Reasoning Questions in Hindi | Reasoning Questions for Railway Group D

Reasoning Questions in Hindi | Reasoning Questions for Railway Group D

नमस्कार दोस्तों

आज हम आपको reasoning questions in hindi के question बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से reasoning questions in hindi को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।

आप reasoning questions in hindi के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।

तो अब हम देखते हैं reasoning questions in hindi को हल करने की आसान Trick

यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।

हमें इस post में बहुत ही easy method का use किया गया है वह क्या है चलिए देखते है ।

Reasoning Questions in Hindi

Q1. 7 , 2 , 14 , 5 , 21 , ? , 28 , 11.

Answer = ?

आज की इस पोस्ट में हम पहले इस question को अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं इस question में (? ) mark के जगह क्या आएगा , चलिए देखते हैं |

तो सबसे पहले हम देखेंगे कि 7 के बाद 2 कैसे आया | तो देखिए इसमें हमने 7 को 7 से जोड़ा है | अगर हम ध्यान से देखें तो 7 के बाद जो 2 लिखा है उसे छोड़ने के बाद जो 14 लिखा है यह कैसे आया है चलिए देखते हैं इसमें हमने 7 को 7 से जोड़ा है इसलिए 14 आया है ।
7 + 7 = 14

फिर इसके बाद जो 14 आया है । इस 14 के बाद जो 5 आया है उसे छोड़ने के बाद जो 21 लिखा है वह कैसे आया है चलिए देखते हैं । इसमें भी हमने 14 को 7 से जोड़ा है इसलिए 21 आया है ।
14 + 7 = 21

फिर इसके बाद जो 21 आया है । इस 21 के बाद जो ( ? ) mark आया है | अभी इसे छोड़ने के बाद जो 28 लिखा है वह कैसे आया है चलिए देखते हैं । इसमें भी हमने 21 को 7 से जोड़ा है इसलिए 28 आया है ।

21 + 7 = 28

अब हम शुरू से देखेंगे कि जो हमने 2 छोड़ा था अगर हम 2 को 3 से जोड़ें तो 5 आएगा ।

2 + 3 = 5

जो कि हमने 14 के बाद लिखा है। उसके बाद अगर हम 5 को फिर 3 से जोड़ें तो 8 आएगा ।

5 + 3 = 8

जो कि हमें find करना था |
अब हम देखेंगे कि जो हमने यहां 8 जो कि हमारा उत्तर है । वह सही है कि गलत । इसे देखने के लिए हम 8 को 3 से जोड़ें और जोड़ने के बाद 11 प्राप्त होगा तो हमारा उत्तर यह सही होगा । जो कि question में 28 के बाद 11 पहले से ही दिया हुआ है ।
8 + 3 = 11

जो हमारा 11 आया है इससे हमें यह पता चलता है कि हमारा उत्तर सही है ।
इसलिए हमने जो queation mark के जगह 8 लिखा था वह उत्तर हमारा सही है । तो देखा आपने हमने यह question कैसे हल किया हैं ।

Answer = 8

Reasoning Questions in Hindi

Q2. 9 × 9 = 63
12 × 4 = 32
5 × 8 = 27
4 × 3 = ?

Answer = ?

आज किस पोस्ट में पहले हम इस question को अच्छी तरह से देख लेते हैं । फिर हम इस question को हल करने की कोशिश करते हैं तो चलिए शुरू करते है ।

सबसे पहले हम 9 को 9 से गुना करेंगे । फिर उसके बाद हम 9 को 9 से जोड़ लेगे । फिर जो 9 × 9 का उत्तर आएगा उसको 9 + 9 का जो उत्तर आएगा उससे घटा देगे ।

9 × 9 = 81
9 + 9 = 18
Then,
81 – 18= 63 .

तो देखा आपने हमने यह कैसे किया अब हम ऐसे ही सभी को हल करते हैं जिससे हमें आखरी जो हमें find करना है उसका भी उत्तर हमें मिल जाएगा तो चलिए आगे बढ़ते हैं ।

अब अगला देखते हैं । हमें इसमें 12 को 4 से गुना करेंगे । फिर उसके बाद हम 12 को 4 से जोड़ लेगे । फिर जो 12 × 4 का उत्तर आएगा उसको 12 + 4 का जो उत्तर आएगा उससे घटा देगे ।

12 × 4 = 48
12 + 4 = 16
Then,
48 – 16= 32 .

तो देखा आपने हमने यह कैसे किया अब हम ऐसे ही अगले वाले को हल करते हैं । तो चलिए आगे बढ़ते हैं।

अब अगला देखते हैं । हमें इसमें 5 को 8 से गुना करेंगे । फिर उसके बाद हम 5 को 8 से जोड़ लेगे । फिर जो 5 × 8 का उत्तर आएगा उसको 5 + 8 का जो उत्तर आएगा उससे घटा देगे ।

5 × 8 = 40
5 + 8 = 13
Then,
40 – 13 = 27 .

तो चलिए अब हम आखरी देखते हैं जो हमें हल करना है तो देखिए इसमें हम जैसे हमने बाकी सब किए हैं वैसे ही हम इसको भी करेंगे ।

हमें इसमें 4 को 3 से गुना करेंगे । फिर उसके बाद हम 4 को 3 से जोड़ लेगे । फिर जो 4 × 3 का उत्तर आएगा उसको 4 + 3 का जो उत्तर आएगा उससे घटा देगे ।

4 × 3 = 12
4 + 3 = 7
Then,
12 – 7 = 5 .

Answer = 5

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ