Reasoning Questions and Answers in Hindi for Railway Group D

Reasoning Questions and Answers in Hindi 


आज हम आपको Reasoning Questions and Answers in Hindi के question बता रहे हैं जो for Railway Group D के लिए महत्वपूर्ण है ।

उसे हल करने की ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से Reasoning Questions and Answers in Hindi for Railway Group D को हल कर सकते हैं जिससे आपको रिजनिंग को हल करने में बहुत ही आसानी होगी ।

Reasoning Questions and Answers in Hindi


Railway Group D Reasoning Questions and Answers in Hindi


आप Reasoning Questions and Answers in Hindi for Railway Group D के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve कीजिए ।

यह भी पढ़ें :-

तो अब हम देखते हैं Reasoning Questions and Answers in Hindi for Railway Group D को आसानी से कैसे हल कर सकते हैं ।

यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।

Reasoning Questions and Answers in Hindi 


Q1 दी गई श्रंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
       3 , 6 , 18 , 72 , ?

  (A) 200                        (B) 360
  (C) 250                        (D) 300

सबसे पहले Question को अच्छी तरह से पढ़ेंगे ।
Question में क्या दिया गया है वो देखेंगे।

अब हम देखेंगे कि दी गई संख्या में अगली संख्या क्या होगी ।

तो सबसे पहले हम देखेंगे कि इसमें 3 के बाद 6 कैसे आया ?

तो देखिए 3 संख्या में ऐसा क्या करें जो 6 आए ।
तो देखिए 3 को 2 से multiply करेंगे ।
          
             3 × 2
               =6

अब अगला देखेंगे जो कि हैं 6अब देखेंगे कि 6 के बाद 18 कैसे आया ?

तो देखिए  6 संख्या में ऐसा क्या करें जो 18 आए तो देखिए 6 को 3 से multiply करेंगे ।
           
               6 × 3
                =18

इसके बाद  अब देखेंगे कि 18 के बाद 72 कैसे आया ?

तो देखिए 18 संख्या में ऐसा क्या करें जो 72 आए । तो देखिए 18 को 4 से multiply करेंगे ।

                   18 × 4
                    = 72

अब हम देखेंगे कि 72 के बाद अगली संख्या क्या होगी ।

जो हमने शुरुआत में 3 को जिस संख्या से multiply किया था उसको देखेंगे 3 को 2 से multiply किया था ।

उसके बाद 6 को किस संख्या से multiply किया था उसको भी देखेंगे 6 को 3 से multiply किया था ।

इसके बाद 18 को किस संख्या से multiply किया था उसको भी देखेंगे 18 को 4 से multiply किया था ।

अब हमने जितने भी संख्या से multiply किया था उसको देखते हैं । तो देखिए 2 , 3 , 4 मतलब जो हमे अगली संख्या 75 थी उसको मतलब 75 को 5 से multiply करेंगे । क्योंकि हमने जितनी भी संख्या से multiply किया था वह सब लगातार संख्या थी क्योंकि 4 के बाद 5 आता है ।

अब हम 75 को 5 से multiply करेंगे । क्योंकि 4 के बाद 5 आता है ।

                    75 × 5
                       =360

360 Option (B) में दिया गया है इसलिए सही Answer हो जाएगा Option (B) 360

Answer (B) 360

Reasoning Questions and Answers in Hindi for Railway Group D


Q2  दी गई श्रंखला में अगली संख्या क्या होगी ?

         4 , 24 , 120 , ? , 1440

(A) 350                        (B) 580
(C) 480                        (D) 735

सबसे पहले Question को अच्छी तरह से पढ़ेंगे ।

Question में क्या दिया गया है वो देखेंगे।

अब हम देखेंगे कि दी गई संख्या में अगली संख्या क्या होगी ।

तो सबसे पहले हम देखेंगे कि इसमें 4 के बाद 24 कैसे आया । तो देखिए 4 संख्या में ऐसा क्या करें जो 24 आए तो देखिए 4 को 6 से multiply करेंगे ।
          
               4 × 6
               =24

अब अगला देखेंगे जो कि हैं 24 अब  देखेंगे कि 24 के बाद 120 कैसे आया ।तो देखिए  24 संख्या में ऐसा क्या करें जो 120 आए तो देखिए 24 को 5 से multiply करेंगे ।
           
                24 × 5
                 =120

अब हम देखेंगे कि 120 के बाद अगली संख्या क्या होगी ।

जो हमने शुरुआत में 4 को जिस संख्या से multiply करा था उसको देखेंगे 4 को 6 से multiply किया था ।

उसके बाद 24 को किस संख्या से multiply किया था उसको भी देखेंगे 24 को 5 से multiply किया था ।

अब हमने जितने भी संख्या से multiply किया था उसको देखते हैं । तो देखिए 6 , 5   मतलब जो हमे अगली संख्या 120 थी उसको मतलब 120 को 4 से multiply करेंगे । क्योंकि हमने जितनी भी संख्या से multiply किया था वह सब लगातार संख्या थी क्योंकि 6 के बाद 5 आता है और 5 के बाद 4 आता है ।

अब हम 120 को 4 से multiply करेंगे ।

                    120 × 4
                       =480

Answer (C) 480

अब हम देखेंगे की हमारा जो answer आया है वह सही हुआ है । तो देखिए अब जो इसका answer 480 आया है उसको हम 3 से multiply करेंगे ।

                      480 × 3
                       =1440

तो आपने देखा की हमारा जो answer आया 480 उसके बाद 1440 यह संख्या थी मतलब हमारा answer सही है ।

480 Option (C) में दिया गया है इसलिए सही Answer हो जाएगा Option (C) 480

Answer (C) 480

यह भी पढ़ें :-

Leave a Comment

Join Telegram Channel