Today Current Affairs in Hindi 17 December 2023 : इस लेख में एग्जाम की तैयारी के लिए Today Current Affairs in Hindi 17 December 2023 के महत्वपूर्ण सवाल दिए गए हैं। इस लेख के माध्यम से आप डेली करेंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।
डेली करेंट अफेयर्स के माध्यम से आप प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा जैसे एसएससी, यूपीएससी, आरबीआई, टेट, आईबीपीएस क्लर्क, पुलिस, बैंक और ऐसी ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं ।
करेंट अफेयर्स की जानकारी से हमें देश-विदेश, राज्य, शहर, गांव और समाज में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इसलिए इस लेख में दैनिक करेंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का साझा किया गया है जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं ।
Today Current Affairs in Hindi 17 December 2023 Quiz Questions

यहां पर Hindi Current Affair 17 December 2023 के महत्वपूर्ण Quiz Questions दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी को देखते हुए बनाए गए हैं। प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ें और ऑप्शन में आंसर देने की कोशिश अवश्य करें:-
Q1. प्रत्येक वर्ष विजय दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 दिसंबर
(B) 15 दिसंबर
(C) 16 दिसंबर
(D) 17 दिसंबर
Ans:- (C) 16 दिसंबर
Q2. हाल ही में साल 2023 के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार जीता है ?
(A) अली अबू अव्वा
(B) डेनियल बरेनबोइम
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) उपर्युक्त दोनों
Q3. हाल ही में किसे विजनरी लीडर आइकन 2023 पुरस्कार मिला ?
(A) नारायण मूर्ति
(B) रतन टाटा
(C) डॉ. श्रीनिवास नाइक धारावथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) डॉ. श्रीनिवास नाइक धारावथ
Q4. किसको चैंपियन ऑफ चेंज अवार्ड 2023 मिला है ?
(A) राजेश सिंघल
(B) रजनीश नामदेव
(C) महमूद उल हक
(D) बिपिन चंद्रा
Ans:- (D) बिपिन चंद्रा
Q5. तीसरे पी. गोविंदा पिल्लई स्मारक राष्ट्रीय पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) अरुंधति रॉय
(B) पल्लवी जोशी
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) भाविन रबारी
Ans:- (A) अरुंधति रॉय
Today Current Affairs in Hindi 17 December 2023
यहां टुडे करेंट अफेयर्स 17 दिसंबर 2023 की जानकारी दी जा रही है । यहां से आप 17 दिसंबर 2023 का करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं:-
- रक्षा मंत्रालय ने पिनाका वेपन सिस्टम के लिए लगभग 6400 रॉकेट्स खरीदने की मंजूरी दी ।
- हाल ही में खबरों में एक्टोसाइट गोलियों का उपयोग Pelvic cance के इलाज में किया जाता है ।
- हाल ही में पवन कुमार सैन को अरुणाचल प्रदेश राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया ।
- विजय अमृतराज और लिएंडर पेस भारतीय खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया ।
- हाल ही में पुणे ने सबसे बड़ी पढ़ने की गतिविधि का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हांसिल किया है ?
- हाल ही में भारत की सबसे तेज सौर इलेक्ट्रिक नाव ‘बाराकुडा‘ केरल में लांच की गयी है ।
- हाल ही में आंद्रे ब्रूघेर का निधन हुआ है वे अभिनेता थे ।
- हाल ही में माल्डोवा देश के प्रथम राष्ट्रपति मिर्सिया स्नेगु का निधन हुआ है ।
- हाल ही में ADB ने चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ।
- हाल ही में तिब्बती नववर्ष ‘लोसर महोत्सव’ लद्दाख में मनाया गया ।
- हाल ही में मालदीव देश भारत के साथ ‘हाइड्रोग्राफिक सर्वे एग्रीमेंट’ खत्म करेगा ।
- हाल ही में जारी ब्रिटेन की ‘दुनिया की शीर्ष 50 एशियाई हस्तियों’ की सूची में शीर्ष पर शाहरुख़ खान है ।
- हाल ही में डेकाकॉर्न बनने वाला पहला भारतीय ब्रांड IPL है।
- हाल ही में विश्व के सबसे ऊंचे ‘फाइटर एयरफील्ड‘ का निर्माण लद्दाख में किया जाएगा ।
- आसियान-भारत बाजरा महोत्सव का उद्घाटन अर्जुन मुंडा ने किया ।
मैं आशा करता हूं कि टुडे करेंट अफेयर्स 17 दिसंबर 2023 का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। तो मित्रों, आप इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते हो जिससे आप उनकी मदद कर सकते हो। परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Gk Right के साथ बने रहे।
0 टिप्पणियाँ