Coding Decoding Questions for ssc chsl easy solution in Hindi

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में Coding Decoding Questions for ssc chsl दिए गए हैं । इस तरह के Questions में हम आपको ऐसी Trick बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी Coding Decoding के Questions को हल कर सकते हैं। 

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपको बहुत ही आसानी से किसी भी Coding Decoding के Questions को हल करने ऐसी Trick आपको बहुत पसंद आएगी।

तो अब हम देखते हैं Coding Decoding के Questions को हल करने की आसान Trick

Coding Decoding के Questions आपको NTPC, Group D, SSC, CGL, CHSL, GD, Railway और सभी Comititiv Exam में मिल सकते हैं तो आप ध्यान से पढ़िए और इसे Solve करने की कोशिश कीजिए ।

Coding Decoding Questions for Ssc Chsl

Coding Decoding Questions for ssc chsl

Q.1:- यदि किसी सांकेतिक भाषा में ROMIO को URPLR लिखा जाता है , तो LOVE को उसी भाषा में क्या लिखा जायेगा ?  

(A) OJOKP 
(B) SPRLR 
(C) ORYH
(D) SLPGP

सबसे पहले हम देखेंगे कि ROMIO को URPLR कैसे लिखा गया है ?

ROMIO = URPLR

R = U
O = R
M = P
I = L
O = R

अब हम देखेंगे कि अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार

R के दो अक्षर बाद U आता है जैसे R S T U

इसलिए R = U हो गया है ।

इसी प्रकार

O के दो अक्षर बाद R आता है जैसे O P Q R

इसलिए O = R हो गया है ।

M के दो अक्षर बाद P आता है जैसे M N O P

इसलिए M = P हो गया है ।

I के दो अक्षर बाद L आता है जैसे I J K L

इसलिए I = L हो गया है ।

O के दो अक्षर बाद R आता है जैसे O P Q R

इसलिए O = R हो गया है ।

अब आपको समझ में आ गया होगा कि किसी भी सांकेतिक भाषा में ROMIO को URPLR कैसे लिखा गया है ।

अब हम उसी प्रकार देखेंगे कि LOVE को क्या लिखा जाएगा ?

LOVE = ?

अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार

L के दो अक्षर बाद O आता है जैसे L M N O

इसलिए L = O हो गया है ।

O के दो अक्षर बाद R आता है जैसे O P Q R

इसलिए O = R हो गया है ।

V के दो अक्षर बाद Y आता है जैसे V W X Y

इसलिए V = Y हो गया है ।

E के दो अक्षर बाद H आता है जैसे E F G H

इसलिए E = H हो गया है ।

LOVE को हम इस प्रकार भी लिख सकते हैं 

L = O
O = R
V = Y
E = H

अर्थात ORYH

इसलिए LOVE = ORYH हो जाएगा ।

अतः हम LOVE को ORYH लिखेंगे ।

ORYH Option (C) में लिखा हुआ है इसलिए इसका सही Answer हो जाएगा Option (C)

Answer :- (C) ORYH 

Coding Decoding Questions for Ssc Chsl

Q.2:- यदि किसी सांकेतिक भाषा में SWEET को VZHHW लिखा जाता है , तो HAPPY को उसी भाषा में क्या लिखा जायेगा ?  

(A) OJOKP 
(B) SNDLR 
(C) KDSSB
(D) SLPGP

सबसे पहले हम देखेंगे कि SWEET को VZHHW कैसे लिखा गया है ?

SWEET = VZHHW

S  = V
W = Z
E  = H
E  = H
T  = W

अब हम देखेंगे कि अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार

S के दो अक्षर बाद V आता है जैसे  S T U V

इसलिए S = V हो गया है ।

इसी प्रकार

W के दो अक्षर बाद Z आता है जैसे W X Y Z

इसलिए W = Z हो गया है ।

E के दो अक्षर बाद H आता है जैसे E F G H

इसलिए E = H हो गया है ।

E के दो अक्षर बाद H आता है जैसे E F G H

इसलिए E = H हो गया है ।

T के दो अक्षर बाद W आता है जैसे T U V W

इसलिए T = W हो गया है ।

अब आपको समझ में आ गया होगा कि किसी भी सांकेतिक भाषा में SWEET को VZHHW कैसे लिखा गया है ।

अब हम उसी प्रकार देखेंगे कि HAPPY को क्या लिखा जाएगा ?

HAPPY = ?

अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार

H के दो अक्षर बाद K आता है जैसे H I J K

इसलिए H = K हो गया है ।

A के दो अक्षर बाद D आता है जैसे A B C D

इसलिए A = D हो गया है ।

P के दो अक्षर बाद S आता है जैसे P Q R S

इसलिए P = S हो गया है ।

P के दो अक्षर बाद S आता है जैसे P Q R S

इसलिए P = S हो गया है ।

Y के दो अक्षर बाद B आता है जैसे Y Z A B

इसलिए Y = B हो गया है ।

HAPPY को हम इस प्रकार भी लिख सकते हैं 

H = K
A = D
P = S
P = S
Y = B

अर्थात KDSSB

इसलिए HAPPY = KDSSB हो जाएगा ।

अतः हम HAPPY को KDSSB लिखेंगे ।

KDSSB Option (C) में लिखा हुआ है इसलिए इसका सही Answer हो जाएगा Option (C)

Answer :- (C) KDSSB 

यह भी पढ़ें :-

➡️ Missing Number Reasoning
➡️ Solved Missing Number Question

Leave a Comment

Join Telegram Channel