Find Missing Number Reasoning in Hindi
आज इस पोस्ट में Math Reasaning (Find Missing Number Reasoning in Hindi) दिया गया है उस मिसिंग नंबर को हमें Find करना है इस तरह के Questions में हम आपको ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी Math Reasaning (Find Missing Number Reasoning in Hindi) को हल कर सकते हैं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपको बहुत ही आसानी से किसी भी Math Reasaning (Find Missing Number Reasoning in Hindi) को हल करने ऐसी Trick आपको बहुत पसंद आएगी।
Find Missing Number Reasoning in Hindi
इस प्रकार के Find Missing Number Reasoning in Hindi Questions NTPC, Group D, SSC CGL, CHSL, Bank और सभी Comititiv Exam में आते हैं तो उन्हें Solve करने के लिए आपको trick की आवश्यकता होती है जिससे आप किसी भी Math Reasaning के question को आसानी से हल कर सकते हैं ।
आप Find Missing Number Reasoning in Hindi के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।
तो अब हम देखते हैं Find Missing Number Reasoning in Hindi को हल करने की आसान Trick
यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।
हमें इस post में बहुत ही easy method का use करना है वह क्या है चलिए देखते है ।
Find Missing Number Reasoning in Hindi
Q.1:- 2 , 8 , 22 , 44 , ? , 112 .
(A) 84
(B) 90
(C) 74
(D) 100
आज की इस पोस्ट में हम लुप्त संख्या देखेंगे ।
तो चलिए अब हम देखेंगे की हमें इसे कैसे हल करना हैं | तो चलिए अब हम शुरू करते हैं |
सबसे पहले हम इसे किस प्रकार हल करना हैं वो देखेंगे ।
8-2 = 6
22-8 = 14
44-22 = 22
(74)-44 = 30
112-74 =38
14 -6 = 8
22-14 = 8
30 -22 = 8
38-30 =8
अब हम देखेंगे कि यह Question कैसे हल किया गया है
पहले हम देखेंगे की 2 और 8 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 2 और 8 में कुल 6 संख्या का अंतर हैं ।
फिर हम देखेंगे की 8 और 22 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 8 और 22 में कुल 14 संख्या का अंतर हैं ।
इसके बाद हम जो 22 और 44 का अंतर आया था उसको पहले हम देखेंगे जो कि 22 हैं ।
इसके बाद हम देखेंगे की 44 और ? इस में कितनी संख्या का अंतर होगा । वो हम आगे देखेंगे ।
अब हमे देखना है कि 44 के बाद क्या आएगा ।
पहले हमे जो 2 और 8 का अंतर आया था उसको
पहले हम देखेंगे जो कि 6 हैं ।
उसके बाद हम जो 8 और 22 का अंतर आया था उसको पहले हम देखेंगे जो कि 14 हैं ।
अब हमे 44 और ? इस मे कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 44 और ? में कुल संख्या का अंतर क्या होगा ।
इसके बाद हम देखेंगे की 6 और 14 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 6 और 14 में कुल 8 संख्या का अंतर हैं ।
इसके बाद हम देखेंगे कि 14 और 22 मे कितनी संख्या का अंतर है तो देखिए 14 और 22 मे कुल 8 संख्या का अंतर है ।
इसके बाद हम देखेंगे कि 22 और ?इस मे कितनी संख्या का अंतर होगा तो देखिए 22 और ?इस मे भी 8 संख्या का अंतर होगा ।
अब देखिए अब हम जानते है कि जो 6 और 14 , 14 और 22 में एक जेसी संख्या हैं जो कि 8 हैं इसलिए हमे अब हम 22 मे 8 को जोड़ देगे
22+8=30 , और फिर हम 30 में 8 को जोड़ देगे 30+8=38 .
अब हमे देखना है कि जो इसमें संख्या हमारी 30 आई है उसको हम जो प्रश्न मे 44 दिया था उससे जोड़ देगे 44+30= 74 हमारा उत्तर आ जाएगा ।
इसके बाद हम अब देखिए जो हमरा उत्तर 74 और 112 मे कुल कितनी संख्या का अंतर है वो देखेंगे इन मे कुल 38 का अंतर है ।
अब हम 30 और 38 का अंतर देखेंगे जो की 8 हैं इसका मतलब हमारा उत्तर 74 सही हैं । 74 Option (C) मे लिखा हुआ है
Answer = (C) 74
Find Missing Number Reasoning in Hindi
Q.2 :- 9 , 21 , 33 , ? , 57 , 69
(A) 49
(B) 45
(C) 40
(D) 35
आज की इस पोस्ट में हम लुप्त संख्या देखेंगे ।
तो चलिए अब हम देखेंगे की हमें इसे कैसे हल करना हैं | तो चलिए अब हम शुरू करते हैं |
सबसे पहले हम इसे किस प्रकार हल करना हैं वो देखेंगे ।
9-21 = 12
33-21 = 12
(45)-33 = 12
57-(45) = 12
69-57 = 12
अब हम देखेंगे कि यह Question कैसे हल किया गया है
पहले हम देखेंगे की 9 और 21 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 9 और 21 में कुल 12 संख्या का अंतर हैं ।
फिर हम देखेंगे की 21 और 33 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 21 और 33 में भी कुल 12 संख्या का अंतर हैं ।
इसके बाद हम जो 33 और ? इसमें कितने का अंतर होगा चलिए देखते हैं पहले आप देखिए कि हमने अभी जितने भी करें हैं उन सब में सिर्फ 12 का अंतर है इसलिए हम इसमें भी 12 का अंतर लेगे तो देखिए इसमें कुल 12 का अंतर होगा 33 को हम 12 से जोड़ देगे 33+12 = 45 तो हमारा उत्तर यहीं आयगा ।
अब हम आगे का देखते हैं ।
इसके बाद हम देखेंगे की 45 और 57 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 45 और 57 में कुल 12 का अंतर है ।
फिर हम देखेंगे की 57 और 69 में कितनी संख्या का अंतर हैं तो देखिए 57 और 69 में भी कुल 12 संख्या का अंतर हैं ।
तो इसका मतलब हमने जितने भी किए हैं उन सब का अंतर 12 निकला है तो फिर हमारा जो उत्तर 45 हो जाएगा जो Option (B) में लिखा हुआ है ।
Answer = (B)45
0 टिप्पणियाँ