Coding Decoding Reasoning Questions with Answers for SSC Exams

दोस्तों यदि आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसके लिए आपको जनरल नॉलेज के साथ-साथ Reasoning की आवश्यकता भी जरूर होगी इसलिए हमने आपके लिए Coding Decoding Reasoning Questions के क्वेश्चन को बहुत ही सरलता पूर्वक Solve किया गया है । 
आप इस पोस्ट से Coding Decoding Reasoning Questions को आसानी से समझ सकते हैं इसी प्रकार के Questions आपको Exams में देखने के लिए मिल सकते हैं ।

आज हम आपको Coding Decoding Reasoning Questions बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Coding Decoding Reasoning Questions को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।

➡️ Coding Decoding Questions with Answers for SSC Exams

➡️ Math Short Tricks in Hindi | गणित की बहुत ही शानदार ट्रिक्स 

आप Coding Decoding Reasoning Questions को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।

तो अब हम देखते हैं Coding Decoding Reasoning Questions के Questions को हल करने की आसान Trick

यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।

हमें इस post में बहुत ही easy method  का use किया गया है वह क्या है  चलिए देखते है । 

Coding Decoding Reasoning Questions

coding_decoding_reasoning_questions

Q. निम्न श्रंखला में रिक्त स्थान भरिए !
   30S , 25P , 20M , 15J , ?

Answer = ?

आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।

 तो चलिए इस question को solve करते हैं । 

इस question को solve करने के लिए हमें alphabet and counting आनी चाहिए ।

A= 1 ,         B= 2  ,         C= 3 ,        D= 4 ,     E= 5 ,         F= 6 ,          G= 7 ,         H= 8 ,
I= 9 ,          J= 10 ,        K= 11 ,      L= 12 ,
M= 13 ,      N= 14 ,       O= 15,        P=16 ,
Q= 17,       R= 18 ,        S= 19 ,      T= 20 , 
U= 21,       V= 22 ,        W= 23 ,      X= 24 ,
Y= 25 ,      Z= 26 .

यह कैसे use होगा चलिए देखते हैं ।

तो देखिए पहले हम 30S और इसके बाद जो 25P है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए 30S and 25P जो है इसमे 30 के बाद 25 दिया हुआ है मतलब कि इसमे 30 के पहले 5 number छोड़कर जो छठा number जोकि 25 है उसको हमने लिखा है ।

उसके बाद जो 30S and 25P है इसमे S के बाद P दिया हुआ है मतलब कि इसमे S के पहले 2 word छोड़कर जो तीसरा word जोकि P है उसको हमने लिखा है ।

तो देखा आपने 30S के बाद 25P कैसे आया है ।

इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही solve करेंगे और जो हमें solve करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे । 

तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम  25Pऔर इसके बाद जो  20M है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए 25P and 20M जो है इसमे 25 के बाद 20 दिया हुआ है मतलब कि इसमे 25 के पहले 5 number छोड़कर जो छठा number जोकि 20 है उसको हमने लिखा है ।

उसके बाद जो 25P and 20M है इसमे P के बाद M दिया हुआ है मतलब कि इसमे P के पहले 2 word छोड़कर जो तीसरा word जोकि M है उसको हमने लिखा है ।

तो देखा आपने 25P के बाद 20M कैसे आया है ।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम 20M और इसके बाद जो  15J है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए 20M and 15J जो है इसमे 20 के बाद 15 दिया हुआ है मतलब कि इसमे 20 के पहले 5 number छोड़कर जो छठा number जोकि 15 है उसको हमने लिखा है ।

उसके बाद जो 20M and 15J है इसमे M के बाद J दिया हुआ है मतलब कि इसमे M के पहले 2 word छोड़कर जो तीसरा word जोकि J है उसको हमने लिखा है ।

तो देखा आपने 20M and 15J कैसे आया है ।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं । जो कि हमें solve करना हैैं ।

तो देखिए अब हम 15J के बाद क्या आयेगा । अब हम उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए 15J जो है इसमे हम जैसे बाकी कि तरह किया है वैसे ही अब हम इसमे करेंगे ।

तो देखिए 15J इसमे 15 के पहले 5 number छोड़कर जो छठा number जोकि 10 होता है उसको हम लिखेगें ।

उसके बाद जो 15J इसमे J के पहले 2 word छोड़कर जो तीसरा word जोकि G है उसको हम लिखेगें ।

तो देखा आपने 15J के बाद 10G हमारा उत्तर आ गया है ।

Answer = 10G .

Coding Decoding Reasoning Questions

Q. निम्न श्रंखला में रिक्त स्थान भरिए !
     P26 , M23 , H18 , A11 , ? .

Answer = ?

आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।

तो चलिए इस question को solve करते हैं । 

इस question को solve करने के लिए हमें alphabet and counting आनी चाहिए ।

A= 1 ,         B= 2  ,         C= 3 ,        D= 4 ,     E= 5 ,         F= 6 ,          G= 7 ,         H= 8 ,
I= 9 ,          J= 10 ,        K= 11 ,      L= 12 ,
M= 13 ,      N= 14 ,       O= 15,        P=16 ,
Q= 17,       R= 18 ,        S= 19 ,      T= 20 , 
U= 21,       V= 22 ,        W= 23 ,      X= 24 ,
Y= 25 ,      Z= 26 .

यह कैसे use होगा चलिए देखते हैं ।

तो देखिए पहले हम P26 और इसके बाद जो M23 है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए P26 and M23 जो है इसमे 26 के बाद 23 दिया हुआ है मतलब कि इसमे 26 के पहले 2 number छोड़कर जो तीसरा number जोकि 23 है उसको हमने लिखा है ।

उसके बाद जो P26 and M23 है इसमे P के बाद M दिया हुआ है मतलब कि इसमे P के पहले 2 word छोड़कर जो तीसरा word जोकि M है उसको हमने लिखा है ।

तो देखा आपने P26 के बाद M23 कैसे आया है ।

इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही solve करेंगे और जो हमें solve करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे । 

तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम M23 और इसके बाद जो  H18 है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए M23 and H18 जो है इसमे 23 के बाद 18 दिया हुआ है मतलब कि इसमे 23 के पहले 4 number छोड़कर जो पाचंवा number जोकि 18 है उसको हमने लिखा है ।

उसके बाद जो M23 and H18 है इसमे M के बाद H दिया हुआ है मतलब कि इसमे M के पहले 4 word छोड़कर जो पाचंवा word जोकि H है उसको हमने लिखा है ।

तो देखा आपने M23 के बाद H18 कैसे आया है ।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम H18 और इसके बाद जो  A11 है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए H18 and A11 जो है इसमे 18 के बाद 11 दिया हुआ है मतलब कि इसमे 18 के पहले 6 number छोड़कर जो सातवा number जोकि 11 है उसको हमने लिखा है ।

उसके बाद जो H18 and A11 है इसमे Hके बाद A दिया हुआ है मतलब कि इसमे H के पहले 6 word छोड़कर जो सातवा word जोकि A है उसको हमने लिखा है ।

तो देखा आपने H18 and A11 कैसे आया है ।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं । जो कि हमें solve करना हैैं ।

तो देखिए जैसे की आपको अब तक पता चल ही गया होगा कि अब क्या करना है ।

तो देखिए जैसे हमने पहले वाले मे 2 number और 2 word छोड़ा था , दूसरे वाले मे 4 number और 4 word छोड़ा था , तीसरे वाले मे 6 number और 6 word छोड़ा था । अब हम इस चौथे वाले मे 8 number और 8 word छोड़ेगें ।

तो देखिए अब हम A11 के बाद क्या आयेगा । अब हम उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए A11 जो है इसमे हम जैसे बाकी कि तरह किया है वैसे ही अब हम इसमे करेंगे ।

तो देखिए A11 इसमे 11 के पहले 8 number छोड़कर जो नवां number जोकि 2 होता है उसको हम लिखेगें ।

उसके बाद जो A11 इसमे A के पहले 8 word छोड़कर जो नवां word जोकि R है उसको हम लिखेगें ।

तो देखा आपने A11 के बाद R2 हमारा उत्तर आ गया है ।

Answer = R2 .

Coding Decoding Reasoning Questions

Q. निम्न श्रंखला में रिक्त स्थान भरिए !
     R60 , O57 , L54 , I51 , ? 

Answer = ?

आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।

 तो चलिए इस question को solve करते हैं । 

इस question को solve करने के लिए हमें alphabet and counting आनी चाहिए ।

A= 1 ,         B= 2  ,         C= 3 ,        D= 4 ,     E= 5 ,         F= 6 ,          G= 7 ,         H= 8 ,
I= 9 ,          J= 10 ,        K= 11 ,      L= 12 ,
M= 13 ,      N= 14 ,       O= 15,        P=16 ,
Q= 17,       R= 18 ,        S= 19 ,      T= 20 , 
U= 21,       V= 22 ,        W= 23 ,      X= 24 ,
Y= 25 ,      Z= 26 .

यह कैसे use होगा चलिए देखते हैं ।

तो देखिए पहले हम R60 और इसके बाद जो O57 है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए R60 and O57 जो है इसमे 60 के बाद 57 दिया हुआ है मतलब कि इसमे 60 के पहले 2 number छोड़कर जो तीसरा number जोकि 57 है उसको हमने लिखा है ।

उसके बाद जो R60 and O57 है इसमे R के बाद O दिया हुआ है मतलब कि इसमे R के पहले 2 word छोड़कर जो तीसरा word जोकि O है उसको हमने लिखा है ।

तो देखा आपने R60 के बाद O57 कैसे आया है ।

इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही solve करेंगे और जो हमें solve करना हैं उसे भी हम ऐसे ही solve करेंगे । 

तो चलिए अब हम अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम O57 और इसके बाद जो  L54 है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए O57 and L54 जो है इसमे 57 के बाद 54 दिया हुआ है मतलब कि इसमे 57 के पहले 2 number छोड़कर जो तीसरा number जोकि 54 है उसको हमने लिखा है ।

उसके बाद जो O57 and L54 है इसमे O के बाद L दिया हुआ है मतलब कि इसमे O के पहले 2 word छोड़कर जो तीसरा word जोकि L है उसको हमने लिखा है ।

तो देखा आपने O57 के बाद L54 कैसे आया है ।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं ।

तो देखिए अब हम L54 और इसके बाद जो  I51 है उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए L54 and I51 जो है इसमे 54 के बाद 51 दिया हुआ है मतलब कि इसमे 54 के पहले 2 number छोड़कर जो तीसरा number जोकि 51 है उसको हमने लिखा है ।

उसके बाद जो L54 and I51 है इसमे L के बाद I दिया हुआ है मतलब कि इसमे L के पहले 2 word छोड़कर जो तीसरा word जोकि I है उसको हमने लिखा है ।

तो देखा आपने L54 and I51 कैसे आया है ।

अब हम इससे अगला देख लेते हैं । जो कि हमें solve करना हैैं ।

तो देखिए अब हम I51 के बाद क्या आयेगा । अब हम उसको देख लेते हैं । 

तो देखिए I51 जो है इसमे हम जैसे बाकी कि तरह किया है वैसे ही अब हम इसमे करेंगे ।

तो देखिए I51 इसमे 51 के पहले 2 number छोड़कर जो तीसरा number जोकि 48 होता है उसको हम लिखेगें ।

उसके बाद जो I51 इसमे I के पहले 2 word छोड़कर जो तीसरा word जोकि F है उसको हम लिखेगें ।

तो देखा आपने I51 के बाद F48 हमारा उत्तर आ गया है ।

Answer = F48 .

Leave a Comment