नमस्कार दोस्तों,
आज हम आपको Math Reasaning के questions बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Math Reasaning को हल कर सकते हैं ।
इस प्रकार की रिजनिंग आपको NTPC, Group D, SSC CGL, CHSL, Bank और सभी Comititiv Exam में मिल सकते हैं ।
आप Math Reasaning के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।
Solve Missing Number Questions

Q.(1) 5 , 50 , 100 , 155 , ?
(A) 200
(B) 190
(C) 255
(D) 215
आज की इस पोस्ट में हम लुप्त संख्या देखेंगे ।
तो चलिए अब हम देखेंगे की हमें इसे कैसे हल करना हैं | तो चलिए अब हम शुरू करते हैं |
सबसे पहले हम इसे किस प्रकार हल करना हैं वो देखेंगे ।
5+(45+0 ) = 50
50+(45+5) = 100
50+ 50 = 100
100+(45+10)= 155
100+ 55 = 155
155+(45+15)= 215
155 + 60 = 215
अब हम इसको समझ लेते हैं की यह हमने कैसे किया ।
सबसे पहले हमने देखा कि पहली संख्या 5 और दूसरी संख्या 50 मे कितनी संख्या का अंतर हैं
तो हमने देखा कि हमारा अंतर 45 आया
इसलिए हमने (5+45) को जोडा और हमारा उत्तर 50 आ गया है।
दूसरी संख्या = 50
इसी तरह दूसरी संख्या 50 को (5+45) से जोडा और हमारा उत्तर 100 आ गया है ।
तीसरी संख्या = 100
इसी तरह तीसरी संख्या 100 को (10+45) से जोडा और हमारा उत्तर 155 आ गया है ।
चौथी संख्या = 155
Note :- हम देखेंगे कि तीसरी संख्या को निकालने के लिए 45 में 5 को जोड़ा गया और चौथी संख्या निकालने के लिए 45 में 10 को जोड़ा गया इसी तरह पांचवी संख्या को निकालने के लिए 45 में 15 को जोड़ा जाएगा ।
इसी तरह चौथी संख्या 155 को (15+45) से जोडा और हमारा उत्तर 215 आ गया है ।
Answer = 215 (D)
Solve Missing Number Questions
Q.(2) 4 , 8 , 24 , ? , 480 , 2880
(A) 120
(B) 180
(C) 96
(D) 90
हम देखेंगे की हमें इस Questions को कैसे हल करना हैं | तो चलिए अब हम शुरू करते हैं |
4×2 = 8
8×3 = 24
24×4 =(96)
96×5 = 480
480×6 = 2880
अब हम इसको समझ लेते हैं की यह कैसे किया ।
सबसे पहले हम देखेंगे कि पहली संख्या 4 में ऐसा क्या करें कि दूसरी संख्या 8 आ जाए तो हमने 4 को 2 से गुना किया तो
दूसरी संख्या = 4×2 = 8 आ गई
अब हम देखेंगे कि दूसरी संख्या 8 में ऐसा क्या करें कि तीसरी संख्या 24 आ जाए तो हमने 8 को 3 से गुना किया तो
तीसरी संख्या = 8×3 = 24 आ गई
अब हम Question को दूसरी तरफ से देखते हैं
पांचवी संख्या 480 में ऐसा क्या करें कि पांचवी संख्या 2880 आ जाए तो हमने 480 को 6 से गुना किया तो
छठी संख्या = 480×6 = 2880 आ गई
अब हमें चौथी की संख्या ज्ञात करनी है कि ? की जगह कौन सी संख्या आएगी ?
हमने Question में देखा है की दूसरी संख्या को ज्ञात करने के लिए पहली संख्या को 2 से गुना किया गया ।
तीसरी संख्या को ज्ञात करने के लिए दूसरी संख्या को 3 से गुना किया गया ।
और छठी संख्या को ज्ञात करने के लिए पांचवी संख्या को 6 से गुणा किया गया ।
अब हम देखेंगे कि सभी संख्याओं में क्रमशः 2, 3, और 6 से गुणा किया गया है केवल 4 और 5 ही बाकी हैं ।
यदि चौथी संख्या को ज्ञात करते हैं तो तीसरी संख्या 24 को 4 से गुणा करेंगे
जैसे 24×4 = 96
और पांचवी संख्या को ज्ञात करने के लिए चौथी संख्या 96 को 5 से गुणा किया गया ।
जैसे 96×5 = 480
अतः चौथी संख्या = 96 आएगी
Answer :- 96 (C)
0 टिप्पणियाँ