Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL

Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL


दोस्तों यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको General Knowledge के साथ-साथ Reasoning की आवश्यकता भी जरूर होगी इसलिए हमने आपके Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL के Questions को बहुत ही सरलता पूर्वक Solve किया गया है । 


Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL


आप इस पोस्ट से Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL के Questions को आसानी से समझ सकते हैं, और इसी प्रकार के Questions आपको Exams में देखने के लिए मिल सकते हैं ।


Analogy Reasoning Questions


आज हम आपको Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL के Questions हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL के Questions को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।


➡️ Math Reasoning Questions for Railway Exams in Hindi 

➡️ Analogy Reasoning Questions for SSC CGL Exams 


आप Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL के Questions को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।


तो अब हम देखते हैं Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL के Questions को हल करने की आसान Trick


यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।


हमें इस post में बहुत ही easy method  का use किया गया है वह क्या है  चलिए देखते है । 


Analogy Reasoning Questions for SSC CHSL


Q1. शरीर का संबंध जिस प्रकार अस्थिपंजर से है उसी प्रकार भवन का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) ईट 

 (B) सीमेंट 

 (C) फ्रेम 

 (D) कमरों

Answer is :- (C) फ्रेम


Q2. कैलेंडर का संबंध जिस प्रकार वर्ष से है उसी प्रकार समय का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) रात्रि 

 (B) वर्ष 

 (C) घड़ी 

 (D) शताब्दी

Answer is :- (C) घड़ी


Q3. वर्णमाला का संबंध जिस प्रकार अक्षर से है , उसी प्रकार हार का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) चांदी 

 (B) मोती 

 (C) अंगूठी 

 (D) आभूषण

Answer is :- (B) मोती


Q4. प्रथम का संबंध जिस प्रकार अंतिम से है , उसी प्रकार वफादारी का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) सद्गुण 

 (B) शत्रुता 

 (C) अवज्ञा 

 (D) विश्वासघात

Answer is :- (D) विश्वासघात


Q5. सुई का संबंध जिस प्रकार घड़ी से है उसी प्रकार पहिए का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) सड़क 

 (B) वृत्तीय 

 (C) वाहन 

 (D) घूमना

Answer is :- (C) वाहन


Q6. पोस्टर का संबंध जैसे दीवार से है ठीक वैसे ही तस्वीर का संबंध किससे है ? 

 (A) सुंदरता 

 (B) कैमरा 

 (C)व्यक्ति 

 (D) फ्रेम

Answer is :- (D) फ्रेम


Q7. पक्षी का संबंध जैसे पंख से है ठीक वैसे ही मछली का संबंध किससे है ? 

 (A) पूंछ 

 (B) गलफड़ा 

 (C) जल 

 (D) पक्षक

Answer is :- (D) पक्षक


Q8. रेत का संबंध जैसे जल से है ठीक वैसे ही महासागर का संबंध किससे है ? 

 (A) द्वीप 

 (B) नदी 

 (C) लहरें 

 (D) मरुस्थल

Answer is :- (D) मरुस्थल


Q9. जिस प्रकार कनाडा और मैपल पत्ती के बीच संबंध है , उसी प्रकार फ्रांस और किसके बीच संबंध है ? 

 (A) लिली 

 (B) जैतून की पत्ती 

 (C) ईगल 

 (D) गुलाब का फूल

Answer is :- (A) लिली


Q10. जिस प्रकार वर्षा का संबंध रेनगेज से है , उसी प्रकार भूकंप का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) वोल्टमीटर 

 (B) सिस्मोग्राफी 

 (C) प्लैनीमीटर 

 (D) लेक्टोमीटर लेक्टोमीटर

Answer is :- (B) सिस्मोग्राफी


Analogy Reasoning Questions in Hindi


Q11. जिस प्रकार कलाकार का संबंध नाट्यशाला से है , उसी प्रकार बैरा का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) दुकान 

 (B) विद्यालय 

 (C) मंच 

 (D) रेस्तरा

Answer is :- (D) रेस्तरा


Q12. जिस प्रकार ओवल का संबंध इंग्लैंड से है , उसी प्रकार ताजमहल का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) भारत 

 (B) पाकिस्तान 

 (C) बांग्लादेश 

 (D) मिस्त्र

Answer is :- (A) भारत


Q13. जिस प्रकार पेंसिल का संबंध लिखने से है , उसी प्रकार चाकू का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) चोट पहुंचाना 

 (B) छीलना 

 (C) चुभाना 

 (D) हमला करना

Answer is :- (B) छीलना


Q14. जिस प्रकार सिपाही का संबंध सेना से है , उसी प्रकार शिष्य का संबंध निम्नलिखित में किससे है ? 

 (A) शिक्षा 

 (B) शिक्षक 

 (C) छात्र 

 (D) कक्षा

Answer is :- (D) कक्षा


Q15. हकलाना का संबंध जैसे बोली से है ठीक वैसे ही बहरेपन का संबंध किससे है ? 

 (A) कान 

 (B) सुनना 

 (C) शोर 

 (D) हल्ला गुल्ला

Answer is :- (B) सुनना


Q16. अपराध भाव का संबंध जैसे भूतकाल से है ठीक वैसे ही आशा का संबंध किससे है ? 

 (A) वर्तमान 

 (B) भविष्य 

 (C) आज 

 (D) निराशा

Answer is :- (B) भविष्य


Q17. भतीजा का संबंध जैसे भतीजी से है ठीक वैसे ही बछड़ा का संबंध किससे है ? 

 (A) शेरनी 

 (B) बछिया 

 (C) हिरणी 

 (D) गाय

Answer is :- (B) बछिया


Q18. कार्य का संबंध जैसे जूल से है ठीक वैसे ही लंबाई का संबंध किससे है ? 

 (A) लीटर 

 (B) हार्टेज 

 (C) फैराडे 

 (D) मीटर

Answer is :- (D) मीटर


Q19. घड़ी का संबंध जैसे सेकंड से है ठीक वैसे ही कैलेंडर का संबंध किससे है ? 

 (A) तिथि 

 (B) वर्ष 

 (C) महीना 

 (D) अवधि

Answer is :- (A) तिथि


Q20. जेड का संबंध जैसे हरा से है ठीक वैसे ही गारनेट का संबंध किससे है ? 

 (A) नीला 

 (B) नारंगी 

 (C) लाल 

 (D) पीला

Answer is :- (C) लाल

Leave a Comment

Join Telegram Channel