Hindi GK Questions with Answers : यहां पर आप General kKnowledge के ऐसे प्रश्नों का अध्ययन करेंगे जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, यहां पर सभी प्रश्न हिंदी भाषा में दिए गए हैं।
यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो Hindi GK Questions with Answers की यह पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है यहां पर दिए गए सभी प्रश्न आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। g.k questions and answers in hindi 2022
Hindi General Knowledge Questions with Answers
Q1. शरावती वन्य जीव अभयारण्य कहां स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश में
(B) ओड़ीसा में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (D) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- (D) शरावती वन्य जीव अभयारण्य कर्नाटक राज्य के शिमोग जिले में स्थित हैं।
(A) आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद है तथा प्रस्तावित राजधानी अमरावती है। आंध्र प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी हैं।
(B) ओड़ीसा की राजधानी भुनेश्वर है ओडिशा के वर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं।
(C) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल है मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं।
Q2. तेलगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने किस राजनीतिक दल की शुरुआत की थी , जिसके बाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के साथ उन्होंने भी विलय कर दिया था ?
(A) तेलगू देसम पार्टी
(B) प्रजा राज्यम पार्टी
(C) आंध्रा प्राइड पार्टी
(D) नव निर्माण पार्टी
Ans :- (B) प्रजा राज्यम पार्टी
व्याख्या :- (B) तेलगू फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने प्रजा राज्यम पार्टी की शुरुआत की थी ।
जिसके बाद में भारतीय कांग्रेस के साथ उन्होंने विलय कर दिया ।
प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना 26 अगस्त 2008 को हुई ।
इसका मुख्यालय हैदराबाद तेलंगाना में है ।
Q3. फेसबुक ( Facebook ) की शुरुआत किस वर्ष की गई थी ?
(A) 2002
(B) 2004
(C) 2008
(D) 2009
Ans :- (B) 2004
व्याख्या :- (B) फेसबुक की शुरुआत 2004 से की गई थी ।
इसके संस्थापक मार्क जुकरबर्ग है ।
इस वेबसाइट को फेसबुक इंक कंपनी द्वारा चलाया वह नियंत्रित किया जाता है ।
Q4. रविंद्र नाथ टैगोर को गुरुदेव की उपाधि किसने दी थी ?
(A) महात्मा गांधी
(B) पंडित नेहरू
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक
Ans :- (A) महात्मा गांधी
व्याख्या :- (A) रविंद्रनाथ टैगोर को ” गुरुदेव ” की उपाधि महात्मा गांधी ने दी थी । इन्हें अंग्रेजों द्वारा सन् 1915 में सर की उपाधि दी गई ।
Q5. सांची का स्तूप किसने बनवाया था ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) कौटिल्य
(D) गौतम बुद्ध
Ans :- (B) अशोक
व्याख्या :- (A) सांची का स्तूप अशोक ने बनाया था । सांची मध्य प्रदेश राज्य के रायसेन जिले में है ।
Q6. आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य क्या है ?
(A) कुचीपुड़ी
(B) भरतनाट्यम्
(C) कथकली
(D) ओडिसी
Ans :- (A) कुचीपुड़ी
व्याख्या :- (A) कुचीपुड़ी आंध्र प्रदेश का लोक नृत्य है ।
Q7. भगवान वेंकटेश्वर बालाजी का मंदिर आंध्र प्रदेश में कहां है ?
(A) तिरुपति में
(B) लेपाक्षी में
(C) गोंड़ा में
(D) अमरावती में
Ans :- (A) तिरुपति में
व्याख्या :- (A) भगवान वेंकटेश्वर बालाजी का मंदिर आंध्र प्रदेश में तिरुपति में है ।
Q8. हैदराबाद किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) कृष्णा
(B) पेन्नार
(C) मूसी
(D) तुंगभद्रा
Ans :- (C) मूसी
व्याख्या :- (A) हैदराबाद मूसी नदी के किनारे स्थित है ।
Q9. फ्रीडम ट्रेल एक 2.5 मील लंबा दर्रा है जो अमेरिकी क्रांति को बेहतर तरीके से दर्शाता है । आपको यह प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मार्ग किस अमेरिकी से शहर में मिलेगा ?
(A) बोस्टन
(B) कनेक्टिकट
(C) मेम्फिस
(D) डेनवर
Ans :- (A) बोस्टन
व्याख्या :- (A) फ्रीडम ट्रेल एक 2.5 मील लंबा दर्रा है जो अमेरिकी क्रांति को बेहतर तरीके से दर्शाता है ।
यह प्रसिद्ध और ऐतिहासिक मार्ग अमेरिकी के बोस्टन शहर में मिलेगा ।
Q10. किस सुप्रसिद्ध व्यक्ति ने ‘एन अनमूटेबल बॉय’ नामक पुस्तक लिखी है ?
(A) शाहरुख खान
(B) शत्रुघ्न सिन्हा
(C) खुशवंत सिंह
(D) करन जौहर
Ans:- (D) करन जौहर
व्याख्या :- (D) करन जौहर ने एन अनमूटेबल बॉय नामक पुस्तक लिखी ।
Q11. लंदन में इंडियन सोशलिस्ट नामक संस्था की स्थापना किसने की थी?
(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(B) सरदार भगत सिंह
(C) वी.डी. सावरकर
(D) सुभाष चंद्र बोस
Ans :- (A) श्यामजी कृष्ण वर्मा
व्याख्या :- (A) लंदन में इंडियन सोशलिस्ट नामक संस्था की स्थापना श्यामजी कृष्ण वर्मा ने की थी ।
Q12. टिहरी बाँध संगम कहां पर स्थित है ?
(A) गंगा एवं यमुना के
(B) अलकनंदा एवं मंदाकिनी के
(C) अलकनंदा एवं यमुना के
(D) भागीरथी एवं भिलंगना के
Ans :- (D) भागीरथी एवं भिलंगना के
व्याख्या :- (D) टिहरी बाँध भागीरथी एवं भिलंगना के संगम पर स्थित है।
Q13. भारत का सबसे दक्षिणी भाग कौनसा है ?
(A) कन्याकुमारी
(B) इंदिरा प्वाइंट
(C) तिरूवनंतपुरम्
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (B) इंदिरा प्वाइंट
व्याख्या :- (B) भारत का सबसे दक्षिणी भाग इंदिरा प्वाइंट है यह निकोबार द्वीप में स्थित है।
Q14. दक्षिण भारत की नदियों में सबसे लंबी नदी कौनसी है ?
(A) गोदावरी
(B) कृष्णा
(C) नर्मदा
(D) ताप्ती
Ans :- (A) गोदावरी
व्याख्या :- (A) दक्षिणी भारत की नदियों में सबसे लम्बी नदी गोदावरी है ।
इसका उद्गम महाराष्ट्र के नासिक जिले के दक्षिण पूर्व में 64 किमी दूर स्थित त्र्यंबक गाँव की पहाड़ी से हुआ है ।
इसकी लम्बाई 465 किमी है।
Q15.केंद्रीय भारतीय भाषा का संस्थान कहां स्थित है ?
(A) हैदराबाद में
(B) वाराणसी में
(C) मैसूर में
(D) उज्जैन में
Ans :- (C) मैसूर में
व्याख्या :- (C) केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान मैसूर में स्थित है।
Hindi GK Questions with Answers
Q16. कावेरी नदी निम्नलिखित में किस जगह गिरती है ?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब सागर
(C) पाक जलडमरूमध्य
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans :- (A) बंगाल की खाड़ी
व्याख्या :- (A) कावेरी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ।
इसकी कुल लम्बाई 800 किमी है इसका उद्गम कर्नाटक के कुर्ग जिले में ब्रह्मगिरि की पहाड़ी से हुआ है।
Q17. शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का नाम किसकी शताब्दी का द्योतक है?
(A) महात्मा गाँधी
(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(C) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम
(D) जवाहरलाल नेहरू
Ans :- (D) जवाहरलाल नेहरू
व्याख्या :- (D) शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का नाम जवाहर लाल नेहरू की शताब्दी का द्योतक है।
Q18. 2018 से, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी.) के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) डी.पी. सिंह
(B) वी. के. सारस्वत
(C) अनिल सहस्त्रबुद्धे
(D) नजमा हेपतुल्ला
Ans :- (A) डी.पी. सिंह
व्याख्या :- (A) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष डी.पी. सिंह हैं ।
22 दिसम्बर 2017 को केन्द्र सरकार ने प्रो. धीरेन्द्र पाल सिंह को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
इस पद पर इन्होंने प्रो. वेद प्रकाश का स्थान लिया है ।
इनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा।
Q19. __ को भारत के मसालों के बगीचे के नाम से भी जाना जाता है।
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
Ans :- (A) केरल
व्याख्या :- (A) केरल को भारत के मसालों का बगीचा कहा जाता है।
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम है ।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन है
Q20. चरक सुविख्यात कौन थे ?
(A) इतिहासकार
(B) चिकित्सक
(C) अर्थशास्त्री
(D) खगोलविद्
Ans :- (B) चिकित्सक
व्याख्या :- (B) कनिष्क का राजवैद्य आयुर्वेद का विख्यात विद्वान चरक था जिसने चरक संहिता की रचना की
Q21 . बिस्मिल्ला खाँ किस वाद्य यंत्र को बजाते थे ?
(A) बाँसुरी
(B) तबला
(C) शहनाई
(D) सरोद
Ans :- (C) शहनाई
व्याख्या :- (C) विस्मिल्ला खाँ शहनाई वाद्य यंत्र को बजाते थे।
Q22 . साहित्य के प्रख्यात समर्थक राजा भोज, किस वंश से जुड़े थे?
(A) चालुक्या
(B) चोल
(C) परमार
(D) पाला
Ans :- (C) परमार
व्याख्या :- (C) राजा भोज परमार वंश से जुड़े थे। यह नवें राजा थे। इस वंश के राजाओं ने मालवा की राजधानी धारानगरी आठवीं शताब्दी से लेकर चौदहवीं शताब्दी के पूर्वा तक राज्य किया था।
Q23 . भारत के बंटवारे की घोषणा किस तारीख को की गई ?
(A) 15 अगस्त 1947
(B) 3 जून 1947
(C) 17 जुलाई 1947
(D) 1 जुलाई 1947
Ans :- (B) 3 जून 1947
व्याख्या :- (B) 20 फरवरी, 1947 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने घोषणा की कि 30 जून, 1948 तक भारत को स्वतंत्र कर दिया जाएगा।
लॉड वैवेल के स्थान पर लॉड माऊंटबेटन भारत के वायसराय बनाए गये ताकि भारत को स्वतंत्रता प्रदान की जाए।
माऊंटबेटन ने भारत आकर भारत के विभाजन के लिए 3 जून 1947 को एक योजना प्रस्तुत की जिसे माउंटबेटन योजना या 3 जून योजना के नाम से जाना जाता है।
ब्रिटिश ससंद ने 18 जुलाई 1943 को एक अधिनियम पास किया जिसे ‘भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947’ कहते है।
Q24. विख्यात् सांची स्तूप किसने बनवाया था?
(A) बिंदुसार
(B) अशोक
(C) चंद्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क
Ans :- (B) अशोक
व्याख्या :- (B) सांची का स्तूप अशोक ने बनवाया था।
Q25 . 1947 में किसने सर्वप्रथम केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया था ?
(A) इन्दिरा गांधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) आर.के.पणमुखम चेट्टी
(D) जॉन मथाई
Ans :- (C) आर.के.पणमुखम चेट्टी
व्याख्या :- (C) 1947 में आर. के पणमुख चेट्टी ने केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया था।
Q26. प्रसिद्ध पुस्तक आनन्द मठ के रचयिता कौन है?
(A) रविन्द्र नाथ टैगोर
(B) बंकिमचंद्र चटर्जी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) श्री अरविंद
Ans :- (B) बंकिमचंद्र चटर्जी
व्याख्या :- (B) आनन्द मठ के रचयिता बंकिमचन्द्र चटर्जी थे।
Q27. क्रिकेट का बल्ला बनाने के लिए किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है?
(A) टीक
(B) बिल्लों
(C) बांबू
(D) रोजवुड
Ans :- (B) बिल्लों
व्याख्या :- (B) क्रिकेट का बल्ला बनाने के लिए बिल्लों लकड़ी का प्रयोग किया जाता है।
Q28 . जिस भारतीय अभिनेता (जो बाद में राजनेता) को 2017 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(A) धर्मेंद्र
(B) अमिताभ बच्चन
(C) शत्रुघ्न सिन्हा
(D) विनोद खन्ना
Ans :- (C) शत्रुघ्न सिन्हा
व्याख्या :- (C) शत्रुघ्न सिन्हा भारतीय अभिनेता (जो बाद में राजनेता) को 2017 में फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त हुआ।
Q29. 2016 में प्रदर्शित हुई, निम्नलिखित में से कौनसी पहली मलयाली फिल्म है जिसने 100 करोड़ की कमाई के पड़ाव को पार किया है?
(A) पुलिमुरुगन
(B) दृश्यम
(C) प्रेमम
(D) ओरु वडक्कन सेल्फी
Ans :- (A) पुलिमुरुगन
व्याख्या :- (A) पुलिमुरुगन 2016 में प्रदर्शित पहली मलयाली फिल्म है ।
Q30. कहाँ पर शिवाजी के मंदिर बालू के नीचे दबे हुए हैं ?
(A) मैसूर
(B) नंजनगुडू
(C) तलकाडू
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) नंजनगुडू
व्याख्या :- (B) नंजनगुडू पर शिवाजी के मंदिर बालू के नीचे दबे हुए है।
0 टिप्पणियाँ