Today Current Affairs in Hindi 13 December 2023 : इस लेख में एग्जाम की तैयारी के लिए Today Current Affairs in Hindi 13 December 2023 के महत्वपूर्ण सवाल दिए गए हैं। इस लेख के माध्यम से आप डेली करेंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं।
डेली करेंट अफेयर्स के माध्यम से आप प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा जैसे एसएससी, यूपीएससी, आरबीआई, टेट, आईबीपीएस क्लर्क, पुलिस, बैंक और ऐसी ही परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं ।
करेंट अफेयर्स की जानकारी से हमें देश-विदेश, राज्य, शहर, गांव और समाज में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं इसलिए इस लेख में दैनिक करेंट अफेयर्स के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का साझा किया गया है जो परीक्षा के लिए लाभदायक साबित हो सकते हैं ।
Today Current Affairs in Hindi 13 December 2023 Quiz Questions

यहां पर Today Current Affairs in Hindi 13 December 2023 के प्रमुख Quiz Questions दिए गए हैं जो परीक्षा की तैयारी को देखते हुए बनाए गए हैं। प्रश्न को ध्यान पूर्वक पढ़ें और ऑप्शन में आंसर देने की कोशिश अवश्य करें:-
Q1. प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय तटस्थता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 10 दिसंबर
(B) 11 दिसंबर
(C) 12 दिसंबर
(D) 13 दिसंबर
Ans:- (C) 12 दिसंबर
Q2. हाल ही में किस देश ने 2023 का FIH Hockey Junior World Cup जीता ?
(A) अर्जेन्टीना
(B) नीदरलैंड
(C) स्पेन
(D) फ्रांस
Ans:– (B) नीदरलैंड
Q3. निम्नलिखित में से किस विधि के जरिए अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया है ?
(A) संवैधानिक संशोधन
(B) राष्ट्रपति आदेश
(C) संसदीय प्रस्ताव
(D) केबिनेट निर्णय
Ans:- (B) राष्ट्रपति आदेश
Q4. हाल ही में रीजनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर स्पर्धा में किसने स्वर्ण पदक हांसिल किया है ?
(A) अब्बास जैदी
(B) राहुल सिंह
(C) किरण कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) अब्बास जैदी
Q5. वार्षिक ‘शार अमरतला तोर्य्या’ महोत्सव प्रतिवर्ष किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) मणिपुर
Ans:- (C) अरुणाचल प्रदेश
Today Current Affairs in Hindi 13 December 2023 Daily Current Affairs in Hindi
यहां टुडे करेंट अफेयर्स 13 दिसंबर 2023 की जानकारी दी जा रही है । यहां से आप 13 दिसंबर 2023 का करेंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं:-
- पद्मपानी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से जावेद अख्तर को सम्मानित किया जायेगा ।
- सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन की जांच के लिए सत्य और सुलह आयोग की स्थापना का निर्देश दिया है ।
- संयुक्त सैन्य अभ्यास “विनबैक्स-2023” का आयोजन भारत और वियतनाम देश के मध्य आयोजित किया जा रहा है ।
- हाल ही में अश्विनी-तनिषा ने गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट जीता ।
- हाल ही में भारत में सबसे अधिक वेतन पाने वाले CEO, थिएरी डेलापोर्टे बने हैं ।
- हाल ही में वेस्टइंडीज देश के पूर्व बल्लेबाज ‘जो सोलोमन‘ का निधन हुआ है ।
- राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा को चुना गया है ।
- हाल ही में भारत ने दक्षिण कोरिया के साथ राजनयिक संबंधो के 50 साल पूरे किए हैं ।
- हाल ही में चीन देश ने दुनियां का पहला चौथी पीढ़ी का परमाणु रिएक्टर शुरू किया है ?
- हाल ही में मेघालय राज्य की लाकाडोंग हल्दी को GI टैग मिला है ?
- हाल ही में जारी स्टार्टअप फंडिंग वैश्विक रैंकिंग में अमेरिका शीर्ष पर रहा है ?
- पोलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में डोनाल्ड टस्क को चुना गया है ।
- हाल ही में रक्षा रमैया को कर्नाटक राज्य की टेबल टेनिस एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है ।
- हाल ही में दुनियां की तीसरी सबसे मूल्यवान तंबाकू कंपनी ITC Limited बनी है ?
- हाल ही में भारत चार दिवसीय 27वें WAIPA विश्व निवेश सम्मेलन की मेजबानी करेगा ।
मैं आशा करता हूं कि टुडे करेंट अफेयर्स 13 दिसंबर 2023 का यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। तो मित्रों, आप इस लेख को अपने दोस्तों तक शेयर कर सकते हो जिससे आप उनकी मदद कर सकते हो। परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स तथा आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Gk Right के साथ बने रहे।
0 टिप्पणियाँ