Today Current Affairs in Hindi 19 December 2023 (हिंदी करेंट अफेयर्स)

Today Current Affairs in Hindi 19 December 2023 : इस लेख में एग्जाम की तैयारी के लिए Today Current Affairs in Hindi 19 December 2023 के महत्वपूर्ण सवाल दिए गए हैं। इस लेख के माध्यम से आप डेली करेंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।

डेली करेंट अफेयर्स के माध्यम से आप प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा जैसे एसएससी, यूपीएससी, आरबीआई, टेट, आईबीपीएस क्लर्क, पुलिस, बैंक और ऐसी ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं ।

करेंट अफेयर्स की जानकारी से हमें देश-विदेश, राज्य, शहर, गांव और समाज में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इसलिए इस लेख में दैनिक करेंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का साझा किया गया है जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं ।

Today Current Affairs in Hindi 19 December 2023 Quiz Questions

Today Current Affairs in Hindi 19 December 2023
Today Current Affairs in Hindi 19 December 2023

यहां पर Hindi Current Affair 19 December 2023 के महत्वपूर्ण Quiz Questions दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी को देखते हुए बनाए गए हैं। प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ें और ऑप्शन में आंसर देने की कोशिश अवश्य करें:-

Q1. प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 16 दिसंबर
(B) 17 दिसंबर
(C) 18 दिसंबर
(D) 19 दिसंबर

Ans:- (C) 18 दिसंबर

Q2. किस भारतीय ने हाल ही में अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट विंसन’ पर सफल चढ़ाई की ?
(A) लव राज सिंह धर्मशक्तू
(B) अरुणिमा सिन्हा
(C) अंशू जामसेंप
(D) शेख हसन खान्

Ans:- (D) शेख हसन खान्

Q3. टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेनें वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज कौन बने है ?
(A) एडम जम्पा
(B) रवीन्द्र जडेजा
(C) नाथन लियोन
(D) रविचंद्रन आश्विन

Ans:- (C) नाथन लियोन

Q4. हाल ही में किसने ITF विश्व चैंपियन पुरस्कार 2023 जीता है ?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) आर्यना सबालेंका
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (C) उपर्युक्त दोनों

Q5. हाल ही में कौन UNIDROIT के लिए चुनी गयी पहली भारतीय महिला बनीं हैं ?
(A) उमा शेखर
(B) पुष्पा भारती
(C) सविता लडेज
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (A) उमा शेखर

Today Current Affairs in Hindi 19 December 2023

यहां टुडे करेंट अफेयर्स 19 दिसंबर 2023 की जानकारी दी जा रही है । यहां से आप 19 दिसंबर 2023 का करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं:-

  1. हाल ही में 17वें रयान अंतर्राष्ट्रीय बाल महोत्सव 2023 का उद्घाटन नई दिल्ली में हुआ है ।
  2. हाल ही में कुवैन देश के शासक के निधन के बाद भारत सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी ।
  3. सड़क सुरक्षा 2023 पर वैश्विक स्थिति रिपोर्ट WHO संगठन द्वारा जारी की गई है ।
  4. ओमान के सुल्तान कबूस बिन सईद की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच पांच MoU साइन हुए ।
  5. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार केरल राज्य के 30% से अधिक बच्चों में डेंगू पाया गया है ।
  6. इजरायली सरकार ने रूवेन अजार को भारत में नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया है ।
  7. हाल ही में ईरान देश ने 33 देशों के नागरिकों के लिए वीजा आवश्यकताओं को समाप्त कर दिया है ।
  8. हाल ही में जारी ‘IUCN रेड लिस्ट अपडेट’ के अनुसार मीठे जल की 25 प्रतिशत मछलियाँ विलुप्त होने की ओर हैं ।
  9. पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन वाराणसी शहर में किया ।
  10. हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत देश के ई रिटेल बाजार 2028 तक 160 अरब डॉलर को पार करेगा ।
  11. हाल ही में मालदीव देश द्वारा प्रदत्त सेवामुक्त किए गये जहाज को भारतीय सेना पुनः सेवा में शामिल करेगी ।
  12. हाल ही में INS कदमत लंबी दूरी के ऑपरेशन के लिए फिलिपींस पहुंचा है ।
  13. हाल ही में IITM पुणे द्वारा ‘स्वदेशी जलवायु पूर्वानुमान प्रणाली’ विकसित की गयी है ।
  14. हाल ही में, पंगोलखा वन्यजीव अभयारण्य चर्चा में रहा, यह सिक्किम राज्य में स्थित है ।
  15. हाल ही में आयी SBI की रिपोर्ट के अनुसार 2029 तक महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक हो जायेगी ।

मैं आशा करता हूं कि टुडे करेंट अफेयर्स 19 दिसंबर 2023 का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। तो मित्रों, आप इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते हो जिससे आप उनकी मदद कर सकते हो। परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Gk Right के साथ बने रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ