SSC cgl General Intelligence and Reasoning Analogies

SSC cgl General Intelligence and Reasoning Analogies


दोस्तों यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी SSC CGL, SSC CHSL, SSC GD, Railway, NTPC,  UP Police, या फिर किसी भी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको General Knowledge के साथ-साथ Reasoning की आवश्यकता भी जरूर होगी इसलिए हमने आपके लिए SSC cgl General Intelligence and Reasoning Analogies के Questions को बहुत ही सरलता पूर्वक Solve किया है । 


SSC cgl General Intelligence and Reasoning Analogies


Also read this 

➡️ SSC Je General Intelligence and Reasoning Analogies

➡️ Analogy Questions for SSC CHSL | Analogy Reasoning 


आप इस पोस्ट से SSC cgl General Intelligence and Reasoning Analogies के Question को आप आसानी से समझ सकते हैं, और इसी प्रकार के Questions आपको Exams में देखने के लिए मिल सकते हैं ।


इस पोस्ट में SSC cgl General Intelligence and Reasoning Analogies के Question वही Questions दिए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है और पिछले कई वर्षों से बार-बार पूछे जा रहे हैं और फिर से पूछे जाने की संभावना है ।


SSC cgl General Intelligence and Reasoning Analogies


Instructions :- नीचे दिए गए Question में चिन्ह (: 🙂 के एक तरफ दो शब्द दिए गए हैं जिनमें आपस में कोई न कोई किसी भी प्रकार से संबंध है । ठीक उसी प्रकार का संबंध चिन्ह (: 🙂 के दूसरी तरफ दिए गए शब्द के बीच में भी है , वही संबंध रिक्त स्थान में भरना है ।


Q.  12 : 918 : : 22 : 3232 : : 11 : ?


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यह कैसे solve होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए सबसे पहले हम 12 के बाद 918 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम जो question मे 12 दिया हुआ है उस 12 के 1 और 2 को हम जोड़ देगे ।

              = 1 + 2 .

              = 3 .


उसके बाद अब हम जो 1 और 2 को हम जोड़  कर 3 आया था । उसका हम square निकाल लेगे ।

               = 3 = 9 .


अब हम 9 को जो 12 के 1 और 2 है उन दोनो से गुणा कर देगें । फिर बाद मे उन दोनो को आपस मे साथ मे लिख देगे ।

              = 9 × 1 .

              = 9 .

और 

              = 9 × 2 .

              = 18 .


अब हम इन दोनो का साथ मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 12 के बाद 918 कैसे आया है  ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 22 के बाद 3232 कैसे अाया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम जो question मे 22 दिया हुआ है उस 22 के 2 और 2 को हम जोड़ देगे ।

              = 2 + 2 .

              = 4 .


उसके बाद अब हम जो 2 और 2 को हम जोड़  कर 4 आया था । उसका हम square निकाल लेगे ।

               = 4 = 16 .


अब हम 16 को जो 22 के 2 और 2 है उन दोनो से गुणा कर देगें । फिर बाद मे उन दोनो को आपस मे साथ मे लिख देगे ।

              = 16 × 2 .

              = 32 .

और 

              = 16 × 2 .

              = 32 .


अब हम इन दोनो का साथ मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 22 के बाद 3232 कैसे आया है  ।


अब हम इससे अगला देख लेते है । जोकि हमे solve करना है ।


तो देखिए अब 11 के बाद क्या आएगा । उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम जो question मे 11 दिया हुआ है उस 11 के 1 और 1 को हम जोड़ देगे ।

              = 1 + 1 .

              = 2 .


उसके बाद अब हम जो 1 और 1 को हम जोड़  कर 2 आया था । उसका हम square निकाल लेगे ।

               = 2 = 4 .


अब हम 4 को जो 11 के 1 और 1 है उन दोनो से गुणा कर देगें । फिर बाद मे उन दोनो को आपस मे साथ मे लिख देगे ।

              = 4 × 1 .

              = 4 .

और 

              = 4 × 1 .

              = 4 .


अब हम इन दोनो का साथ मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 11 के बाद 44 हमारा उत्तर आ गया है  ।


Answer = 44 .


SSC cgl General Intelligence and Reasoning Analogies


Instructions :- नीचे दिए गए Question में चिन्ह (: 🙂 के एक तरफ दो शब्द दिए गए हैं जिनमें आपस में कोई न कोई किसी भी प्रकार से संबंध है । ठीक उसी प्रकार का संबंध चिन्ह (: 🙂 के दूसरी तरफ दिए गए शब्द के बीच में भी है , वही संबंध रिक्त स्थान में भरना है ।


Q.  53 : 2012 : : 41 : 369 : : 72 : ?


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यह कैसे solve होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए सबसे पहले हम 53 के बाद 2012 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम जो question मे 53 दिया हुआ है उस 53 के 5 मे से 3 को हम घटा देगे ।

              = 5 – 3 .

              = 2 .


उसके बाद अब हम जो 5 और 3 को हमने घटा कर 2 लिखा था । उसका हम square निकाल लेगे ।

               = 2 = 4 .


अब हम 4 को जो 53 के 5 और 3 है उन दोनो से गुणा कर देगें । फिर बाद मे उन दोनो को आपस मे साथ मे लिख देगे ।

              = 4 × 5 .

              = 20 .

और 

              = 4 × 3 .

              = 12 .


अब हम इन दोनो का साथ मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 53 के बाद 2012 कैसे आया है  ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 41 के बाद 369 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम जो question मे 41 दिया हुआ है उस 41 के 4 मे से 1 को हम घटा देगे ।

              = 4 – 1 .

              = 3 .


उसके बाद अब हम जो 4 और 1 को हमने घटा कर 3 लिखा था । उसका हम square निकाल लेगे ।

               = 3 = 9 .


अब हम 9 को जो 41 के 4 और 1 है उन दोनो से गुणा कर देगें । फिर बाद मे उन दोनो को आपस मे साथ मे लिख देगे ।

              = 9 × 4 .

              = 36 .

और 

              = 9 × 1 .

              = 9 .


अब हम इन दोनो का साथ मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 41 के बाद 369 कैसे आया है  ।


अब हम इससे अगला देख लेते है । जोकि हमे solve करना है ।


तो देखिए अब 72 के बाद क्या आएगा । उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम जो question मे 72 दिया हुआ है उस 72 के 7 और 2 को हम घटा देगे ।

              = 7 – 2 .

              = 5 .


उसके बाद अब हम जो 7 मे से 2 को हमने घटा कर 5 लिखा था । उसका हम square निकाल लेगे ।

               = 5 = 25 .


अब हम 25 को जो 72 के 7 और 2 है उन दोनो से गुणा कर देगें । फिर बाद मे उन दोनो को आपस मे साथ मे लिख देगे ।

              = 25 × 7 .

              = 175 .

और

              = 25 × 2 .

              = 50 .


अब हम इन दोनो का साथ मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 72 के बाद 17550 हमारा उत्तर आ गया है  ।


Answer = 17550 .


SSC cgl General Intelligence and Reasoning Analogies


Instructions :- नीचे दिए गए Question में चिन्ह (: 🙂 के एक तरफ दो शब्द दिए गए हैं जिनमें आपस में कोई न कोई किसी भी प्रकार से संबंध है । ठीक उसी प्रकार का संबंध चिन्ह (: 🙂 के दूसरी तरफ दिए गए शब्द के बीच में भी है , वही संबंध रिक्त स्थान में भरना है ।


Q.  15 : 25125 : : 12 : 48 : : 52 : ?


Answer = ?


आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।


सबसे पहले हमें जो question दिया हुआ । इसमे हमे question mark ( ? ) के जगह सही उत्तर लिखना है ।


तो चलिए इस question को solve करते हैं । 


यह कैसे solve होगा चलिए देखते हैं ।


तो देखिए सबसे पहले हम 15 के बाद 25125 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम जो question मे 15 दिया हुआ है उस 15 के 1 और 5 को हम गुणा कर देगे ।

              = 1 × 5 .

              = 5 .


उसके बाद अब हम जो 1 और 5 को हम गुणा  कर के 5 आया था । उसका हम square निकाल लेगे ।

               = 5 = 25 .


अब हम 25 को जो 15 के 1 और 5 है उन दोनो से गुणा कर देगें । फिर बाद मे उन दोनो को आपस मे साथ मे लिख देगे ।

              = 25 × 1 .

              = 25 .

और 

              = 25 × 5 .

              = 125 .


अब हम इन दोनो का साथ मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 15 के बाद 25125 कैसे आया है  ।


अब हम इससे अगला देख लेते है ।


तो देखिए अब 12 के बाद 48 कैसे आया है उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम जो question मे 12 दिया हुआ है उस 12 के 1 और 2 को हम गुणा कर देगे ।

              = 1 × 2 .

              = 2 .


उसके बाद अब हम जो 1 और 2 को हम गुणा कर के 2 आया था । उसका हम square निकाल लेगे ।

               = 2 = 4 .


अब हम 4 को जो 12 के 1 और 2 है उन दोनो से गुणा कर देगें । फिर बाद मे उन दोनो को आपस मे साथ मे लिख देगे ।

              = 4 × 1 .

              = 4 .

और 

              = 4 × 2 .

              = 8 .


अब हम इन दोनो का साथ मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 12 के बाद 48 कैसे आया है  ।


अब हम इससे अगला देख लेते है । जोकि हमे solve करना है ।


तो देखिए अब 52 के बाद क्या आएगा । उसको देख लेते हैं । 


तो देखिए सबसेे पहले हम जो question मे 52 दिया हुआ है उस 52 के 5 और 2 को हम गुणा कर देगे ।

              = 5 × 2 .

              = 10 .


उसके बाद अब हम जो 5 और 2 को गुणा कर के 10 आया था । उसका हम square निकाल लेगे ।

               = 10 = 100 .


अब हम 100 को जो 52 के 5 और 2 है उन दोनो से गुणा कर देगें । फिर बाद मे उन दोनो को आपस मे साथ मे लिख देगे ।

              = 100 × 5 .

              = 500 .

और 

              = 100 × 2 .

              = 200 .


अब हम इन दोनो का साथ मे लिख देगे ।


तो देखा आपने 52 के बाद 500200 हमारा उत्तर आ गया है  ।


Answer = 500200 .

Leave a Comment