?
Ans:- लूना
Q14. तंबाकू पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?
Ans:- भूटान
Q15. सोनार का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है?
Ans:- नौ संचालकों
Q16. भारत के किस राज्य में सबसे लंबा तट रेखा क्षेत्र है?
Ans:- गुजरात
Q17. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans:- जेनेवा
Q18. कथक नृत्य भारत के किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ?
Ans:- उत्तर प्रदेश
Q19. अन्नपूर्णा पर्वत शिखर किस देश में स्थित है?
Ans:- नेपाल
Q20. हीरा भारत के किस नदी में पाया जाता है?
Ans:- कृष्णा
Q21. अमर्त्य सेन को 1998 में किस क्षेत्र के लिए नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया?
Ans:- अर्थशास्त्र
Q22. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
Ans:- अनुच्छेद 123
Q23. टिबिया नामक हड्डी कहां पाई जाती है?
Ans:- पैर में
Q24. निम्नलिखित में से किस देश ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 की मेजबानी की ?
Ans:- यूके
Q25. अकबर ने अपनी राजधानी को परिवर्तित कर आगरा से फतेहपुर सीकरी किस वर्ष की?
Ans:- 1571
Q26. निकोसिया किस देश की राजधानी है?
Ans:- साइप्रस
Q27. मजहर की घोषणा किस मुगल शासक ने की?
Ans:- अकबर
Q28. पिचवरम मैंग्रोव वन किस राज्य में स्थित है?
Ans:- तमिलनाडु
Q29. अकबर ने दास प्रथा का अंत किस वर्ष किया?
Ans:- 1562
Q30. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार किस वर्ष स्थापित किया गया था?
Ans:- 1957
Q31. बीजापुर के गोल गुंबज को किसने बनवाया?
Ans:- युसूफ आदिलशाह
Q32. बिहुला भारत के किस राज्य का त्योहार है?
Ans:- बिहार
Q33. वायुमंडलीय दबाव को किसके द्वारा मापा जाता है?
Ans:- बैरोमीटर
Q34. निम्नलिखित में से कौन भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं?
Ans:- डीवाई चंद्रचूड
Q35. विश्व मानवाधिकार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
Ans:- 10 सितंबर
Q36. मुलायम सिंह यादव जिन्हें हाल ही में पद्मा विभूषण पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
Ans:- उत्तर प्रदेश
Q37. तीर्थ यात्रा पर लगने वाले कर को किस मुगल शासक ने समाप्त किया था?
Ans:- अकबर
Q38. बृजभूषण काबरा किस वाद्य यंत्र से संबंधित है?
Ans:- गिटार
Q39. यूएसए अपना स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाता है?
Ans:- 4 जुलाई
Q40. डाबोलिम हवाई अड्डा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
Ans:- गोवा
Q41. अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई?
Ans:- 1992
Q42. खापरखेड़ा थर्मल पावर प्लांट किस राज्य में स्थित है?
Ans:- महाराष्ट्र
Q43. ब्लैक पैगोडा मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?
Ans:- उड़ीस
Q44. निम्नलिखित में से किसे भारत के नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans:- आर वेंकटरमन
Q45. सोवियत संघ ने अपना प्रथम उपग्रह स्पुतनिक-1 को किस वर्ष अंतरिक्ष में छोड़ा ?
Ans:- 1957
Q46. भीमबेटका रॉक शेल्टर्स यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल किस राज्य में स्थित है?
Ans:- मध्य प्रदेश
Q47. नॉन स्टिक रसोई के बर्तन पर किसकी परत चढ़ाई जाती है?
Ans:- टेफलॉन
Q48. कृषि संविधान के किस सूची के अंतर्गत आता है?
Ans:- राज्य सूची
Q49. प्रधानमंत्री रोजगार योजना की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
Ans:- 1993
Q50. निम्नलिखित में से कौन आर्य समाज के संस्थापक है?
0 टिप्पणियाँ