Reasoning Questions and Answers in Hindi | Ssc Chsl Reasoning

Reasoning Questions and Answers in Hindi | Ssc Chsl Reasoning

Reasoning Questions and Answers in Hindi

नमस्कार दोस्तों 


आज हम आपको Reasoning Questions and Answers in Hindi का question बता रहे हैं और उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Reasoning Questions and Answers in Hindi को हल कर सकते हैं आपको हल करने में अधिक समय नहीं लगेगा ।


आप Reasoning Questions and Answers in Hindi के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।


➡️ Reasoning Questions in Hindi | Reasoning Questions for Railway Exams


तो अब हम देखते हैं Reasoning Questions and Answers in Hindi को हल करने की आसान Trick


यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।


Reasoning Questions and Answers in Hindi


Q.1- 4 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 31 है । तो दूसरी संख्या क्या है ? 


(A) 30                        (B) 28

(C) 32                        (D) 34


सबसे पहले Question को अच्छी तरह से पढ़ेंगे ।

Question में दिया गया है 4 क्रमागत सम संख्या


सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि क्रमागत संख्या क्या होती हैं ?

क्रम से लिखी हुई संख्या क्रमागत संख्या कहलाती हैं जैसे 1,2,3,4,5,6,7


Question में दिया हुआ है सम संख्याओं का औसत

मैं आपको यह बता दूं कि सम संख्या क्या होती हैं ? जो संख्या 2 से विभाजित हो जाए उसे सम संख्या कहते हैं जैसे 2,4,6,8


Question में दिया हुआ है औसत

अब मैं आपको यह बता दूं कि औसत कैसे निकालते हैं ?

जैसे 1,2,3,4,5 में औसत संख्या 3 है

औसत संख्या = संख्याओं का योग / संख्याओं की संख्या

जैसे 1+2+3+4+5=15

15/5=3


मैंने आपको क्रमागत संख्या, सम संख्या और औसत निकालना बता दिया है ।

अब उदाहरण के अनुसार Question का Answer निकालेंगे ।


औसत संख्या = 31

अब हमें 31 से आगे की दो सम संख्या और पीछे की दो सम संख्या लिखनी है जैसे


28, 30, 32, 34 यह क्रमागत 4 सम संख्याएं हो गई हैं। जिनका औसत 31 है जैसे

28+30+32+34= 124


हमने आपको पहले ही बता दिया है कि औसत संख्या कैसे निकालते हैं ?


औसत संख्या = संख्याओं का योग / संख्याओं की संख्या


124/4= 31


औसत संख्या = 31

क्रमागत 4 सम संख्याएं = 28, 30, 32, 34


Question में पूछा गया है कि दूसरी संख्या क्या है तो आप देख सकते हैं कि क्रमागत चार सम संख्याओं में पहली संख्या 28, दूसरी संख्या 30, तीसरी संख्या 32 और चौथी संख्या 34 है ।

दूसरी संख्या = 30


30 Option (A) में दिया गया है इसलिए सही Answer हो जाएगा

Answer = (A) 30   


Reasoning Questions and Answers in Hindi


Q.2- 4 क्रमागत सम संख्याओं का औसत 5 है । तो पहली और तीसरी संख्या का योग क्या है ? 


(A) 4                       (B) 6

(C) 2                       (D) 8


सबसे पहले Question को अच्छी तरह से पढ़ेंगे ।

Question में दिया गया है 4 क्रमागत सम संख्या


सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि क्रमागत संख्या क्या होती हैं ?

क्रम से लिखी हुई संख्या क्रमागत संख्या कहलाती हैं जैसे 1,2,3,4,5,6,7


Question में दिया हुआ है सम संख्याओं का औसत

मैं आपको यह बता दूं कि सम संख्या क्या होती हैं ? जो संख्या 2 से विभाजित हो जाए उसे सम संख्या कहते हैं जैसे 2,4,6,8


Question में दिया हुआ है औसत

अब मैं आपको यह बता दूं कि औसत कैसे निकालते हैं ?

जैसे 1,2,3,4,5 में औसत संख्या 3 है

औसत संख्या = संख्याओं का योग / संख्याओं की संख्या

जैसे 1+2+3+4+5=15

15/5=3


मैंने आपको क्रमागत संख्या, सम संख्या और औसत निकालना बता दिया है ।

अब उदाहरण के अनुसार Question का Answer निकालेंगे ।


औसत संख्या = 5

अब हमें 5 से आगे की दो सम संख्या और पीछे की दो सम संख्या लिखनी है जैसे


2, 4, 6, 8 यह क्रमागत 4 सम संख्याएं हो गई हैं। जिनका औसत 5 है जैसे

2+4+6+8= 5


हमने आपको पहले ही बता दिया है कि औसत संख्या कैसे निकालते हैं ?


औसत संख्या = संख्याओं का योग / संख्याओं की संख्या


20/4= 5


औसत संख्या = 5

क्रमागत 4 सम संख्याएं = 2, 4, 6, 8


Question में पूछा गया है कि पहली और तीसरी संख्या का योग क्या है ? 


तो आप देख सकते हैं कि 4 क्रमागत सम संख्याओं में पहली संख्या 2, दूसरी संख्या 4, तीसरी संख्या 6 और चौथी संख्या 8 है ।


अब पहली और तीसरी संख्या का योग निकालना है 

पहली और तीसरी संख्या का योग =

पहली संख्या (2) + तीसरी संख्या (6)

2+6= 8


8 Option (D) में दिया गया है इसलिए सही Answer हो जाएगा

Answer = (D) 8 


➡️ Coding Decoding Tricks in Hindi | Coding Reasoning Questions for Ssc Chsl


Leave a Comment