Maths Logical Reasoning Questions with Answers in Hindi
नमस्कार दोस्तों
दोस्तों यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी Agneepath Airforce, SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, Railway, NTPC, UP Police, या फिर किसी भी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको General Knowledge के साथ-साथ Reasoning की आवश्यकता भी जरूर होगी इसलिए हमने आपके लिए Maths Logical Reasoning Questions with Answers के Questions को बहुत ही सरलता पूर्वक Solve किया है ।
आप इस पोस्ट से Maths Logical Reasoning Questions with Answers के Question को आप आसानी से समझ सकते हैं, और इसी प्रकार के Questions आपको Exams में देखने के लिए मिल सकते हैं ।
इस पोस्ट में Maths Logical Reasoning Questions with Answers के Question वही Questions दिए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है और पिछले कई वर्षों से बार-बार पूछे जा रहे हैं और फिर से पूछे जाने की संभावना है । Agneepath Airforce में अभी तक कोई एग्जाम नहीं हुआ है संभावना है कि इसी तरह के प्रश्न अवश्य ही पूछे जाएंगे ।
Maths Logical Reasoning Questions with Answers
Q1. चार क्रमागत समसंख्याओं का औसत 27 है । इनमें सबसे बड़ी संख्या कौन – सी है ?
(A) 30
(B) 44
(C) 28
(D) 33
Ans :- (A) 30
Q2. दो क्रमिक सम संख्याओं के वर्गों का जोड़ 1252 है , इन दोनों संख्याओं का जोड़ क्या होगा ?
(A) 48
(B) 52
(C) 50
(D) 54
Ans:- (C) 50
Q3. यदि 45 आदमी 12 घंटे प्रतिदिन काम करके किसी काम को 30 दिन में पूरा कर सकते हैं , तो 60 आदमी उसी काम को 10 घंटे प्रतिदिन काम करके कितने दिन में पूरा कर लेंगे ?
(A) 31
(B) 29
(C) 25
(D) 27
Ans :- (D) 27
Q4. एक टोकरी में रखे आमों में से 20 % खराब है । यदि इस टोकरी में खराब आमों की संख्या 35 हो , तो कुल आम कितने हैं ?
(A) 150
(B) 175
(C) 180
(D) 185
Ans :- (B) 175
Q5. सात क्रमागत संख्याओं का औसत 33 है । इनमें सबसे बड़ी संख्या कौन – सी है ?
(A) 28
(B) 30
(C) 33
(D) 36
Ans :- (D) 36
Q6. यदि किसी पानी की टंकी 1/3 भरे होने पर उसमें 80 लीटर पानी आता है तो जब वह आधा भरा हो तो उसमें कितना लीटर पानी आयेगा ?
(A) 120
(B) 130
(C) 140
(D) 100
Ans :- (A) 120
Q7. एक परीक्षा में 58 % छात्र अंग्रेजी में , 37 % गणित में तथा 19 % दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए ?
(A) 76 %
(B) 24 %
(C) 34 %
(D) 36 %
Ans :- (B) 24 %
Q8. एक छात्रावास में 600 लड़के हैं , इनमें से प्रत्येक हॉकी अथवा फुटबॉल अथवा दोनों खेलते हैं । यदि 75 % लड़के हॉकी तथा 45 % फुटबॉल खेलते हों , तो कितने विद्यार्थी दोनों खेल खेलते हैं ?
(A) 48
(B) 60
(C) 80
(D) 120
Ans :- (D) 120
Q9. एक आदमी ने 4200 रु ० में कुछ बकरियाँ खरीदकर देखा कि उस रुपए में यदि एक बकरी और खरीदता , तो प्रत्येक बकरी का औसत मूल्य दस रुपया कम होता । उसने कितनी बकरियाँ खरीदी थी ।
(A) 22
(B) 20
(C) 21
(D) 24
Ans :- (B) 20
Q10. किसी सेना को 4 की गहराई के अंतःशून्य वर्ग में सजाने पर सामने की पंक्ति में जितने सैनिक रहते हैं , उससे 16 सैनिक सामने की पंक्ति में कम रहते हैं । जब सैनिकों को ठोस वर्ग में सजाया जाता है । सैनिकों की संख्या निकाले ।
(A) 576
(B) 577
(C) 24
(D) 26
Ans :- (A) 576
Maths Logical Reasoning Questions with Answers
Q11. किसी बाड़े में कुछ खरगोश एवं कबूतर रखे गये हैं जिनकी पैरों की संख्या 224 है , जबकि सिरों की संख्या 90 है । बताएँ कि इस बाड़े में रखे गये खरगोश की संख्या कितनी है ?
(A) 22
(B) 58
(C) 68
(D) 75
Ans :- (A) 22
Q12. स्ट्रीट लाइट के सभी पोल सीधी पंक्ति में 50 मीटर के अंतराल से गाड़े गये हैं । प्रथम तथा 9 वें पोल के बीच दूरी होगी
(A) 350
(B) 400
(C) 410
(D) 450
Ans :- (B) 400
Q13. एक परीक्षा में 80% विद्यार्थी अंग्रेजी में 85% गणित में तथा 75% दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुए । यदि दोनों विषयों में 40 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे हों , तो कुल विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?
(A) 200
(B) 400
(C) 600
(D) 800
Ans :- (B) 400
Q14. हंसों के झुंड में कुल संख्या के वर्गमूल का चार गुणा झील के किनारे खेल रहे हैं । शेष 5 झील में तैर रहे है, झुंड में हंसों की कुल संख्या की गणना करें ।
(A) 25
(B) 30
(C) 20
(D) 40
Ans :- (A) 25
Q15. एक परिवार के चार सदस्यों की औसत आयु 25 वर्ष है । यदि परिवार के मुखिया की आयु भी सम्मिलित कर ली जाये तो औसत आयु 20 % बढ़ जाती है । मुखिया की आयु क्या है ?
(A) 45 वर्ष
(B) 50 वर्ष
(C) 55 वर्ष
(D) 60 वर्ष
Ans :- (B) 50 वर्ष
Q16. किसी चौराहे पर ट्रैफिक लाइट हर 25 सेकेण्ड के बाद बदल जाती है । इसके अगले चौराहे पर ट्रैफिक लाइट हर 30 सेकेण्ड के बाद बदलती है । एक समय पर दोनों एक साथ बदलती है । कितने समय पश्चात् दोनों लाइटें फिर एक साथ बदलेगी ?
(A) 2.5 मिनट
(B) 1.5 मिनट
(C) 3 मिनट
(D) 5 मिनट
Ans :- (A) 2.5 मिनट
Q17. चार घंटियाँ एक साथ बजने लगीं । फिर क्रमानुसार 8 , 9 , 10 और 15 सेकेण्ड के अंतर में बजने लगी । कितने मिनट के पश्चात् पहली बार चारों घंटियाँ फिर एक साथ बजने लगेंगी ?
(A) 5 मिनट
(B) 6 मिनट
(C) 7 मिनट
(D) 8 मिनट
Ans :- (B) 6 मिनट
Q18. यातायात बत्तियाँ तीन विभिन्न प्रतिच्छेद बिन्दुओं पर क्रमशः 24 , 48 , 72 सेकेण्ड के अंतराल पर बदलती हैं । यदि इन तीनों को एक साथ 9 : 10 : 24 घंटों पर बदल दिया गया हो तो आगामी परिवर्तन एक साथ कब होगा ?
(A) 9 : 13 : 00
(B) 9 : 12 : 24
(C) 9 : 13 : 48
(D) 9 : 12 : 00
Ans :- (B) 9 : 12 : 24
Q19. एक विद्यालय में 1/4 भाग लड़कियाँ तथा 1/6 भाग लड़के एक शिविर में भाग लेते हैं । कुल विद्यार्थियों का कितना भाग शिविर में भाग नहीं लेता है ?
(A) 5/12
(B) 7/12
(C) 7/24
(D) 13/24
Ans :- (B) 7/12
Q20. चार घंटियाँ 4 , 6 , 8 और 14 सेकेण्ड के अंतराल पर बजती हैं । वे चारों इकट्ठे 12 बजे बजना प्रारंभ करती हैं तो फिर किस समय वे एक साथ बजेंगी । 54. एक विद्यालय में लड़कों की संख्या का 10 % लड़कियों की संख्या का 4 1 भाग है तथा लड़कियों की संख्या का 10 % लड़कों की संख्या का
(A) 12 बजकर 3 मिनट
(B) 12 बजकर 2 मिनट 48 सेकेण्ड
(C) 12 बजकर 3 मिनट 20 सेकेण्ड
(D) 12 बजकर 3 मिनट 44 सेकेण्ड
Ans :- (B) 12 बजकर 2 मिनट 48 सेकेण्ड
0 टिप्पणियाँ