GK Ke Prashn Uttar - जनरल नॉलेज के प्रश्न उत्तर

जनरल नॉलेज का ज्ञान होना आज के समय में बहुत ही जरूरी है । यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको जनरल नॉलेज के प्रश्न उत्तर का रिवीजन करते रहना चाहिए ।

Competitive Exams की तैयारी के लिए GK Ke Prashn Uttar जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, जीके के सवालों का रिवीजन करते रहना चाहिए ताकि एग्जाम में कोई भूल न हो सके ।

GK Questions in Hindi 2022

    आज के इस लेख में हमने GK Ke Prashn Uttar दिए हैं जो एग्जाम की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण और लाभप्रद हैं । जीके के प्रश्न और उनके उत्तर हिंदी भाषा में दिए गए हैं ।

    GK Ke Prashn Uttar – जनरल नॉलेज के प्रश्न उत्तर

    gk_ke_Prashn_Uttar

    Q1. हरिप्रसाद चौरसिया ने किस क्षेत्र में प्रसिद्धि अर्जित की हैं ?
    (A) तबला वादन
    (B) बांसुरी वादन
    (C) सितार वादन
    (D) सरोद वादन

    Ans:- (B) बांसुरी वादन

    Q2. किस ग्रह पर गुरुत्वाकर्षण बल का मान सर्वाधिक होता है ?
    (A) शनि
    (B) मंगल
    (C) बृहस्पति
    (D) बुध

    Ans :- (C) बृहस्पति

    Q3. “पुलित्जर पुरस्कार” किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
    (A) साहित्य
    (B) विज्ञान
    (C) सिनेमा
    (D) पत्रकारिता

    Ans :- (D) पत्रकारिता

    Q4. विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है ? 
    (A) सहारा 
    (B) गोबी
    (C) थार
    (D) अटाकामा

    Ans :- (A) सहारा 

    Q5. “ब्लैक पैगोडा” के नाम से कौनसा मंदिर प्रसिद्ध है ?
    (A) कोणार्क का सूर्य मंदिर 
    (B) तिरुपति मंदिर
    (C) दिलवाड़ा मंदिर
    (D) कामाख्या देवी मंदिर

    Ans:- (A) कोणार्क का सूर्य मंदिर 

    Q6. “लावणी” किस राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है ? 
    (A) महाराष्ट्र 
    (B) गोवा 
    (C) तमिलनाडु
    (D)  केरल

    Ans :- (A) महाराष्ट्र 

    Q7. किस यौगिक को “मिल्क ऑफ मैग्नीशिया” कहते हैं ?
    (A) मैग्निशियम ऑक्साइड
    (B) मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड
    (C) सल्फर डाइऑक्साइड
    (D) सोडियम क्लोराइड

    Ans :- (B) मैग्निशियम हाइड्रोक्साइड

    Q8. गंधक के साथ रबड़ को गर्म करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
    (A) वाष्पीकरण 
    (B) जस्टिकरण 
    (C) वल्कनीकरण 
    (D) इनमें से कोई नहीं

    Ans :- (C) वल्कनीकरण 

    Q9. किस राज्य को “सोया प्रदेश” कहा जाता है ?
    (A) मध्य प्रदेश
    (B) महाराष्ट्र
    (C) गुजरात
    (D) आंध्र प्रदेश

    Ans:- (A) मध्य प्रदेश

    Q10. “कामसूत्र” की रचना किसने की थी ?
    (A) अश्वघोष
    (B) बाणभट्ट
    (C) कल्हण
    (D) वात्सायन

    Ans :- (D) वात्सायन

    GK Ke Prashn Uttar Hindi Mein

    Q11. “रेगुर” किस मिट्टी को कहा जाता है ?
    (A) लाल मिट्टी 
    (B) दोमट मिट्टी 
    (C) चिकनी मिट्टी 
    (D) काली मिट्टी

    Ans :- (D) काली मिट्टी

    Q12. “मोहिनीअट्टम” किस राज्य का प्रमुख नृत्य है?
    (A) केरल 
    (B) अरुणाचल प्रदेश
    (C) मिजोरम
    (D) असम

    Ans:- (A) केरल 

    Q13. “न्यूयॉर्क” शहर किस नदी के किनारे बसा है ?
    (A) टाइबर नदी
    (B) टेम्स नदी
    (C) डेन्यूब नदी
    (D) हडसन नदी

    Ans:- (D) हडसन नदी

    Q14. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियां हैं ? 
    (A) 9 
    (B) 10 
    (C) 11 
    (D) 12

    Ans :- (D) 12

    Q15. पहाड़ी नगर “कसौली” किस राज्य में स्थित है ?
    (A) उत्तराखंड
    (B) हिमाचल प्रदेश
    (C) गुजरात
    (D) तमिलनाडु

    Ans :- (B) हिमाचल प्रदेश

    Q16. रक्त परिसंचरण तंत्र की खोज किसने की थी ? 
    (A) कार्ल लैंडस्टेनर 
    (B) एनरिको फर्मी 
    (C) चार्ल्स डार्विन 
    (D) विलियम हार्वे

    Ans :- (D) विलियम हार्वे

    Q17. ग्रीनविच किस देश में स्थित है?
    (A) यूनाइटेड किंग्डम 
    (B) ऑस्ट्रेलिया
    (C) जापान
    (D) रूस 

    Ans:- (A) यूनाइटेड किंग्डम 

    Q18. गुरु नानक देव का जन्म कब हुआ था ?
    (A) 1539
    (B) 1469 
    (C) 1456
    (D) 1799

    Ans:- (B) 1469 

    Q19. अनुच्छेद 32 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ? 
    (A) शोषण के विरुद्ध अधिकार 
    (B) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार 
    (C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार 
    (D) समानता का अधिकार

    Ans :- (C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार 

    Q20. संविधान के किस भाग को भारत का “मैग्नाकार्टा” कहा जाता है ? 
    (A) भाग 1 
    (B) भाग 2 
    (C) भाग 3 
    (D) भाग 4

    Ans :- (C) भाग 3 

    जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर 2022

    Q21. राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ?
    (A) उपराष्ट्रपति
    (B) राष्ट्रपति
    (C) लोकसभा अध्यक्ष
    (D) उपसभापति 

    Ans :- (A) उपराष्ट्रपति

    Q22. ऑस्कर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
    (A) खेलकूद
    (B) सिनेमा   
    (C) संगीत
    (D) साहित्य

    Ans:- (B) सिनेमा   

    Q23. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी ?
    (A) स्वामी दयानंद सरस्वती 
    (B) स्वामी सहजानंद
    (C) स्वामी विवेकानंद
    (D) गदाधर चट्टोपाध्याय

    Ans:- (C) स्वामी विवेकानंद

    Q24. भारत की सबसे लंबी सिंचाई नहर का नाम क्या है ? 
    (A) इंदिरा गांधी नहर 
    (B) सरहिंद नहर 
    (C) भाखड़ा नहर 
    (D) नांगल बांध नहर

    Ans :- (A) इंदिरा गांधी नहर 

    Q25. “लेडी विद द लैंप” किसे कहा जाता है ? 
    (A) फ्लोरेंस नाइटिंगेल 
    (B)  सरोजिनी नायडू 
    (C) मदर टेरेसा 
    (D) एंजेला मर्केल

    Ans :- (A) फ्लोरेंस नाइटिंगेल 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ