Coding and Decoding Questions for Bank Exams
नमस्कार दोस्तों
आज हम आपको coding and decoding के question बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से coding and decoding questions को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।
आप coding and decoding questions को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।
तो अब हम देखते हैं coding and decoding questions को हल करने की आसान Trick
यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।
हमें इस post में बहुत ही easy method का use किया गया है वह क्या है चलिए देखते है ।
Coding and Decoding Questions for Bank Exams
Q. MONDAY = 66
TUESDAY = 88
WEDNESDAY = 91
THURSDAY = ?
Answer = ?
आज की इस पोस्ट में आप देखेंगे कि हमारे इस question को हम कैसे solve करेंगे ।
सबसे पहले हमें जो question mark ( ? ) दिया हुआ है इसके अंदर हमे सही उत्तर लिखना ।
तो चलिए इस question को solve करते हैं ।
तो देखिए इसमें हमें सिर्फ 4 method का use करना है ।
इस question को solve करने के लिए हमारा सबसे पहला method हैं कि हमें इसमें कितने letter हैं ।
अब हम दूसरा method देखते हैं । तो देखिए दूसरा method हमारा Alphabet हैं । जो कि आपको पता ही होगी ।
A= 1 , B= 2 , C= 3 , D= 4 , E= 5 , F= 6 , G= 7 , H= 8 ,
I= 9 , J= 10 , K= 11 , L= 12 ,
M= 13 , N= 14 , O= 15, P=16 ,
Q= 17, R= 18 , S= 19 , T= 20 ,
U= 21, V= 22 , W= 23 , X= 24 ,
Y= 25 , Z= 26 .
अब हमारा तीसरा method जोड़ हैं , और चौथा method घटाव हैं ।
इसमें जो हमें सबसे पहले MONDAY दिया हुआ हैं उसको हम देखेंगे ।
अब हम पहला method देख लेते हैं ।
तो देखिए पहले हम MONDAY का letter देख लेते हैं । तो देखिए इसमें हमें 6 letter दिया हुआ हैं ।
इसके बाद अब हम दूसरा method Alphabet को देख लेते हैं ।
तो देखिए पहले हम Alphabet को देखेंगे ।
तो देखिए हमें जो MONDAY दिया हुआ है उस MONDAY का M = 13 होता हैं । ऐसे ही O = 15 होता है और इसके बाद N = 14 दिया हुआ है और उसके बाद D = 4 होता है फिर A = 1 होता है और इसके बाद Y = 25 होता है ।
अब हम तीसरा method use करेंगे । तीसरा method हमारा जोड़ हैं ।
तो फिर अब हम इन सभी को जोड़ लेगे ।
= 13 + 15 + 14 + 4 + 1 + 25 .
= 72 .
इन सभी के बाद अब हम चौथा method घटा को use करेंगे ।
तो देखिए जो हमने अभी तीसरे method का जो हल 72 निकाला था । उसको अब हम जो पहले method का हल 6 निकाला था । उनको अब हम आपस में घटा देंगे ।
= 72 – 6
= 66 .
तो देखा आपने MONDAY = 66 कैसे आया है ।
इसी तरह अब हम सभी को ऐसे ही करेंगे और जो हमें हल करना हैं उसे भी हम ऐसे ही करेंगे ।
तो चलिए अगला देख लेते हैं ।
तो देखिए इसमें जो हमें TUESDAY दिया हुआ हैं उसको अब हम देखेंगे ।
अब हम पहला method देख लेते हैं ।
तो देखिए पहले हम TUESDAY का letter देख लेते हैं । तो देखिए इसमें हमें 7 letter दिया हुआ हैं ।
इसके बाद अब हम दूसरा method Alphabet को देख लेते हैं ।
तो देखिए पहले हम Alphabet को देखेंगे ।
तो देखिए हमें जो TUESDAY दिया हुआ है उस TUESDAY का T = 20 होता हैं । ऐसे ही U = 21 होता है और इसके बाद E = 5 दिया हुआ है और इसके बाद S = 19 दिया हुआ है और उसके बाद D = 4 होता है फिर A = 1 होता है और इसके बाद Y = 25 होता है ।
अब हम तीसरा method use करेंगे । तीसरा method हमारा जोड़ हैं ।
तो फिर अब हम इन सभी को जोड़ लेगे ।
= 20 + 21 + 5 + 19 + 4 + 1 + 25 .
= 95 .
इन सभी के बाद अब हम चौथा method घटा को use करेंगे ।
तो देखिए जो हमने अभी तीसरे method का जो हल 95 निकाला था । उसको अब हम जो पहले method का हल 7 निकाला था ।उनको अब हम आपस में घटा देंगे ।
= 95 – 7
= 88 .
तो देखा आपने TUESDAY = 88 कैसे आया है ।
अब हम इससे अगला देखते हैं ।
तो देखिए इसमें जो हमें WEDNESDAY दिया हुआ हैं । उसको अब हम देखेंगे ।
अब हम पहला method देख लेते हैं ।
तो देखिए पहले हम WEDNESDAY का letter देख लेते हैं । तो देखिए इसमें हमें 9 letter दिया हुआ हैं ।
इसके बाद अब हम दूसरा method Alphabet को देख लेते हैं ।
तो देखिए पहले हम Alphabet को देखेंगे ।
तो देखिए हमें जो WEDNESDAY दिया हुआ है उस WEDNESDAY का W = 23 होता हैं । ऐसे ही E = 5 होता है और इसके बाद D = 4 दिया हुआ है और इसके बाद N = 14 होता है और E = 5 उसके बाद S = 19 होता है और D = 4 होता है फिर A = 1 होता है और इसके बाद Y = 25 होता है ।
अब हम तीसरा method use करेंगे । तीसरा method हमारा जोड़ हैं ।
तो फिर अब हम इन सभी को जोड़ लेगे ।
= 23 + 5 + 4 + 14 + 5 + 19 + 4 + 1 + 25
= 100 .
इन सभी के बाद अब हम चौथा method घटा को use करेंगे ।
तो देखिए जो हमने अभी तीसरे method का जो हल 100 निकाला था । उसको अब हम जो पहले method का हल 9 निकाला था ।उनको अब हम आपस में घटा देंगे ।
= 100 – 9
= 91 .
तो देखा आपने WEDNESDAY = 91 कैसे आया है ।
अब हम इससे अगला देखते हैं । जो कि हमें find करना हैं ।
तो देखिए इसमें जो हमें THURSDAY दिया हुआ हैं । उसको अब हम देखेंगे ।
अब हम पहला method देख लेते हैं ।
तो देखिए पहले हम THURSDAY का letter देख लेते हैं । तो देखिए इसमें हमें 8 letter दिया हुआ हैं ।
इसके बाद अब हम दूसरा method Alphabet को देख लेते हैं ।
तो देखिए पहले हम Alphabet को देखेंगे ।
तो देखिए हमें जो THURSDAY दिया हुआ है उस THURSDAY का T = 20 होता हैं । ऐसे ही H = 8 होता है और इसके बाद U = 21 दिया हुआ है और इसके बाद R = 18 होता है और S = 19 होता है और D = 4 होता है फिर A = 1 होता है और इसके बाद Y = 25 होता है ।
अब हम तीसरा method use करेंगे । तीसरा method हमारा जोड़ हैं ।
तो फिर अब हम इन सभी को जोड़ लेगे ।
= 20 + 8 + 21 + 18 + 19 + 4 + 1 + 25
= 116 .
इन सभी के बाद अब हम चौथा method घटा को use करेंगे ।
तो देखिए जो हमने अभी तीसरे method का जो हल 116 निकाला था । उसको अब हम जो पहले method का हल 8 निकाला था ।उनको अब हम आपस में घटा देंगे ।
= 116 – 8
= 108 .
तो देखा आपने THURSDAY = 108 हमारा उत्तर आ गया हैं ।
Answer = 108 .
0 टिप्पणियाँ