Find the Missing Digit in the following Addition & Multiplication

नमस्कार दोस्तों 

NTPC, Group D, SSC CGL, CHSL, Bank और सभी Comititiv Exam में Math Reasaning के question आते हैं तो उन्हें Solve करने के लिए आपको बहुत ही आसान trick बताएंगे जिससे आप Reasaning को आसानी से हल कर सकते हैं ।

आप Math Reasaning के question को ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।

यहां हम सबसे पहले यह देखेंगे कि इसमें कौन से method ka use किया है और कैसे use किया है चलो देखते हैं ।

हमें इस post में बहुत ही easy method  का use करना है वह क्या है  चलिए देखते है । इस method में हमें Addition और multiplication  का use करना है , तो चलिए अब हम इसको solve करेंगे । 

Find the Missing Digit

Find the Missing Digit in the following Addition & Multiplication

सबसे पहले हमें 1st column ऊपर से नीचे यानी 5 , 9 ,3 = 42 कैसे आया ? 

तो देखिए हमने सबसे पहले इसे 5 को 9 से  addition किया है और फिर जो इसका answer 14 आया उसको 3 से multiply किया है और फिर हमारा answer 42 आ जाएगा जोकि इसका answer पहले से ही लिखा हुआ है ।

 अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे ।

                 5 + 9 × 3

                   14 × 3

                    = 42

अब हम 2nd column ऊपर से नीचे यानी 4 , 2, 12= 72 कैसे आया ? 

तो देखिए हमने सबसे पहले इसे 4 को 2 से addition किया है और फिर जो इसका answer 6 आया उसको 12 से multiply   किया है और फिर हमारा answer 72 आ जाएगा जोकि इसका answer भी पहले से ही लिखा हुआ था ।

 अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे ।

                 4 + 2 × 12

                   6 × 12

                    = 72

अब हम 3rd column ऊपर से नीचे यानी 8 , 2 , 22 = ? क्या होगा । 

तो देखिए हमें यह solve करने के लिए दिया हुआ था , तो चलिए अब हम इसे solve करते हैं ।

सबसे पहल हमें  इसे 8 को 2 से addition करना है और जो इसका answer 10 आया उसको  22 से multiply  करना है हमारा answer आ जाएगा ।

 अब हम इसे maths की भाषा में लिखेंगे ।

                 8 + 2 × 22

                   10  × 22

                     = 220

तो देखिए हमारा इसका answer 

8, 2 ,22 =220 आ जाएगा ।

Answer = (A) 220

Also read this

Find Missing Number
Reasaning Solve One Trick

Leave a Comment